इस त्योहार घर को दें रंगों से नया लुक

दीपावली का त्योहार आने वाला है- घरों में इस की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इस त्योहार की तैयारियों में घर की साफसफाई और रंगरोगन सब से जरूरी माना जाता है. तो क्यों न हम इस दीपावली अपने घर को रंगों के सही तालमेल से नया लुक दें और अपने घर को बनाएं और भी खूबसूरत.

घर हो या कोई कमरा रंगों के सही तालमेल से उसे खूबसूरत बनाया जा सकता है. बस इस के लिए आवश्यकता है रंगों का सही चुनाव करने की. इस जानकारी के माध्यम से आप रंगों का सही तालमेल कर अपने घर को सुंदर और खूबसूरत बना सकती हैं.

सफेद या हलके रंग का चुनाव

अधिकतर लोग घर की दीवारों पर सफेद या हलके रंग का चयन करते हैं क्योंकि यह न सिर्फ क्लासी लुक देता है बल्कि हमेशा चलन में रहने वाला रंग भी है, साथ ही सफेद या हलके रंग की दीवारें उस पूरे कमरे को बड़ा और बेहतर दिखाती हैं और बेहतर रोशनी देती हैं जिस से देखने वाले का पूरा ध्यान कमरे या घर में मौजूद फर्नीचर अथवा सजावटी सामान पर केंद्रित करने में सहायक होता है.

यों चुनें रंगों को

कंट्रास्ट रंगों का चुनाव कर के भी आप अपने घर को कलरफुल बना सकते हैं. इस के लिए आप रंगों का कौंबिनेशन बनाए जैसे लाल के साथ पीला, हरे के साथ नारंगी या पीला आदि. कलर व्हील में 2 एकदम अलग छोरों पर मौजूद रंग, जैसे नीले के साथ नारंगी, लाल के साथ हरा या फिर पीले के साथ बैगनी रंग का चुनाव किया जा सकता है पर इस चुनाव में आप को एक बात का ध्यान रखना होगा कि यदि दीवारें पीले रंग में रंगी हों तो सजावट के लिए परदों का रंग, बैडशीट, कुशन या सोफे के कवर की कोई एक चीज बैगनी रखें.

यदि आप ने दीवार के लिए लाल रंग

चुना हो तो बैडशीट या कुशन हरे रंगे के चुने जा सकते हैं. इसी तरह नीले और नारंगी रंग का कंट्रास्ट कौंबिनेशन भी किया जा सकता है. इन रंगों के तालमेल से घर को सजाने पर घर जीवंत हो उठेगा.

एक ही कलर प्लेट के कई शेड्स का चुनाव

एक ही कमरे के अंदर एक ही रंग के अलगअलग शेड्स का चुनाव भी आप के घर को अलग और सुंदर लुक दे सकता है जैसे एक ही कमरे की जिस दीवार को उभारना हो उसे गहरे नीले और जिसे ज्यादा न उभारना हो उसे हलके नीले रंग से कलर करवाया जा सकता है. आजकल यह काफी चलन में है और एक दीवार पर उसी रंग से कंट्रास्ट वाल पेपर लगाने का भी ट्रैंड है. बीच में ब्रीदिंग स्पेस के लिए एकदम हलका नीला या सफेद रंग को जगह दी जा सकती है. इसी तरह अन्य रंगों के प्लेट के साथ भी किया जा सकता है.

कमरे के अनुसार हो रंग का चयन

रंगों के उचित उपयोग से घर को ऊर्जा से भरा हुआ, खुशहाल और आकर्षक बनाया जा सकता है इसलिए ध्यान रहे जिन कमरों में दिन का अधिकांश समय बिताया जाता है उन में हलके और शांतिपूर्ण रंगों का उपयोग किया जा सकता है साथ ही जिन कमरों का इस्तेमाल सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही किया जाता है उन में चमकीले रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि किसी कमरे में बहुत अधिक धूप आती है, तो लाइट को कम करने के लिए गहरे रंग का उपयोग किया जा सकता है. दूसरी ओर जिस कमरे में धूप नहीं आती है उसे पीले जैसे जीवंत रंग से चमकाना चाहिए या फिर सफेद रंग भी कर सकते हैं इसलिए अलगअलग कमरों में अलगअलग रंगों का प्रयोग करना चाहिए. जैसे घर में यदि कोई कमरा- मैडिटेशन आदि के लिए हो तो वहां सफेद या किसी हलके रंग का चुनाव उपयुक्त होगा क्योंकि यह रंग शांति देता है, साथ ही किचन, बाथरूम आदि में भी सफेद रंग, पीच किसी भी हलके रंग का चुनाव कर सकते हैं ताकि पर्याप्त रोशनी आ सके.

रोशनी पर भी दें ध्यान

घर की सजावट के लिए रंगों का चुनाव करते समय इस बात को भी ध्यान में रखें कि उस जगह रोशनी कैसी है कम या ज्यादा, उस का रंग क्या है ताकि रंग सही तरीके से उठ कर दिखे. इस के लिए रोशनी का सही विभाजन होना आवश्यक है ताकि लाइट सही ऐंगल से और सही मात्रा में दीवारों पर पड़े और रंग उठ कर दिख सकें क्योंकि रंगों पर रोशनी का भी अलगअलग तरह से प्रभाव पड़ता है.

एक ही रंग सुबह, दोपहर और शाम की रोशनी में अलगअलग नजर आता है और जब उस पर किसी खास ऐंगल से लाइट पड़ती है तो उस रंग का प्रभाव बिलकुल अलग नजर आ सकता है. अत: रंगों का चुनाव करते समय इस बात पर भी ध्यान दें कि रंग का वही शेड चुनें, जो आप को हर रोशनी में अच्छा लगे.

बहुत सारे रंगों का न हो इस्तेमाल

एक ही कमरे में यदि हर चीज चमकीली हो तो आंखें चौंधिया जाती हैं. इसी तरह यदि एक ही कमरे में आप ढेर सारे रंगों को जगह देते हैं तो कमरा सुंदर लगने की जगह अजीब भी नजर आ सकता है. अत: यदि आप घर को अलगअलग रंगों से सजाना चाहते हैं तो अलगअलग कमरों में इस का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन एक ही कमरे में बहुत सारे रंगों के इस्तेमाल से बचना चाहिए ताकि इस की सुंदरता या खूबसूरती बनी रहे.

सजावट से दें घर को नई ऊर्जा

यदि आप घर के किसी कमरे को नई ऊर्जा से भरना चाहते हैं तो आप उस की ऐक्सैसरीज या सजावट में रंगों को शामिल कर सकते हैं जैसे कुशंस, परदे या रग्स इस के अलावा ताजा फूल, किताबें और लैंप्स भी आप के कमरे को तुरंत सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे. यदि आप रंगों के साथ कोई नया प्रयोग करना चाहते हैं तो डाइनिंगरूम से इस की शुरुआत करना सब से अच्छा रहेगा ताकि खाना खाते समय शांति का अनुभव हो.

खाने की टेबल के ऊपर एक लैंप लगाए ताकि टेबल की खूबसूरती और बढ़ा जाए. टेबल के चारों और एक सी लाइट रहे, लेकिन टेबल के ऊपर लाइट लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि लाइट सीधी आंखों पर न आए और बहुत ज्यादा ब्राइट न हो ताकि आप को खाना खाने में किसी तरह की परेशानी न हो.

रंग आप के मनोविज्ञान पर भी असर डालते हैं और उन के सही इस्तेमाल से मन शांत रहता है. फिर जब बात मन के शांत रहने की हो तो बेशक घर के ज्यादा शांति कहीं नहीं मिलती इसलिए घर के इंटीरियर के लिए रंगों का सही चुनाव बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि हम यहां ज्यादा समय तक रहते हैं तब हमारे ऊपर इन रंगों का सही, सकारात्मक और खुशनुमा प्रभाव पड़ता है और हम खुश रहते हैं.

त्यौहारों में घर का मेकओवर करें कुछ ऐसे

त्यौहारों में घर की पंटिंग और साफ-सफाई करना तो आम है, पर घर की हर बार नए-नए अंदाज़ में मेकओवर कम बजट में करना एक चुनौती है, क्योंकि इस समय घर को  एक पारंपरिक लुक देने की कोशिश की जाती है. इस बारें में इलिसियम एबोड्स एलएलपी इंटीरियर एक्सपर्ट हेमिल पारिख बताते है कि जब भी घर की साफ-सफाई करते है, तो उसमें से निकाले गए दिए, कैंडल, वाल पेपर आदि जिसकी सजावट आप कर सकते है, उसे एक जगह पर रख दे और जरुरत के अनुसार उसकी सजावट करें. हमेशा नैचुरल तरीके से सजाया गया घर सबकी आकर्षण का केंद्र और फ्रेश लुक देता है. घर को आकर्षक और सुंदर तरीके से सजाने के कुछ टिप्स निम्न है…

1. पुराने चीजों को हटाकर एक साफ-सुथरा दें लुक 

पौजिटिव माहौल के लिए सभी पुराने चीजों को हटाकर एक साफ-सुथरा लुक दें, फूलों की सजावट से घर का परिवेश बहुत ही ताजगीपूर्ण हो जाता है और इससे उसमें रहने वालों का मूड भी फ्रेश हो जाता है, इसमें ताज़े फूलों के प्रयोग करने पर रोज-रोज उसे बदलने की जरुरत होती है,जबकि आर्टिफीसियल फूलों की सहायता से भी घर को सजा सकते है, इसमें गेंदा, गुलाब, बेला, आर्किड, आदि फूलों की माला और स्टिक अधिक खुबसूरत लगता है.

ये भी पढ़ें- 7 नैचुरल फ्रैगरैंस जो घर का कोना-कोना महकाएं

2. कलरफुल चीजों से सजाएं घर

त्यौहारों में रंग-बिरंगे बल्ब देखने में सुंदर लगते है, जो सही तरीके से हर कमरे में लगाई  जानी चाहिए, यह आपकी खुशहाली को भी बताता है, ऐसे छोटे-छोटे बल्ब से बालकनी और खिडकियों को अलग-अलग आकार के साथ सजाया जा सकता है, इसके अलावा ट्रेडिशनल लैम्प, मिट्टी और पीतल के दिए , एलइडी लाइट,स्ट्रिप्स आदि भी लगाया जा सकता है,

3. सिल्क या ब्रोकेड के कपड़े से दें अलग लुक

फेस्टिवल में सिल्क या ब्रोकेड के कपड़े एक अलग लुक देते है, इसमें पुरानी सिल्क और ब्रोकेड की साड़ियों या दुपट्टों का प्रयोग अच्छी तरह से किया जा सकता है, इसमें लाल, गुलाबी, ऑरेंज, बैगनी आदि चटकीले रंगों को लेकर पर्दें, सोफे और टेबल को क्रिएटिव तरीके से बांधे या बिछा दें, ये अपनी अलग सुन्दरता को फैलाते है.

4. खाली दीवारों को सजाएं

खाली दीवारों को त्यौहार में सजाना अच्छा रहता है, इसके लिए पहले अलग-अलग रंगों को लेकर उन्हें एक वाल गहरा तो दूसरा हल्का शेड, के अनुसार रंग लगा लें, इसमें वाल पेपर भी अच्छा काम करता है,जो सस्ती होने के साथ-साथ आकर्षक लुक भी देता है,

5. गलीचा का औप्शन करें ट्राय

गलीचे को कमरे में सजाना त्यौहारों में अच्छा औप्शन है, एक सुंदर कार्पेट कमरे की सुन्दरता को फर्निचर के साथ आकर्षक बनाती है, फर्निचर के हिसाब से ही कार्पेट का रंग गहरा और हल्का होने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- इन घरेलू तरीकों से करें सफेद कपड़ों की देखभाल 

6. फूलों से सजाएं घर

त्यौहारों में रंगोली बनाना आम है, इसके लिए चटकीले रंगों को लेकर खूबसूरत रंगोली बनाकर क्रिएटिव तरीके से दिए या फूलों से सजाया जा सकता है.

7. फूलों या लाइट से रखें सजाकर

अगर घर में पीतल की सजावट की वस्तुएं है, तो उन्हें साफ कर रौशनी युक्त स्थान पर फूलों या लाइट से सजाकर रखे, इससे घर का लुक ट्रेडिशनल हो जायेगा.

8. इसका भी रखें ध्यान

आज के व्यस्त जीवन में समय का अभाव है, ऐसे में कुछ सजावट ऐसी है, जिसे आप तुरंत कर घर को सुंदर बना सकती है, जो इस प्रकार है…

  • क्विक मेकओवर में पर्दे को बदलकर क्लासी लुक दें,
  • छोटे-छोटे प्लांट्स के बबली पौट रखकर उसे रंग-बिरंगी लाइट से सजायें,
  • गोल्डन कलर के डेकोरेटिव पीस को लेकर आकर्षक रूप में सजायें,
  • बाथरूम में नैपकिन, टोवेल्सऔर डोर मैट्स एक ही रंग के रखें,
  • पौट प्यूरी से घर को सुगन्धित बनाएं,
  • सुंदर डेकोरेटिव फ्रेम वाले मिरर से जरुरत के अनुसार सजायें,
  • ब्रास और सिल्वर के एक्सेसरीज को फ्रेश फूलों, लैंप और दिए से सजाने पर ट्रेडिशनल लुक आ जाता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कम बजट में ऐसे सजाएं अपना घर

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें