39 की उम्र में मां बनेंगी बिग बॉस विनर गौहर खान, ऐसा किया अनाउंसमेंट

कई बॉलीवुड सितारे इस साल शादी करते नज़र आएं तो, कई पैरेंट्स बनते दिखे , जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ऐसे में भला एक और एक्ट्रेस जो जल्द ही मां बनने की खुशखबरी सबको दे रही है. जी हां 39 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस मां बनने जा रही है जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इस्टाग्राम पर शेयर कर एक वीडियो से दी है.

आपको बता दें, कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गौहर खान है जो बिग बॉस 13 की विजेता कंटेस्टेंट रह चुकी है और अब गौहर व जैद दरबार जल्द ही सबको खुशखबरी देंगे. बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने साल 2020 में शादी की थी. अब करीब 2 साल बाद गौहर और जैद के घर में किलकारी गूंजने वाली है. जी हां गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी अपने फैंस को दी है. दरअसल, गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘बिस्मिल्लाह हीर रहमान नीर रहीम आपके प्यार और आर्शीवाद की जरूरत है. शादी से लेकर इस खूबसूरत सफर का अहसास के सफर तक.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

गौहर खान का ये वीडियो काफी मजेदार है और खूब वायरल हो रहा है. इस क्लिप में दोनों कार्टून के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. क्लिप में गौहर अपने पति जैद दरबार के साथ बाइक पर दिखाई दे रही हैं.इसके बाद वीडियो में लिखा आता है जब जी की मुलाकात जेड हुई तो हम एक से दो हुए और अब जल्द तीन होने वाले हैं. बता दें कि गौहर खान के इस वीडियो पर उनके फैंस समेत कई सितारे जमकर प्यार बरसा रहे हैं.साथ ही लोग इस क्लिप पर लगातार कमेंट करते हुए गौहर खान को जैद को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

गौहर खान की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lodha (@lodhagroup_india)


बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. ये दोनों पहली बार एक स्टोर में मिल थे। इसके बाद जैद ने गौहर को सोशल मीडिया पर मैसेज किया था। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई है.

FILM REVIEW: बेहतरीन कहानी का सत्यानाश हैं ’14 फेरे’

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः जी स्टूडियो

निर्देशकः देवांशु सिंह

कलाकारःविक्रांत मैसे, कृति खरबंदा, गौहर खान, जमील खान, विनीत कुमार, अंकिता दुबे, यामिनी दास,  सोनाक्षी बत्रा, सुमित सूरी, प्रियांशु सिंह व अन्य

अवधिः एक घंटा 52 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः जी 5

शादियों का मौसम चल रहा है. इसी मौसम में नवोदित निर्देशक देवांशु सिंह भी शादी के साथ थिएटर कलाकारों के घाल मेल पर एक फिल्म ‘‘14 फेरे’’लेकर आए हैं, जिसमें अति पुराने घिसे पिटे फिल्मी फार्मूले व घटिया क्लायमेक्स के अलावा कुछ नही है. निर्देशक ने एक बेहतरीन कॉसेप्ट व पारिवारिक फिल्म का बंटाधार करने में कोई कसर बाकी नही रखी है.

कहानीः

दिल्ली के एक कॉलेज की रैगिंग में जहानाबाद बिहार निवासी राजपूत लड़के संजय सिंह( विक्रांत मैसी) और जयपुर की जाटनी अदिति ( कृति खरबंदा) एक दूसरे से टकराते हैं.  जल्द ही दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. संजय सिंह और अदिति एक साथ कालेज के नाटकों में अभिनय करते हैं. दोनों अलग अलग जाति से हैं. लेकिन दिल मिल गए है. वहीं संजय सिंह और अदिति घर से भागकर या माता पिता की मर्जी के विपरीत शादी नही करना चाहते. वह चाहते हैं कि माता पिता की रजामंदी के साथ उनका विवाह हो. दोनों अपने प्यार के लिए परिवार को कुर्बान नही करना चाहते.

ये भी पढ़ें- ‘सिमर’ के रियल लाइफ पति के साथ फ्लर्ट करती दिखीं ‘ Sasural Simar Ka 2 ‘ की ‘रीमा’, पढ़ें खबर

ऐसी स्थिति में संजय व अदिति एक योजना बनाते हैं और रंगमंच कलाकारों (जमील खान और गौहर खान ) को अपने पिता व माता बनाकर एक दूसरे के परिवार वालों से मिलवाते हैं. तय होता है कि पहले अदिति अपना सरनेम राजपूत वाला रखकर संजय के घर जाकर उससे शादी करेगी.  फिर संजय उन्ही नकली मां बाप को लेकर अदिति के घर जाकर उससे शादी करेगा.  कुल मिलाकर अपनी शादी के लिए दोनों सात की बजाय 14 फेरे लेंगें. पर बाद में क्या होता है, यह फिल्म देखने पर पता चलता है.

लेखन व निर्देशनः

फिल्म का कॉसेप्ट बहुत अच्छा है, मगर कमजोर पटकथा व निर्देशन फिल्म को ले डूबा. फिल्म की गति काफी धीमी है. कुछ ह्यूमर के पल हैं. मगर क्लामेक्स तक पहुंचते ही दर्शक कह उठता है कि कहां फंसा दिया. कुछ दृश्य तो ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’से उठाकर रख दिए गए हैं. फिल्म में अंतर जातीय विवाह, ऑनर किलिंग, दहेज के मुद्दे भी सही तरह से नही पेश किए गए.

अभिनयः

अदिति के किरदार में कृति खंरबंदा का अभिनय ठीक ठाक है. पिछली फिल्मों के मुकाबले उनके अभिनय की धार कमजोर हुई है. विक्रांत मैसे ने बेहतरीन अभिनय यिका है, मगर उन्हे किरदार व फिमें चुनने में सावधानी बरतने कर जरुरत है. विक्रांत मैसे को मीडियोकर पटकथाओे से दूरी बनानी चाहिए. संजय सिंह की मां के किरदार में यामिनी दास अपना प्रभाव छोड़ जाती हैं. जमील खान ने कमाल का अभिनय किया है. गौहर खान जमती नही है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के रिश्ते पर सवाल उठाएगी काव्या, मिलेगा करारा जवाब

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें