इन स्पेशल कोट्स के जरिए अपने दोस्तों को कहें Happy Friendship Day

Happy Friendship Day 2024 Wishes: हर साल अगस्त के पहले संडे को फ्रैंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल 4 अगस्त को मनाया जाएगा. यह दिन हर किसी के लिए खास होता है. वैसे तो दोस्त हर दिन के लिए होते हैं, लेकिन दोस्ती को सैलिब्रैट करने का एक दिन जरूर होता है, वो है फ्रैंडशिप डे. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है दोस्ती के महत्व को समझना. यह रिश्ता निस्वार्थ होता है, इसमें बिना किसी फायदे के दोस्त एकदूसरे के लिए खड़े रहते हैं. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप भी अपने फ्रैंड्स को ये स्पेशल मैसेजेज भेज सकते हैं.

1. आसमान में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चुमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का
तु सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Happy Friendship Day ai generated

2. एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती
एक अहसास जो कभी दुःख नहीं देता
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

3. दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं

Happy Friendship Day cute poster

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

4. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती वही सच्ची होती है जो
जरूरत के वक्त काम आती है

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

5. दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

6. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

7. दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को
बेवजह न समझना!

Beautiful card for friendship day with holding promise hand design

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

8. अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं
जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते है

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

9. यह हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी
को बेवजह न समझना!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

10. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है!

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें