मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक छाया गौहर खान का जलवा, देखें फोटोज

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते दिनों 11 साल छोटे मंगेतर औऱ कोरियोग्राफर जैद दरबार संग शादी कर ली हैं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर तहलका मचा रही हैं. वहीं शादी से जुड़े हर फंक्शन में गौहर का लुक लड़कियों को बेहद पसंद आ रहा है. इसीलिए आज हम आपके लिए गौहर खान के शादी के फंक्शन के हर लुक आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी शादी के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं गौहर खान के लुक्स…

1. रस्मों की शुरुआत में कुछ यूं था गौहर का लुक

निकाह से पहले गौहर और जैद की चिक्सा का रस्म हुई, जिसकी फोटोज और वीडियो दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. वहीं लुक की बात करें तो गौहर यैलो कलर के प्रिंटेड कारीगरी वाले लहंगे में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी पहनी थीं. गौहर का ये लुक किसी भी वैडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक में से एक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- TV की बहुओं को पीछे छोड़ हैली शाह बनी मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

2. मेहंदी लुक था सबसे अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

अक्सर हर कोई मेहंदी सेरेमनी के लिए हरा रंग तलाश करता है, लेकिन गौहर ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए पीले रंग का चुनाव किया. मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ गौहर का सिंपल लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इसके साथ फ्लावर ज्वैलरी काफी खूबसूरत लग रही थी.

3. संगीत सेरेमनी के लिए शरारा था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

संगीत सेरेमनी की बात करें तो गौहर का लुक इसमें भी खास था. फुलकारी वाली कारगरी वाला शरारा का औप्शन गौहर ने चुना था, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी. वहीं फैंस को भी उनका ये लुक खास पसंद आया था.

4.  शादी के लुक में छाया गौहर का जादू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

अपने निकाह के लुक के लिए गौहर ने गोल्डन और क्रीम कलर का चुनाव किया था, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. इसके साथ हैवी ज्वैलरी उनके निकाह लुक को कम्पलीट कर रही थीं. शरारा कौम्बिनेशन वाला गौहर का ये लुक किसी भी दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- International Iconic Awards 2020 में छाया TV एक्ट्रेसेस का जलवा, Photos Viral

5. रिसेप्शन में महारानी बनकर पहुंची थीं गौहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

शादी के बाद रिसेप्शन सेलिब्रेशन की बात करें तो गौहर खान ने डार्क रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में धासूं एंट्री मारी थी. वहीं इस लुक के साथ उनकी मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को महारानी जैसा फील करा रही थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें