कोरियोग्रॉफर गीता कपूर ने गुपचुप की शादी? फोटोज हुई वायरल

डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) की जज और कोरियॉग्रफर गीता कपूर (Geeta Kapur) फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. जहां स्टार्स उन्हें मां का दर्जा देते नजर आते हैं तो वहीं फैंस उनकी शादी का इंतजार करते रहते हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें गीता कपूर (Geeta Kapoor) मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सिंदूर लगाए नजर आई गीता मां

47 साल की कोरियॉग्रफर गीता कपूर (Geeta Kapur) ने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में गीता कपूर मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं गीता मां ने चोरीछिपे शादी तो नहीं कर ली है.   दरअसल, ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) के सेट से गीता कपूर ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम (Geeta Kapur )अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह लाल रंग का अनारकली सूट के साथ मांग में सिदूर लगाए नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geetakapur (@geeta_kapurofficial)

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद हुआ अनुपमा का मेकओवर! वायरल हुई नई फोटोज

फैंस ने कई सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geetakapur (@geeta_kapurofficial)

गीता मां के फोटो शेयर करते ही फैंस के कई सवाल सामने आ रहे हैं, जिसमें वह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या सच में गीता कपूर ने शादी कर ली है और हां तो किससे की हैं. इसके बारे में लगातार सोशलमीडिया के जरिए सवाल किए जा रहे हैं. हालांकि फैंस को इन सवालों का जवाब उनके रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4)के अपकमिंग एपिसोड में मिलने वाला है, जिसके लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस गाने में दिखी Rahul Vaidya और Rashami Desai की धमाकेदार केमेस्ट्री, देखें रोमांटिक Video

46 साल की उम्र में भी फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं ‘गीता मां’

बौलीवुड सौंग्स उनके डांस का फैन हर कोई है. वहीं कोरियोग्राफर की बात की जाए तो गीता कपूर इंडिया के घर-घर में पौपुलर है.46 साल की उम्र में गीता अपने खुशनुमा मिजाज के लिए जानी जाती हैं. उनके चाहने वाले अक्सर शादी ना होने के बावजूद उन्हें गीता मां के नाम से भी पुकारते हैं. 15 की उम्र में फराह खान का ग्रुप ज्वॉइन करने वाली गीता कपूर ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मोहब्ब्तें’, ‘कल हो न हो’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन आज हम आपको गीता कपूर के गाने या पर्सनल लाइफ की बजाय उनके फैशन के बारे में बताएंगे.

गीता कपूर अक्सर सूट या साड़ी में नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक बेहद खुबसूरत लगता है. आज हम आपको गीता कपूर के कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी हो या कोई सिंपल पार्टी, बिना किसी मुसीबत के कैरी कर सकती हैं.

1. रफ्फल ड्रेस को दें सूट का लुक

 

View this post on Instagram

 

READY … SET … SHOOT ..not forgetting SAFELY Here is the 3rd look after lockdown on our 3rd week resuming shoot for #indiasbestdancer @sonytvofficial @framesproductioncompany Thanking my special people for taking special care Outfit courtesy @aancchal Hair courtesy. @roshanbanker Makeup courtesy @raju_kondi_makeupartist Earrings courtesy @dazzlebyneha Footwear courtesy @chappersindia Pic courtesy and special thanks for also managing me @iru_shkh ❤️ #seagreen #printedanarkali #anarkali #geennet #simplenetdupatta #straighthair #yellowfootwear #accessories #rings #pastels #emerald #cutdiamonds #goldearrings #pearls #earringdrops #simple #indian #ethnic #indianwear #lens #glasses #shadesofgreen

A post shared by Geetakapur (@geeta_kapurofficial) on

अगर आप भी रफ्फल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो गीता कपूर का फुल स्लीव वाली लौंग रफ्फल ड्रेस ट्राय करें. इस लुक को सूट का फील देने के लिए आप मैचिंग दुपट्टा कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

ये भी पढ़ें- सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ फैशन के मामले में भी नही है किसी से कम

2. सिंपल अनारकली लुक को बनाएं खास

अगर आपके पास भी कोई सिंपल अनारकली सूट है तो आप गीता की तरह हैवी एम्ब्रोयडरी के साथ हैवी इयरिंग्स कैरी करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं.

3. प्रिंटेड लुक करें कैरी

अगर आपके पास सिंपल सूट है तो उसे ट्रैंडी लुक देने के लिए आप प्रिंटेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. ये आपके लुक को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: कर्वी फिगर वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं विद्या बालन के ये लुक्स

4. शरारा लुक करें ट्राय 

अगर आप शरारा लुक की शौकीन हैं तो गीता कपूर की तरह हैवी एम्ब्रौयडरी वाले शरारा सूट के साथ  सिल्क पैटर्न वाला दुपट्टा ट्राय करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें