गौहर बनी जैद की दुल्हन, रिसेप्शन में पहुंचे ये सितारे

बीते दिनों बिग बौस के 14वें सीजन में एंट्री करके फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस गौहर खान ने शादी कर ली है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन इसी बीच गौहर खान और उनके शौहर जैद दरबार के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज भी आ गई हैं, जिसमें गौहर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी वेडिंग और रिसेप्शन की खास फोटोज…

निकाह में कुछ यूं था गौहर का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

निकाह की फोटोज शेयर करते हुए गौहर खान ने अपने फैंस को शादी की खबर दी है. फोटोज की बात करें तो जैद दरबार संग शादी के दौरान दोनों का अंदाज काफी शाही नजर आया. वहीं कुछ फोटोज में गौहर पति संग रोमेंटिक पोज देते भी नजर आए, जिनको देखकर लग रहा है कि वह कितनी खुश हैं.

ये भी पढ़ें- पति की मौत के बाद ससुरालवालों ने किया था सोनाली फोगाट को टौर्चर, बिग बौस में किया खुलासा

दोस्तों के लिए दी रिसेप्शन पार्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💕💞FARIDA💞💕 (@rodefarida)

निकाह होने के बाद गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार ने मुंबई में अपनी शादी की खुशी में एक रिसेप्शन रखा था, जिसमें टीवी जगत के सितारे गौतम रोड़े और उनकी वाइफ के साथ-साथ गौहर  खान और जैद दरबार की फैमिली भी नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गौहर खान  ने इस अंदाज में मारी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अपनी शादी के रिसेप्शन में गौहर खान ने डार्क रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में धासूं एंट्री मारी. वहीं पति जैद भी ब्लैक कलर की शेरवानी में गौहर के लुक को कंपनी देते नजर आए. वहीं शादी के लुक की बात करें तो व्हाइट गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन में गौहर खान और जैद दरबार की जोड़ी कमाल लग रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood_Adda (@boll_ywoodadda)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या देगी वनराज को धोखा तो किंजल की प्रेग्नेंसी से Shocked होंगे घरवाले

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bollywood_tally_ (@bollywood_tally)

बता दें, शादी की खुशी में गौहर खान ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में आते ही सबसे पहले मीडिया के साथ अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही गौहर खान ने सभी मीडियाकर्मियों को मिठाई खिलाकर धन्यावाद किया. वहीं इसमें उनका साथ जैद दरबार ने भी दिया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें