हर सीजन के लिए परफेक्ट ‘ये रिश्ता’ की एक्ट्रेस का इंडो-वेस्टर्न लुक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस और फेमस एक्टर गौतम रोडे की एक्ट्रेस वाइफ पंखुड़ी अवस्थी एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आ रही हैं. हाल ही में फिल्म जीरो के बाद निर्माता निर्देशक आनंद राय की अगली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आ रही हैं. पंखुड़ी जितना टेलीविजन में अपने रोल के लिए फेमस हैं उतना ही पर्सनल लाइफ में अपने सिंपल लुक के लिए भी जानी जाती हैं. अगर आप पंखुड़ी का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो आपको सिंपल लेकिन फैशनेबल लुक देखने को मिलेगा, जिसे हर कोई ट्राय कर सकता है. इसलिए आज हम आपको पंखुड़ी के सिंपल और कूल लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकते हैं.

1. पंखुड़ी की सिंपल पिंक फ्लोरल ड्रेस है आपके लिए परफेक्ट

एक्ट्रेस पंखुड़ी सिंपल रहना पसंद करती हैं जो उनके कपड़ों को देखकर साफ पता चलता है. अगर आप भी सिंपल लेकन कूल दिखना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. पंखुड़ी सिंपल ब्लू औफ शोल्डर फ्लोरल ड्रेस आप ट्राय कर सकते हैं और अगर आप हिल्स में कंफरटेबल न हों तो इसके साथ वाइट ड्रेस आपके लुक को कम्पलीट कर देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

ये भी पढ़ें- मौनसून सीजन में ट्राय करें ‘ये रिश्ता’ की एक्ट्रेस का इंडो-वेस्टर्न लुक

2. पंखुड़ी का इंडियन लुक भी है कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

अगर आप भी किसी मौनसून वेडिंग का हिस्सा बनने जा रहीं हैं, तो आपके लिए ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. साथी ही ये कलर आपको एक अलग लुक भी देगा. सिंपल और लाइट ज्वैलरी के साथ हैवी स्काई ब्लू कलर लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

3. रेड पार्टी ड्रेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

अगर आप भी किसी किटी पार्टी या किसी सेलिब्रेशन में जानें का सोच रही हैं तो ये रेड औफ स्लीव रेड ड्रैस आपके लिए परफेक्ट रहेगी और अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कोशिश करें कि इस ड्रेस के साथ हैवी ज्वैलरी पहनने से बचें.

4. हर किसी के लिए डैनिम लुक है परफेक्ट

अगर आफ भी कुछ नया डैनिम में ट्राई करना चाहती हैं तो डैनिम स्कर्ट जरूर ट्राय करें. डैनिम स्कर्ट के साथ अगर आप हैवी टौप न ट्राय करके सिंपल वाइट टीशर्ट को टग करके पहनेंगी तो ये लुक आपके लिए कम्फरटेबल और कूल देगा.

ये भी पढ़ें- इन फैशन टिप्स से पर्सनैलिटी को दें नया लुक

बता दें, एक्ट्रेस पंखुड़ी सीरियल रजिया सुल्तान में लीड रोल और सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में द्रौपदी का किरदार निभा चुकीं हैं और अब इस बार फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं इससे पहले पंखुड़ी बौलीवुड में अनर्थ और अक्सर 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही फिल्म रमैया वस्तावैया में भी वह एक खास किरदार में नजर आ चुकी हैं.

मालदीव में पति संग जमकर मस्ती करती नजर आईं Pankhuri Awasthy, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) अपनी नई बौलीवुड फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की रिलीज से पहले वेकेशन मना रही हैं. हाल ही में पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और उनके पति गौतम रोड़े (Gautam Rode) की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं, जिसकी खुशी में वह मालदीव की वादियों में वेकेशन मनाते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके वेकेशन की खास फोटोज…

Pankhuri Awasthy संग डैशिंग दिख रहे हैं Gautam Rode

हाल ही में दोनों एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की, जिनमें टीवी स्टार गौतम रोड़े (Gautam Rode) अपनी पत्नी के साथ बेहद कूल और डैशिंग दिख रहे हैं. दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. साथ ही दोनों एक दूसरे के साथ मालदीव की वादियों में गुम होते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Dinner date ❤️ @pankhuri313 #rodesxkurumba @kurumba_maldives

A post shared by Gautam Rode (@rodegautam) on

वौटर स्पोर्टस का मजा ले रहे पंखुरी औऱ गौतम

वेकेशन में मालदीव (maldives) जाएं और वौटर स्पोर्टस और बोट का मजा ना लें ऐसे कैसे हो सकता है. हाल ही में गौतम रोड़े ने अपनी और वाइफ पंखुरी की बोट में खूमते समय फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बेहद मस्ती करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- पति के साथ यहां 2nd Anniversary मना रही हैं पंखुरी अवस्थी, देखें फोटोज

वेकेशन का पूरा मजा दे रहे हैं ये कपल

 

View this post on Instagram

 

Parasailing with @maverickstyle.mv ? ?

A post shared by Pankhuri ‘ZYADA’ Awasthy (@pankhuri313) on

मालदीव वेकेशन मनाने पहुंचे पंखुरी अवस्थी और गौतम रोडे एडवेचर्स स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं. दोनों वौटर स्वोर्ट्स से लेकर पैराग्लाइडिंग का पूरा मजा रहे हैं.

मालदीव में सैर करते दिखे पंखुरी-गौतम

जहां पंखुरी अवस्थी औरगौतम रोडे ने मालदीव की सैर करते हुए ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाई तो वहीं गौतम और पंखुरी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए.

पंखुरी की फिल्म के गाने पर ऐसे नाचे गौतम

जल्द ही पंखुरी बौलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना संग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आने वाली है, जिसके गाने पर मालदीव में गौतम थिरकते हुए नजर आ आए.

ये भी पढ़ें- दलजीत कौर: एक्टिंग की वजह से बच्चे को समय न दे पाने का दुख होता है

पति के साथ यहां 2nd Anniversary मना रही हैं पंखुरी अवस्थी, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से एग्जिट होने के बाद एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) पति गौतम रोडे (Gautam Rode) संग वेकेशन मना रही हैं. पंखुरी और गौतम रोडे की शादी को दो साल हो चुके हैं, जिसके चलते वह मालदीव में पहुंची हैं. वहीं दोनों की रोमेंटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं पंखुरी अवस्थी की गौतम रोडे संग वेकेशन की वायरल फोटोज…

मस्ती करती दिखें पंखुरी और गौतम

मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंचीं पंखुरी अवस्थी फ्रेश लुक में मस्ती करते हुए पति गौतम रोडे के साथ पंखुरी अवस्थी क्वौलिटी टाइम बिताता रही हैं, जिसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Velentaines से पहले पति के साथ रोमेंटिक अंदाज में नजर आईं Mohena Singh, देखें फोटोज

मालदीव में सैर करते दिखे पंखुरी-गौतम

जहां पंखुरी अवस्थी औरगौतम रोडे ने मालदीव की सैर करते हुए ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाई तो वहीं गौतम और पंखुरी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए.

पंखुरी की फिल्म के गाने पर ऐसे नाचे गौतम

जल्द ही पंखुरी बौलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना संग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आने वाली है, जिसके गाने पर मालदीव में गौतम थिरकते हुए नजर आ आए.

दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं ये कपल

 

View this post on Instagram

 

#rodelife Made this not so great video with a lot of great memories from our Mehendi ceremony! ??

A post shared by Pankhuri ‘ZYADA’ Awasthy (@pankhuri313) on

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode) की शादी की सालगिरह के चलते मालदीव में रोमेंटिक वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं. साथ दोनों अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS से बाहर आते ही होगा शहनाज का स्वयंवर, सिद्धार्थ कराएंगे शादी   

बता दें, आयुष्मान खुराना संग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ गे रिलेशनशिप पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें पंखुरी अहम रोल में नजर आएंगी. अब देखना है क्या वह इस फिल्म में भी सुर्खियां बटोर पाएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें