7 लेटेस्ट फ्लोरिंग ट्रैंड्स

फर्श आप के घर के सौंदर्य को तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है. आज तमाम मार्केट्स अनेक प्रकार की सुंदर टाइल्स से भरी पड़ी हैं. लेकिन जिस जगह आप हैं वहां का मौसम, तापमान और नमी को ध्यान में रख कर फर्श का चुनाव करने में ही समझदारी है. इस के अलावा फ्लोरिंग टाइल्स, किचन टाइल्स,

वाल टाइल्स का चुनाव भी सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए.

जब आप अपने घर के पुनर्निर्माण के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं तो निश्चित ही हर कमरे में एक जैसी टाइल्स देखना आप को अच्छा नहीं लगेगा. आप हर कमरे में कुछ अलग, कुछ नया देखना पसंद करेंगे ताकि हर कमरे के साथ कुछ अलग फीलिंग आए.

अकसर गृहिणियां अपने घर के लिए सर्वोत्तम टाइल्स खरीदने के लिए इंटरनैट सर्च करती हैं. कई बार इंटरनैट पर भ्रमित होने के बाद वे कुछ. दुकानों का दौरा करने निकल पड़ती हैं और वहां दुकानदार आप को कन्फ्यूज कर देता है. फिर परेशान हो कर आप ऐसी टाइल्स पसंद कर आती हैं जो कुछ ही दिनों में आप को बोर लगने लगती हैं. ऐसे में कुछ सुझव हैं जिन्हें अगर आप घर की फ्लोरिंग डिसाइड करने से पहले ध्यान में रखें तो आप के घर की फ्लोरिंग देख कर आप की पड़ोसिनों और सहेलियां चौंक उठेंगी.

टाइल्स खरीदने से पहले

सब से पहले आप उस कमरे के बारे में सोचें, जिस का फर्श बनना है. उस कमरे में जो फर्नीचर है और जो अलमारियां हैं, उन पर क्या रंग है? दीवारों का रंग क्या है? उस कमरे में आप किस रंग के परदे लगाने वाली हैं? इन सब सवालों के जवाब तलाशने के बाद ही टाइल्स की दुकान पर जाएं. वहां आप दुकानदार से सारी बातें शेयर करें. इस से उसे भी कमरे की अन्य चीजों से मेल खाती टाइल्स या फ्लोरिंग दिखाने में मदद मिलेगी और आप को भी ज्यादा कन्फ्यूजन नहीं होगी.

एक बार जब आप का कमरा टाइल्स लगाने के लिए तैयार हो, तो आप गणना कर लीजिए कि आप को कितनी टाइल की आवश्यकता होगी. एक बार में टाइल्स खरीदने और आप को जितनी भी जरूरत है उस से अधिक लेना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि लगाने के दौरान अगर कुछ टाइल्स खराब हो या टूट जाएं तो दोबारा वैसी ही टाइल्स आप को मिले या न मिले, कहना मुश्किल है. इसलिए कुछ ज्यादा ले लेना ठीक होता है.

टाइल्स या फ्लोरिंग के लिए बेहतर होगा कि आप डिजाइनर या ठेकेदार को साथ ले जाएं. टाइल्स के साइज बगैरा को देख कर वह आप को बता सकेगा कि कौन सी टाइल्स अधिकांश कमरों के रंगों से मेल खाएंगी और आप को एक विशेष कमरे जैसे बैडरूम या ड्राइंगरूम के लिए कितनी टाइल्स की आवश्यकता है.

यदि आप की फर्श टाइल्स अच्छी स्थिति में हैं तो आप अपने कमरे के लुक को बदलने के लिए उस पर पीवीसी पौलीविनाइल क्लोराइड या विनाइल फ्लोरिंग करवा सकते हैं. यह काम कम बजट में हो जाएगा.

कुछ बातें जो ध्यान देने की हैं वे यह कि छोटे आकार के कमरे के लिए कभी बड़े आकार की टाइल्स नहीं लेनी चाहिए. ये सुंदर नहीं दिखती हैं. एक छोटे कमरे पर खर्च को कम करने के लिए आप को छोटी साइज की टाइल्स लेनी चाहिए.

टाइल्स खरीदने के लिए कभी शाम या रात को दुकान पर न जाएं. हमेशा दिन के उजाले में जाएं और विभिन्न कमरों की आवश्यकता के अनुरूप सूर्य के प्रकाश में टाइल्स के रंग और डिजाइन का चयन करें.

विट्रिफाइड टाइल्स

यह मार्बल और ग्रेनाइट के लिए एक बढि़या विकल्प है. सिलिका और मिट्टी की बनी विट्रिफाइड टाइल्स टिकाऊपन के मामले में सर्वश्रेष्ठ होती हैं. बरामदे, आंगन या बाहरी फर्श के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. खरोंचों और दाग प्रतिरोधी होने के कारण, विट्रिफाइड टाइल्स रसोई जैसे फुट ट्रैफिक वाले स्थानों के लिए भी अच्छी हैं. चमकदार फिनिश या मैट फिनिश के साथ ये कई डिजाइनों और पैटर्न्स में उपलब्ध हैं.

संगमरमर का फर्श

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि संगमरमर भारत में घरों में उपयोग किया जाने वाला सब से प्रिय और शाही लुक प्रदान करने वाला मैटीरियल है. उच्च गुणवत्ता वाला भारतीय संगमरमर सस्ता भी है और लंबे समय तक टिकाऊ भी है. यह सभी प्रकार के रंगों और डिजाइनों में भी उपलब्ध है. इस की बढि़या चमक और नाजुक लुक आप के घर को ग्लैमरस बना देता है. इस के कारण कुछ शाहीपन का सा अंदाज झलकता है.

विनाइल

विनाइल फर्श का विचार उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो अपने घर के फर्श को वुडन फ्लोरिंग का लुक देना चाहते हैं. विनाइल कई अलगअलग लुक, रंगों, चमक और डिजाइन में आता है. आप बाजार में सोम्ब्रे वुडन लुक या चमकदार मार्बल जैसी सतह वाला विनाइल फर्श पा सकते हैं. लकड़ी या संगमरमर के फर्श के विपरीत विनाइल फर्श कम बजट में आ जाता है और ज्यादा समय तक टिकता है. इसलिए आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आप का निवेश बेकार नहीं जाएगा.

ग्राफिक चीनीमिट्टी की बरतन टाइल्स

यदि आप बोल्ड और ब्राइट पसंद करते हैं, तो ग्राफिक टाइलें सिर्फ आप के लिए बनाई गई हैं. यह उदार, चमकदार टाइल्स ध्यान आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है. ये कमरे का स्टेटमैंट पीस बनाती हैं. ये टाइलें आप के कमरे को एक पल में रोशन कर देती हैं. पानी और अन्य कठोर दागों को झेलने की क्षमता के कारण ये ज्यादातर रसोई, बाथरूम अथवा दीवारों में उपयोग की जाती हैं.

लकड़ी का फर्श

लकड़ी का फर्श कमरे में गरमी और खुलेपन का अहसास दिलाता है. यह कमरे को और अधिक स्वागत योग्य बनाने के लिए आधार भी देता है. यदि लकड़ी के फर्श की सही देखभाल हो तो यह बेहद टिकाऊ होता है, और हर तरह की सजावट के साथ आता है.

लैमिनेट

लैमिनेट लकड़ी के फर्श के विचार के लिए एक अच्छा वैकल्पिक विकल्प है. कम लागत में इस का बिना लकड़ी के फर्श का सा आनंद ले सकते हैं. यह सिंथैटिक मिश्रण, लैमिनेट्स सामग्री की भारी दबाव वाली परतों से बना होता है और इस के ऊपर सुरक्षा के लिए एक उच्च प्रतिरोधी सैल्यूलोजरल कोट कवर होता है.

ये भी पढ़ें- संडे को कर लें ये 6 काम, हफ्ते भर रहेगा आराम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें