सवाल-
मैं 35 वर्षीय महिला हूं. मुझे योनि से कभी पतला, कभी सफेद व चिपचिपा और दुर्गंधयुक्त स्राव आने की परेशानी है. पति से डाक्टर के यहां चलने के लिए कहती हूं तो वे बात को गंभीरता से नहीं लेते यानी टाल जाते हैं. क्या यह समस्या सभी स्त्रियों को होती है? क्या मुझे इसे नजरअंदाज कर देना चाहिए या इस का इलाज करवाना जरूरी है?
जवाब-
अगर योनि से दुर्गंधयुक्त स्राव आए तो यह इस बात का लक्षण है कि बच्चेदानी या योनि में या तो किसी तरह का इन्फैक्शन पैठ किए हुए है या फिर कोई दूसरी गंभीर समस्या जन्म ले चुकी है. दोनों ही स्थितियों में इसे नजरअंदाज करना सरासर नासमझी है. इस से रोग भीतर ही भीतर बढ़ कर अधिक गंभीर रूप ले सकता है. यह आप को तो हानि पहुंचाएगा ही, आप के पति के लिए भी हानिकर सिद्ध हो सकता है. पतिपत्नी में किसी भी एक को सैक्सुअली ट्रांसमिटिड इन्फैक्शन होने से दूसरे को यह इन्फैक्शन होने का पूरापूरा खतरा रहता है. अपने पति को यह बात समझाएं और आप दोनों ही डाक्टर से मिल कर अपना ठीक से इलाज करवाएं. यदि आप की पूरी कोशिश करने के बावजूद आप के पति इलाज के लिए समय न निकालें तो आप स्वयं किसी बड़े अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञा से मिल कर अपनी जांच और इलाज करवाएं. मगर इलाज योग्य डाक्टर से ही करवाएं. दीवारों, अखबारों और पत्रिकाओं में विज्ञापन छाप कामधंधा चलाने वाले यानी झोलाछाप तथाकथित सैक्सोलौजिस्ट, नीमहकीम या वैद्य वगैरह के चक्कर में गलती से भी न फंसें. स्पैशलिस्ट डाक्टर आप की आंतरिक शारीरिक जांच करने के साथसाथ योनि से आने वाले स्राव के नमूने की जांच कराने के बाद ही आप के पति और आप को उचित दवा लिखेगा. नियम से दवा लेने पर आप दोनों पतिपत्नी इस परेशानी से उबर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मोटा होने के लिए क्या करुं?
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे… गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem