बौलीवुड सौंग्स उनके डांस का फैन हर कोई है. वहीं कोरियोग्राफर की बात की जाए तो गीता कपूर इंडिया के घर-घर में पौपुलर है.46 साल की उम्र में गीता अपने खुशनुमा मिजाज के लिए जानी जाती हैं. उनके चाहने वाले अक्सर शादी ना होने के बावजूद उन्हें गीता मां के नाम से भी पुकारते हैं. 15 की उम्र में फराह खान का ग्रुप ज्वॉइन करने वाली गीता कपूर ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मोहब्ब्तें’, ‘कल हो न हो’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन आज हम आपको गीता कपूर के गाने या पर्सनल लाइफ की बजाय उनके फैशन के बारे में बताएंगे.
गीता कपूर अक्सर सूट या साड़ी में नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक बेहद खुबसूरत लगता है. आज हम आपको गीता कपूर के कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी हो या कोई सिंपल पार्टी, बिना किसी मुसीबत के कैरी कर सकती हैं.
1. रफ्फल ड्रेस को दें सूट का लुक
अगर आप भी रफ्फल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो गीता कपूर का फुल स्लीव वाली लौंग रफ्फल ड्रेस ट्राय करें. इस लुक को सूट का फील देने के लिए आप मैचिंग दुपट्टा कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.
ये भी पढ़ें- सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ फैशन के मामले में भी नही है किसी से कम
2. सिंपल अनारकली लुक को बनाएं खास
अगर आपके पास भी कोई सिंपल अनारकली सूट है तो आप गीता की तरह हैवी एम्ब्रोयडरी के साथ हैवी इयरिंग्स कैरी करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं.
3. प्रिंटेड लुक करें कैरी
अगर आपके पास सिंपल सूट है तो उसे ट्रैंडी लुक देने के लिए आप प्रिंटेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. ये आपके लुक को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा.
4. शरारा लुक करें ट्राय
अगर आप शरारा लुक की शौकीन हैं तो गीता कपूर की तरह हैवी एम्ब्रौयडरी वाले शरारा सूट के साथ सिल्क पैटर्न वाला दुपट्टा ट्राय करें.