मेरे बाल बहुत ही ज्यादा रफ है चमक लाने का कोई तरीका बताएं?

सवाल

मेरे बाल काफी रफ हैं. मुझे उन में चमक लानी है. चमक लाने का कोई तरीका बताएं?

जवाब

अगर बाल रफ हों तो उन्हें पोषण की जरूरत है. खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं जिस से बालों को न्यूट्रिशन मिलेगा और उन की रफनैस कम होगी. रफ बालों के लिए खास शैंपू मिलते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से आप के बालों की रफनैस कम हो जाती है. उस के बाद उन में कंडीशनर लगाना बहुत जरूरी है. बालों को धोने के बाद उन की लेंथ में कंडीशनर लगा कर 3 से 5 मिनट तक रहने दें और उसी वक्त उन्हें कंघी जरूर करें ताकि कंडीशनर पूरे बालों में सही से फैल जाए. उस के बाद कंडीशनर को धो लें. आप के बालों की शाइन काफी हद तक बढ़ जाएगी. फिर भी अगर आप को लगता है कि आप के बालों की रफनैस नहीं जा रही तो उस में ‘लिव इन’ कंडीशनर लगा लीजिए जिस से बालों में शाइन आ जाती है. बालों को सैट करने के बाद मौइस्चराइजिंग स्प्रे या शाइनिंग स्प्रे लगा लें तो बालों में शाइन आ जाती है.

ये भी पढ़ें…

मैं 47 साल की हूं और मेरा मासिकचक्र बंद हो चुका है. मेरे चेहरे और ठुड्डी पर बहुत बाल निकल रहे हैं. इन्हें रोकने व परमानैंटली हटाने का तरीका बताएं?

जवाब

मासिकचक्र बंद होने पर शरीर पर बाल उगना शरीर में हारमोंस के स्तर में बदलाव के कारण होता है. सब से पहले तो आप किसी अच्छी स्त्रीरोग विशेषज्ञ से सलाह लें और यथोचित खून में हारमोनल जांच भी करवा लें. उसे बैलेंस करने के लिए जरूरी दवा लें. यह प्रोसीजर लंबा है मगर दवा लेने से काफी हद तक बैलेंस किया जा सकता है. इस के साथसाथ यदि आप के बालों का रंग काला है और उस से स्थाई रूप से मुक्ति प्राप्त करना चाहती हैं तो लेजर या पल्स लाइट तकनीक का इस्तेमाल करवा लें. इस से अनचाहे बालों से बहुत जल्दी परमानैंट छुटकारा मिल जाता है. यह तकनीक सुरक्षित, पेनलैस और क्विक है.

2 से 3 सिटिंग्स लेने के बाद बालों की ग्रोथ काफी कम हो जाती है. वैक्सिंग, थ्रैडिंग आदि के झंझट से छुटकारा मिल जाता है. 4 से 6 हफ्ते के अंतराल में इस की सिटिंग लेनी होती है. यदि आप के कुछ बाल सफेद हो गए हैं तो उन के लिए आप थर्मालिसिस करवा सकती हैं क्योंकि सफेद बालों पर लेजर या पल्स लाइट काम नहीं करती.

समस्याओं के समाधान ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर, डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा 

 पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.      

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें