कई बॉलीवुड सितारे इस साल शादी करते नज़र आएं तो, कई पैरेंट्स बनते दिखे , जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ऐसे में भला एक और एक्ट्रेस जो जल्द ही मां बनने की खुशखबरी सबको दे रही है. जी हां 39 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस मां बनने जा रही है जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इस्टाग्राम पर शेयर कर एक वीडियो से दी है.
आपको बता दें, कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गौहर खान है जो बिग बॉस 13 की विजेता कंटेस्टेंट रह चुकी है और अब गौहर व जैद दरबार जल्द ही सबको खुशखबरी देंगे. बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने साल 2020 में शादी की थी. अब करीब 2 साल बाद गौहर और जैद के घर में किलकारी गूंजने वाली है. जी हां गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी अपने फैंस को दी है. दरअसल, गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘बिस्मिल्लाह हीर रहमान नीर रहीम आपके प्यार और आर्शीवाद की जरूरत है. शादी से लेकर इस खूबसूरत सफर का अहसास के सफर तक.
View this post on Instagram
गौहर खान का ये वीडियो काफी मजेदार है और खूब वायरल हो रहा है. इस क्लिप में दोनों कार्टून के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. क्लिप में गौहर अपने पति जैद दरबार के साथ बाइक पर दिखाई दे रही हैं.इसके बाद वीडियो में लिखा आता है जब जी की मुलाकात जेड हुई तो हम एक से दो हुए और अब जल्द तीन होने वाले हैं. बता दें कि गौहर खान के इस वीडियो पर उनके फैंस समेत कई सितारे जमकर प्यार बरसा रहे हैं.साथ ही लोग इस क्लिप पर लगातार कमेंट करते हुए गौहर खान को जैद को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
गौहर खान की लव स्टोरी
View this post on Instagram
बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. ये दोनों पहली बार एक स्टोर में मिल थे। इसके बाद जैद ने गौहर को सोशल मीडिया पर मैसेज किया था। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई है.