रेसलर गीता फोगाट बनने वाली हैं मां, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

रियल लाइफ पर रेसलर गीता फोगाट पर बनी फिल्म दंगल लोगों को बीच पौपुलर फिल्म है. हाल ही में गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है, जिसके बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाइयां देने में लग गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके बेबी बंप की कुछ खास फोटोज…

रियल लाइफ में दंगल गर्ल ने ऐसे किया प्रैग्नेंसी का खुलासा

गीता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ‘मां की खुशी उस समय दोगुनी हो जाती है जब उसे पता चलता है कि, एक नई जिंदगी उसके अंदर पल रही हो. जब आप एक नन्हीं सी धड़कन महसूस करते हैं या फिर आपको महसूस होता है कि, आपको कोई लात मार रहा है… उस समय समझ आता है कि, अब आप अकेले नहीं हो.’

ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड संग क्वौलिटी टाइम बिताती नजर आईं हिना, देखें फोटोज

अपने एक्सपीरियंस को ऐसे किया शेयर

गीता ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा, ‘आप तब तक इस जीवन को नहीं समझ सकते जब तक यह आपका हिस्सा न बन जाए.’ गीता के इस कैप्शन से साफ है कि, वह मां बनने के इस अनुभव के जी कर कितनी खुशी महसूस कर रही हैं.

बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आईं गीता

geeta-pregnancy

हाल ही में किए पोस्ट में गीता ने अपने बेबी बंप की फोटोज शेयर की जिसमें वह बहुत खुश और खूबसूरत नजर आ रहीं थी.

हिना खान ने किया ये कमेंट

geeta

गीता की तस्वीर पर सबसे पहले हिना खान ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गीता आपको और पवन को मेरी तरफ से ढ़ेर सारी बधाईयां…भगवान तुम पर हमेशा कृपा बनाए रखे’. वहीं निया शर्मा ने लिखा, ‘मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं.’इसके अलावा करणवीर वोहरा ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओम नमः शिवाय… यह तो बहुत अच्छी खबर सुनने को मिल रही है. आप दोनों को मेरी तरफ से ढ़ेरों शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें- जानें क्यों एक्टिंग से बार-बार ब्रेक लेता है ये बौलीवुड हीरो

बता दें, गीता अपनी रियल लाइफ बेस्ट फिल्म के चलते सुर्खियों में आ गई हैं, वहीं उनकी प्रैग्नेंसी की खबर से सोशल मीडिया पर भी छा गई हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें