फिल्म ‘‘गदर 2’’ के बाद भी सनी देओल को क्यों नहीं मिल रही फिल्में

90 के दशक के सफल कलाकार,दो राष्ट्रीय और एक फिल्मफेअर अवार्ड जीत चुके अभिनेता, निर्माता,निर्देशक सनी देओल अपने एटीट्यूड व पुत्र मोह में निरंतर अपने कैरियर को बरबाद करने के साथ ही कंगाली की ओर भी बढ़ रहे हैं.

नब्बे के दशक में सनी देओल की तूती बोलती थी.‘घायल’, ‘दामिनी’,‘डर’,‘घातक’,‘अजय’,‘जिद्दी ’,‘बार्डर’,‘अर्जुन पंडित’, ‘दिल्लगी’, ‘गदरःएक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय से उन्होने दर्शकों का दिल जीत लिया था.लेकिन उसके बाद सनी देओल का एटीट्यूड और लोगों के प्रति व्यवहार इस कदर बदला कि उनके कैरियर का पतन शुरू हो गया.

2001 में अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ‘‘गदर एक प्रेम कथा’’ के बाद सनी देओल की किसी भी फिल्म ने सफलता दर्ज नही की. 2023 में जब अनिल शर्मा ‘गदर एक प्रेम कथा’ की सिक्वअल ‘‘गदर 2’’ लेकर आए तो इस फिल्म की सफलता ने एक बार फिर सनी देओल को सफलता का स्वाद चखा दिया. हर किसी को उम्मीद थी कि इस फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल का कैरियर पुनः सरपट दौड़ने लगेगा.उनके पास फिल्मों के आफर भी आए. मगर सनी देओल ने तो अहम में चूर होकर अपने एटीट्यूड को बदलने के लिए तैयार ही नही हुए. सनी देओल को फिल्म ‘गदर 2’ के लिए बीस करोड़ रूपए पारिश्रमिक राशि के तौर पर मिले थे. लेकिन ‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल ने हर फिल्म के लिए पचास करोड़ रूपए मांगने के साथ ही फिल्म में अपने बेटों के लिए भी किरदार की मांग शुरू कर दी. परिणामतः निर्माताओं ने सनी देओल से दूरी बनानी शुरू कर दी.इतना ही नही सनी देओल के बदले एटीट्यूड के चलते ‘जी स्टूडियो’ निर्मित सनी देओल की फिल्म ‘बाप’ का प्रदर्शन भी टल गया.यह फिल्म कब प्रदर्शित होगी,किसी को नहीं पता..

‘गदर 2’ को मिली सफलता के बाद अनिल शर्मा ने सनी देओल व अपने बेटे को लेकर नई फिल्म शुरू करनी चाही,मगर सनी देओल ने उनसे भी पचास करोड़ की मांग कर दी.जिसके चलते अनिल शर्मा ने सनी देओल की बजाय नाना पाटेकर को लेकर फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग शुरू कर दी.इसके बाद सनी देओल को निर्देशक राज कुमार संतोषी की तरफ से तीन फिल्मों के आफर मिले,पर राज कुमार संतोषी की फिल्मों के निर्माता सनी देओल को पचास करोड़ रूपए देने को तैयार नहीं हुए और वह फिल्में भी उनके हाथ से निकल गयी.

इसके बाद अभिनेता आमिर खान ने बतौर निर्माता फिल्म ‘‘लाहौर 1847’’ बनाने का ऐलान किया,जिसके निर्देशन की जिम्मेदारी राज कुमार संतोषी ही संभाल रहे हैं.आमिर खान ने ख्ुाद सनी देओल से बात की और सनी देओल ने इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी.आमिर खान उन्हे कितनी पारश्रिमिक राशि दे रहे हैं,इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

19 अक्टूबर को सनी देओल के जन्मदिन पर फिल्म ‘लाहौर 1947’ का पोस्टर लांच होना था,मगर ऐसा नही हुआ. सूत्रों के अनुसार सनी देओल ने पोस्टर लांच से चार दिन पहले अपना एटीट्यूड दिखाया और आमीर खान ने फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया. तो वहीं कुछ सूत्र बताते हैं कि आमीर खान व भाजपा सांसद सनी देओल के विचारों ने टकराव पैदा कर दिया. इसलिए यह फिल्म अधर में लटक गयी. जबकि कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं कि आमीर खान इस फिल्म की पटकथा में अपने हिसाब से कुछ बदलाव करा रहे हैं.और अब वह स्वयं इस फिल्म में एक किरदार निभाना चाहते हैं. इस वजह से ‘लाहौर 1947’ की आधिकारिक तौर पर घोषणा रोक दी गयी.पटकथा को अंतिम रूप दिए जाने के बाद भी इस फिल्म में सनी देओल रहेंगे या नही,पता नहीं…वैसे सनी देओल का दावा है कि वह फिल्म ‘लाहौर 1947’ का हिस्सा है.

उधर चर्चाएं गर्म हैं कि सनी देओल ने एक बार फिर लेखक व निर्देशक डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी का हाथ थामा है.डाॅं. चंद्र प्रकाश द्विवेदी लिखित कहानी व पटकथा पर बनने वाली एक फिल्म में सनी देओल और उनके दोनो बेटे करण देओल व राजवीर देओल अभिनय करेंगे .फिल्म के निर्देशक डाॅ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी होंगे.फिल्म का निर्माण कौन करेगा.यह बात अभी तक सामने नही आयी है और यह फिल्म कब शुरू होगी,इस पर भी रहस्य बना हुआ है. सनी देओल और डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पुराना संबंध है.डाॅ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी के लेखन व निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘मोहल्ला अस्सी’’ में सनी देओल अभिनय कर चुके हैं,जिसने बाक्स आफिस पर पानी तक नही मांगा था.

‘गदर 2’ ने कराया धर्मेंद के बच्चों का मिलन, एक्टर ने दिया रिएक्शन

सनी देओल की ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की अद्भूत सफलता के बाद,  देओल फैमिली में भाई-बहन का पुनर्मिलन हुआ.

ईशा देओल ने ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग को होस्ट किया

ईशा देओल जश्न के मूड में थीं और उन्होंने शनिवार, 12 अगस्त को ‘गदर 2’ के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की. स्क्रीनिंग की वायरल तस्वीरों में ईशा अपने सौतेले भाइयों सनी और बॉबी देओल के साथ पोज देती नजर आईं. इस स्क्रीनिंग में धर्मेन्द्र उपस्थित नहीं थे. स्क्रीनिंग के दौरान सनी ने ईशा को अपने करीब रखा और बॉबी के साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_)

 

धर्मेंद ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. उन्होंने ईशा, सनी और बॉबी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कैमरे में पोज दे रहे है. धर्मेंद ने पोस्ट पर कुछ लिखा नहीं लेकिन वह बच्चों के एकजुट मिलन पर बहुत खुश नजर आ रहे है. यह उनके लिए भावुक करने वाला पल है.

ईशा ने गदर 2 के लिए इंस्टा पर स्टोरी

ईशा पिछले कुछ समय से गदर 2 के लिए सनी को सपोर्ट कर रही हैं. शुक्रवार को ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “आज शेर की दहाड़ सुनें… और ऊंची ऊंचाइयों तक पहुंचें. शुभकामनाएं @iamsunnydeol.” ईशा ने फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने पर भी प्रतिक्रिया दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nawaj Shaikh (@nawajshekh)

 

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने उड़ाया गर्दा

तीसरे दिन की हाफ सेंचुरी के साथ इस फिल्म ने पठान के तीसरे दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने तीसरे दिन 39 करोड़ की कमाई की थी . तीन दिनों की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 134 करोड़ की कमाई कर ली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें