कलर्स के शो बिग बॉस में बीते दिनों नजर आ चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाली हैं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच गौहर और 11 साल छोटे मंगेतर कोरियोग्राफर जैद दरबार की हल्दी की फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी हल्दी सेरेमनी की खास फोटोज और वीडियो….
वीडियो हुआ वायरल
निकाह से पहले गौहर और जैद की चिक्सा का रस्म हुई, जिसकी फोटोज और वीडियो दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. वहीं इस रस्म में दोनों परिवार जश्न मनाते नजर आए. वीडियो की बात करें तो होने वाली दुल्हनिया यानी गौहर खान और दूल्हे राजा जैद दरबार मस्ती में डांस करते नजर आए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- अनुपमा की लाइफ में आया नया ट्विस्ट तो काव्या ने दी वनराज को ये बुरी खबर
लिखा प्यारा सा मैसेज
View this post on Instagram
गौहर और जैद के चिस्का सेरेमनी के लुक की बात करें तो दोनों पीले रंग के कपड़ों में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं दोनों ने लिखा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ, तब बैटर हाफ बना. हमारे सबसे सुंदर पल. अलहमदुल्लिलाह. गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिक्सा.’
फैमिली और दोस्त आए नजर
View this post on Instagram
शादी में कम लोगों के शामिल होने की इजाजत है इसी के चलते गौहर और जैद की शादी में भी कम लोगों को इजाजत मिली है, जिसके कारण फोटोज और वीडियो में फैमिली के अलावा कुछ ही खास सदस्य हिस्सा लेते दिखे.
View this post on Instagram
फैंस के साथ शेयर की अपनी लव स्टोरी
View this post on Instagram
गौहर के अचानक शादी के फैसले के कारण हर कोई उनकी लव स्टोरी जानने के लिए बेताब रहता है. इसी कारण गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी मुलाकात कब और कैसे हुई.
ये भी पढ़ें- खास दोस्त अनिता हसनंदानी के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, Photos Viral