त्योहारों के आते ही चारो तरफ खुशियों की लहर दौड़ने लगती है. प्रकृति से लेकर मानव जन सब ख़ुशी से झूम उठते है और हो भी क्यों न? बारिश के बाद खिलती धूप और चारों तरफ की हरियाली इसे और भी खूबसूरत बनाती है, ऐसे में लोग उत्सव में अपने घरों की सजावट में थोड़ी फेर बदल कर एक नया लुक और नयी ताजगी भर सकते है. इस बारें में माय पूजा बॉक्स की को फाउंडर और इंटीरियर एक्सपर्ट कावेरी सचदेवा कहती है कि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से कोई भी त्यौहार बाहर जाकर मनाया नहीं जा सकता है, ऐसे में घरों को नया लुक देकर नयी उमंग और ताजगी परिवार में लाई जा सकती है. कुछ खास टिप्स निम्न है, जिससे आप घरों को आकर्षक बना सकती है,
1. पुराने सामानों को करें रिसायकल
त्योहारों के मौसम में घर की साफ-सफाई और रंग-रोगन करना आम बात है, इस बार तो कोरोना की वजह से वह भी संभव नहीं, इसलिए जो भी करें खुद को ही करना पड़ेगा. इसके लिए साफ-सफाई के दौरान जो भी वस्तु आपकी सजावट के लिए प्रयोग हो सकता है, उसे एक तरफ रखे. जब घर की सजावट कर रही है, तो उन सामानों को उचित स्थान पर रखते हुए सजाये, अगर किसी सामान को साफ करने या रंगने की जरुरत हो, तो उसे नया रंग देकर नया लुक दें. पुराने सिल्क या ब्रोकेट के कपड़ों को सजावट में प्रयोग कर सकती है, इसमें बनारसी सिल्क साड़ी, बांधनी दुपट्टा या सिल्क के स्टोल निकाले, जिससे आप कुशन कवर या पर्दों पर लपेट कर एक खुबसूरत सी गांठ बाँध सकती है. जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ एथनिक लुक भी देगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद क्या होगा दफ्तरों का
2. घर की इंटीरियर में करे कुछ बदलाव
हर साल त्योहारों में घरों में फूल सजते है, लाइट्स चमकती है, दोस्तों और मेहमानों का मिठाईयों और चॉकलेट्स के साथ तांता लगा रहता है, जो इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से अधिक नहीं हो सकेगा, लेकिन परिवार को ख़ुशी देने के लिए घर को रिडेकोरेट किया जा सकता है. हर साल त्योहारों पर सब की चाहत होती है कि अपने घर को कुछ अलग लुक दिया जाय, इसके लिए घर के फ़र्निचरों की व्यवस्था पहले से कुछ अलग करें, जिससे इंटीरियर में बदलाव दिखेगा.
3. घर के कोनों को सजाएं
घर के कोनों में नई क्रिएटिविटी किया जा सकता है. घर को रिडेकोरेट करते वक्त हम अक्सर कोनों को अनदेखा कर देते है, लेकिन इस फेस्टिव सीजन आप अपने घर के कोनों में कुछ मनपसंद रंगों को भर सकते है. इसके अलावा डेकोरेटिव फूलदान में लंबे तने वाले विदेशी फूल रख सकते हैं. इस तरह ये घर में नए रंग और ताजगी लाती है. अलग साइज के दो से तीन फ्लावर वास रखकर ट्रेडिशनल टच भी दिया जा सकता है. हैंगिंग प्लान्ट्स और हैंगिंग लाइट्स के साथ फ्लोर की डिजाइन के साथ रूपरेखा में बदलाव किया जा सकता है.
4. पूजा घर का लुक बदलें
डेकोरेशन के दौरान सबसे ज्यादा फोकस पूजा घर के लिए होता है. पूजा घर में बैठने के लिए कलरफुल कार्पेट काफी कम्फर्ट दे सकता है. पूजा घर को और खूबसूरत बनाने के लिए देवी की प्रतीकात्मक मूर्तियां रखी जा सकतीं है. रॉयल लुक के लिए शुष्क अतर, विंटेज कैंडल स्टैंड भी इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है.
5. दीवारों को करें तैयार
त्योहारी मौसम का असर दीवारों पर सबसे अधिक नजर आता है. इस मौके पर साधारण दिवारों पर जीवंतता और विचित्रता जोड़ी जा सकती है. दीवारों को ऐसे एक्जोटिक रंगों से पेंट करें, जो आपके व्यक्तित्व को प्रतिबिंबित करती हो. जरुरी नहीं कि आप अपने पूरे घर को पेंट करें, बल्कि एक सिंगल वॉल को अलग फीचर वॉल बना सकते है. इसके अलावा डेकोरेटिव वॉल एक्सेंट, बड़ी दीवार घड़ी, पेंटिंग्स जैसे स्टाइल स्टेटमेंट्स को चुन सकते है. अगर आप खुद पेंटिंग करते है, तो अपने पैलैट के अलग-अलग रंगों से मिक्स एन मैच के द्वारा दीवारों को सजा सकते है, लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप एक दीवार पेंट कर रहे है तो दूसरी दीवार पर उससे डॉर्क रंग का चयन करें, जो पूरे डेकोर को कॉन्ट्रास्ट कर दे. एंटिक वॉल एक्सेंट, फेयरी लाइट्स के अलावा मैट टैक्शचर और एंटिक पैटर्न्स भी डिजाइन के साथ स्टैण्ड ऑउट किया जा सकता है.
6. सजाये घर के मुख्य द्वार
लोग अपने घर के मुख्य द्वार को खूबसूरत बनाने के लिए काफी पैसे खर्च करते है, जबकि आप कम खर्च में भी इसे भव्य बना सकते है. फूलों या कैंडल के साथ विंटेज स्टाइल ब्रास-कॉपर के बर्तन अलग शोभा बढ़ाते है. त्योहार में हैंगिंग लैम्प के अलावा मॉडर्न झूमर से घर की एंट्रेंस को और रौशन कर सकते है. द्वार के आगे रंगोली बनायीं जा सकती है. इसके अलावा सजावट में ताजे फूलों का प्रयोग अधिक से अधिक करें.
ये भी पढ़ें- कैसे किया जाए कर्ज के बाद वित्तिय प्रबंधन
7. लाइटिंग की हो समुचित व्यवस्था
त्योहार में लाइटिंग की बात होना आवश्यक है. घर का इंटिरियर हो या घर के बाहर का गार्डन हैंगिंग लाइट्स से घर चमकता-दमकता है। हिमालयन सॉल्ट लैम्प से जहां एक तरफ अपने घर की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है तो दूसरी तरफ इससे घर में काफी पॉजिटिव एनर्जी का भी एहसास होता है.