स्किन को हैल्दी रखने के लिए इसका केयर करना बहुत जरूरी है. अगर आप डेली स्किन रोटीन फौलो करती हैं, तो आपकी स्किन बेजान नहीं होगी. क्लींजिंग, टोनिंग और स्किन मौइश्चराइजिंग सभी करते हैं, लेकिन क्या आप फेस सीरम के बारे में जानते हैं, ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में आज आपको फेस सीरम क्या और ये कितने तरह के होते हैं, ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देंगे.
क्या है फेस सीरम
फेस सीरम बहुत ही लाइट होता है. यह वाटर बेस्ड होता है. जिसके कारण स्किन इसे तुरंत ही एब्जार्ब कर लेता है. जो लड़कियां नियमित रूप से चेहरे पर फेस सीरम लगाती हैं, उनकी त्वचा में कसाव, चमक और नमी ज्यादा दिखाई देती है. फेस सीरम लगाने से त्वचा जवां दिखती है.
कई तरह के होते हैं फेस सीरम
एंटी एजिंग फेस सीरम
फेस सीरम के इस्तेमाल से उम्र बढ़ने के लक्षणों को रोका जा सकता है. इस तरह से फेस सीरम स्किन के दागधब्बों को कम करने में मदद करते हैं. ये चेहरे की महीन रेखाओं और झुर्रियों को भी दूर करते हैं. जिससे त्वचा टाइट रहती है.
हाइड्रैटिंग सीरम
जैसेजैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा का कोलेजन धीमा हो जाता है. ऐसे में स्किन डिहाइड्रेटेडऔर सुस्त दिखने लगती है. हाइड्रैटिंग सीरम के इस्तेमाल से त्वचा जवां और ताजा नजर आती है. इस सीरम में हयालूरोनिक एसिड होता है, जो स्किन में पानी को रोके रखता है.
विटामिन-सी फेस साीरम
विटामिन-सी फेस साीरम स्किन की नमी को बढ़ावा देता है. इसे चेहरे पर लगाने से बढ़ती उम्र के निशानों को हल्का किया जा सकता है. यह कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ाता है और चेहरे के रंग को सामान करता है.
एंटी-एजिंग नाइट सीरम
उम्र बढ़ने के साथ तो चेहरे पर झुर्रियां नजर आती ही है, कई लोगों को कम उम्र में ही झुर्रियों की समस्या का सामना करना पड़ता है. ये सीरम चेहरे की गंदगी को पूरी तरह से निकाल देते हैं. यह सीरम उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ता है और त्वचा को हाइड्रैटेड रखता है.
चेहरे पर कब लगाएं सीरम
हर किसी की त्वचा अलग होती है, लिहाजा किसी भी प्रोडक्ट इफैक्ट देखने के लिए कम से कम 1 हफ्ते का समय देना पड़ता है. जिससे स्किन पर इफैक्ट या साइड इफैक्ट देखने को मिलता है.
रोजाना चेहरे और गर्दन पर दो बार सीरम लगाया जा सकता है. एक बार सुबह चेहरा साफ करने के बाद सीरम लगा सकते हैं. इसके बाद चेहरे पर मौइश्चराइजर जरूर लगाएं. दूसरी बार रात में सोने से पहले चेहरे पर सीरम अप्लाई करें. चेहरे पर सीरम लगाते समय रगड़ें नहीं, इसे हल्के हाथों से चेहरे पर अप्लाई करें.
चेहरे पर सीरम लगाने के फायदे
- चेहरे का ग्लो बढ़ता है, इसके लिए विटामिन-सी सीरम बैस्ट है.
- सीरम चेहरे की कसावट को बनाए रखता है.
- जिन लोगों को मुंहासे की समस्या है, उन्हें सीरम जरूर लगाना चाहिए.
- यह स्किन को रिपेयर करने का काम करता है.
सीरम लगाने के नुकसान भी हैं
स्किन एक्सपर्ट के अनुसार, स्किन टाइप के अनुसार ही फेस सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें विटामिन-सी, रेटिनौल और कई तत्व पाए जाते हैं. जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें रोजाना चेहरे पर सीरम नहीं लगाना चाहिए, इससे जलन, खुजली या रैशेज की समस्या हो सकती है.