मीका सिंह के साथ इस सॉन्ग में दिखेगीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड, Video हुआ वायरल

बौलीवुड में पिछले कुछ वर्षों से पुराने क्लासिकल गीतों को नए बीट्स और धुनों से सजाकर रीमेक बनाने का चलन बन गया है.‘‘तम्मा तम्मा..’’से लेकर ‘‘आंख मारे…’’तक कई सफलतम गीत के रीमेक न सिर्फ लोगों को पसंद आए,बल्कि सभी इन रीमिक्स धुनों पर थिरकते हुआ नजर आ जाते हैं.

अब 1972 में स्व.किशोर कुमार द्वारा स्वबद्ध और शर्मिला टैगोर पर फिल्माए गए सफलतम गाने ‘‘रूप तेरा मस्ताना‘’ का रीमिक्स कर मीका सिंह ने अपने अंदाज में गया है. जिसका वीडियो नृत्य निर्देशक फिरोज खान ने निर्देशित किया है. इस इस गाने के वीडियो में इटालियन मॉडल और अभिनेत्री जॉर्जिया  एंड्रियानी रीमेक किंग मीका सिंह के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नजर आ रही है.इस गाने के वीडियो का ट्रेलर  सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस गाने के वीडियो में जॉर्जिया ने एक रंगीन क्रिस्टल मोजेक पोशाक पहनी हुई है और साथ में उनका हेयर स्टाइल देखकर नब्बे के दशक के डिस्को थीम की याद दिलाती है.

इस गीत की चर्चा करते हुए जाॅर्जिया ने कहा-‘‘जब मैं यूरोप में मॉडलिंग करती थी,तब बहुत सारे क्लब रीमिक्स वर्जन के गानो को बजाया करते थ.उसके बाद मैंने एक दिन खुद इस गाने को देखने का फैसला किया.तभी मुझे शर्मिला टैगोर नजर आई.उनका गीत ‘रूप तेरा मस्ताना‘ को काफी संवेदना के साथ फिल्माया गया था,जिसमें वह काफी हॉट और ब्यूटीफुल लग रही थी.यह देखकर मैंने इस गीत का किसी भी तरह से हिस्सा बनने का फैसला कर लिया.मुझे भारत आने से पहले भी यह गीत पसंद था.मुझे लगता है कि सभी रीमिक्स बनाने के प्रयासों को केवल महान लोगों को श्रद्धांजलि देने के हमारे प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए.‘‘

इस गाने के ट्रेलर को देखते हुए एक डिस्को और रेट्रो म्यूजिक का फील मिलता है,जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.साथ ही इस गाने में जॉर्जिया के शर्मिला टैगोर जैसे दिखने और उनके जैसे नृत्य की कुछ झलक भी देखने को मिलती है.

इटालियन माॅडल व अभिनेत्री जॉर्जिया हिंदी सिनेमा में अपने पैर धीरे धीरे मजबूत से जमाते हुए नजर आ रही हैं.वह हाल ही में तमिल कॉमेडी वेब सीरीज, ‘‘कैरोलीन कामाक्षी‘‘और एक लघु फिल्म ‘‘विक्टिम‘‘ में नजर आयी थीं,जहां एंड्रियानी ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय कौशल का परिचय दिया था.वह बहुत जल्द बौलीवुड में हिंदी फिल्म ‘‘श्री देवी बंगलो ‘‘ के अलावा श्रेयस तलपड़े के साथ ‘‘वेलकम टू बजरंगपुर‘‘में नजर आने वाली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें