GHKKPM: सई को मिली सरोगेट मदर, पाखी बनाएगी नया प्लान

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी जहां दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रही है तो वहीं मेकर्स ट्रोलिंग का सामना करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में भवानी के सई को बांझ कहने के चलते मेकर्स सोशलमीडिया पर ट्रोल हुए थे. हालांकि ट्रोलिंग को अनदेखा करते हुए मेकर्स सीरियल में पाखी को सरोगेट मदर बनाने की पूरी तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सई और पाखी के बीच जंग होते हुए नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

भवानी मांगेगी पाखी से माफी

अबतक आपने देखा कि सई को सरोगेट मदर मिल जाती है, जिसके बाद भवानी, पाखी से माफी मांगती हुई नजर आती है. हालांकि पाखी माफी करने का नाटक करते हुए भवानी को भड़काती है. वहीं विराट और सई अस्पताल में जाकर सरोगेसी की तैयारी करेंगे.

सई को मिलेगी सरोगेट मदर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (•ө•)♡ (@serials_precap)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट जहां अस्पताल में सरोगेट मदर का इंतजार करेंगे तो वहीं पाखी अपना भेष बदलकर डौक्टर बनकर सई की सरोगेट मदर गीता के पास पहुंचेगी. जहां वह गीता के मन में सरोगेसी को लेकर प्रक्रिया को लेकर डराएगी, जिसके चलते वह सरोगेसी के लिए मना कर देगी.

सरोगेसी के लिए पाखी को चुनेगा विराट

इसके अलावा आप देखेंगे कि गीता को लेकर जब सई उसके घर जा रही होगी तो उसके पीछे गुंडे पड़ जाएंगे, जो लूटने के चक्कर में सई के सर पर वार कर देंगे. वहीं अस्पताल में विराट, सई का इंतजार करेगा. लेकिन भवानी उसे पाखी को मां बनने का मौका देने की बात कहेगी और उसे सरोगेट मदर बनाने के लिए अस्पताल बुलाने के लिए कहेगी. वहीं विराट, सई को फोन करेगा. लेकिन वह फोन नहीं उठा पाएगी, जिसके चलते विराट, पाखी को सरोगेसी के लिए कहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@gum_hai_kisi_k_payar_main_)

GHKKPM: भवानी के बाद सरोगेसी के लिए विराट होगा तैयार! पाखी का प्लान होगा पूरा

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. जहां पाखी धीरे-धीरे अपने प्लान को पूरा करते हुए चौह्वाण परिवार को मना रही है. तो वहीं सई, पाखी की चालाकियों को समझती जा रही है. इसी बीच सरोगेसी के जरिए पाखी का एक और प्लान पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को चेतावनी देती है सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu sairat (@sairat._addiction)

अब तक आपने देखा कि सई, पाखी को उसकी साड़ियां वापस लौटा देती है, जिस पर पाखी कहती है कि वह आज भी उससे नाराज है. हालांकि सई कहती है कि वह नाराज नहीं है और उसकी दूसरी शादी करवाना चाहती है. वहीं पाखी को चेतावनी देते हुए सई कहती है कि वह सरोगेसी के मामले में टांग ना अड़ाए.

भवानी को फंसाएगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की चेतावनी के बाद पाखी, भवानी को अपनी तरफ करते हुए सरोगसी के लिए अपनी कोख देने के लिए तैयार होने की बात कहेगी, जिसके लिए पहले तो भवानी हैरान होगी. लेकिन वारिस की बात पर वह तैयार हो जाएगी. वहीं भवानी पूरे परिवार को इकट्ठा करके बताएगी कि उसने पाखी को सई और विराट की सरोगेट मां बनने के लिए चुना है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा.

सई और विराट होंगे हैरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी शिकायत करेगी कि वह सई की मदद के लिए अपनी कोख का त्याग करने के लिए तैयार है, लेकिन सई अभी भी उसे अपना दुश्मन मानती है. हालांक सई का कहेगी कि पाखी उसे दुश्मन मानती है और हमेशा उस पर आरोप लगाती है. वहीं विराट कहेगा कि अगर सई नहीं चाहती कि पाखी सरोगेट मां बने, तो उन्हें उसे मजबूर नहीं करना चाहिए. इसी बीच पाखी, विराट से पूछेगी कि सई के अलावा क्या वह उसके बच्चे की मां बनने के लिए ठीक है, जिसे सुनकर विराट और सई हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- TMKOC: ये एक्ट्रेस निभाएगी दयाबेन का किरदार! जेठालाल होंगे खुश

GHKKPM: सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनेंगे सई-विराट! पाखी का लेंगे सहारा

स्टार प्लस का सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में नया मोड़ आ गया है. जहां सई ने अपना बच्चा खो दिया है तो वहीं भवानी ने पाखी को चौह्वाण हाउस से निकालने का फैसला कर लिया है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

सई ने खोया बच्चा

अब तक आपने देखा कि सम्राट की मौत के लिए पाखी, सई को जिम्मेदार ठहराती है और उसे खरी खोटी सुनाती है. इसी के साथ वह उसे बद्दुआ देते हुए कोसती नजर आती है. इसी के चलते स्ट्रैस होने से सई सीढियों से गिर जाती है और उसका मिसकैरिज हो जाता है, जिसे सुनकर पूरा परिवार टूट जाता है.

पाखी को घर से निकालेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मिसकैरिज के बाद सई और विराट टूट जाएंगे. वहीं डौक्टर उन्हें बताएगा कि सई अब कभी मां नहीं मन पाएगी, जिसे सुनकर दोनों चौंक जाएंगे. इसके बाद सई घर जाकर पूरे परिवार के सामने मां ना बन पाने की बात बताएगी, जिसके बाद भवानी को गुस्सा आएगा और वह पाखी को खरीखोटी सुनाएगी और उसे घर से निकालने की कोशिश करेगी. लेकिन मानसी, पाखी के सपोर्ट में खड़ी होगी.

सरोगेसी का सहारा लेंगे विराट-सई

इसके अलावा आप देखेंगे कि भवानी, सई और विराट को डॉक्टर के पास ले जाएगी और सई के मां बनने का इलाज करने का अनुरोध करते हुए कहेगी कि वह सई के जरिए अपने परिवार का वारिस चाहती है. जबकि डॉक्टर उन्हें बताएगा कि सई दो तरह से मां बन सकती हैं. पहला वह बच्चा गोद ले और दूसरा सरोगेसी के जरिए मां बने. डॉक्टर की बात सुनकर सई, विराट से पूछेंगी कि वह क्या पसंद करेंगे?, जिस पर वह कहेगा कि वह दोनों औप्शन के खिलाफ खिलाफ है, जिसे सुनकर सई का दिल टूट जाएगा. इसके अलावा खबरों की मानें तो सरोगेसी के लिए सई और भवानी, पाखी से मदद मांगेंगे. हालांकि देखना होगा कि क्या पाखी सरोगेसी के लिए राजी होगी.

ये भी पढ़ें- विक्की कौशल ने दोबारा रचाई शादी! जानें क्या है मामला

GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां सम्राट की मौत के बाद पाखी का दिल टूट गया है तो वहीं सई की प्रैग्नेंसी ने भवानी के अरमान जगा दिए हैं. इसी बीच सीरियल में पाखी औऱ भवानी के बीच जंग होते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे…

सम्राट की मौत से टूटा परिवार

अब तक आपने देखा कि चौह्वाण परिवार, सम्राट के अंतिम संस्कार करता है. जहां भवानी और पूरा परिवार टूटता हुआ नजर आथा है. वहीं सम्राट की मां की हालत बिगड़ जाती है, जिसके चलते सई उसका इलाज करने की कोशिश करती है. लेकिन पाखी की तरह मानसी भी सई को सम्राट की मौत का जिम्मेदार मानती है और उसे जाने के लिए कहती है. हालांकि सई, सम्राट से किए वादे के चलते उनका ख्याल रखती हुई दिखती है.

सई को दोषी मानेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सम्राट की शांति सभा में पाखी, सम्राट से आखिरी मुलाकात याद करेगी, जिसके चलते वह सई पर भड़क जाएगी और उसे सम्राट की फोटो पर हार चढ़ाने से रोकेगी और उसे घर से निकल जाने के लिए कहेगी. वहीं उसे धक्का भी देगी. हालांकि विराट उसे रोक लेगा. हालांकि पाखी पूरे को पूरा परिवार समझाएगा. लेकिन वह सई को कसूरवार ठहराएगी. इसी बीच भवानी, विराट और परिवार को सई का समर्थन करना बंद करने के लिए कहेगी और पाखी की तरह वह भी सई को सम्राट की मौत का दोषी ठहराएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by seema (@seema_yadav22)

भवानी के कारण बढ़ेगा पाखी का गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी, सई को घसीटते हुए दरवाजे की ओर ले जाएगी. जहां भवानी, सई का हाथ पकड़कर उसे रोकेगी और कहती है कि सई चव्हाण परिवार के वारिस को जन्म देने वाली है और इसलिए वह सई को घर से बाहर नहीं जाने देगी. भवानी की ये बात सुनकर पाखी का गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya को Dheeraj Dhoopar ने कहा अलविदा! होगी नई एंट्री

GHKKPM: सई को दोषी ठहराएगी पाखी, विराट करेगा फैसला

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में श्रुति के कारण सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) का रिश्ता टूटता नजर आ रहा है. जहां पूरा परिवार सई के साथ खड़ा हो गया है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) एक बार फिर सई को दोष देती नजर आ रही है. इसी के चलते सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई ने किया फैसला

अब तक आपने देखा कि विराट, सई से कहता है कि वह अपने दिमाग में एक अधूरी तस्वीर बना रही है. लेकिन सई उसकी एक भी बात नहीं सुनती और उसे घर छोड़ने की बात कहती है. हालांकि वह विराट से कहती है कि अगर वह उसे बता देगा कि श्रुति कौन है तो वह घर छोड़कर नहीं जाएगी. पर विराट, सई की जान खतरे में डालने से रुकते हुए उसे कुछ नही बता पाता.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज के खिलाफ मालविका को भड़काएगा वनराज, सीरियल में आएंगे नए ट्विस्ट

सई को घर छोड़ने से नहीं रोकेगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आ देखेंगे कि विराट की चुप्पी को देखते हुए सई गुस्से में घर छोड़ती हुई नजर आएगी. वहीं सई, विराट को अपनी शादी की अंगूठी लौटते हुए घर छोड़ देगी. लेकिन विराट सोचेगा कि वह अब अपने शब्दों को नहीं दोहराएगा क्योंकि उसके पास खुद को निर्दोष साबित करने की ताकत नहीं बची है.

पाखी फिर करेगी सई पर वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat_daily_stories

दूसरी तरफ पाखी एक बार फिर सई को जिम्मेदार ठहराएगी. दरअसल, भवानी, निनाद से पूछेगी कि विराट घर लौटा या नहीं. जिस पर सोनाली, पाखी को ताना मारते हुए कहेगी क्या उसने कल रात विराट को घर लौटते देखा या नहीं. लेकिन पाखी कहेगी कि वह किसी की जासूसी नहीं करती है. वहीं पाखी, सई को जिम्मेदार ठहराते हुए कहेगी कि करिश्मा सही है क्योंकि सई ने विराट के साथ रात बिताने का अधिकार खो दिया है और इसलिए विराट किसी और के साथ रह रहा है. वहीं सम्राट केवल श्रुति को दोष न देने की बात कहते हुए कहेगा कि इन सब में विराट भी जिम्मेदार है. लेकिन पाखी सई को दोषी ठहराएगी.

ये भी पढ़ें- आदित्य-मालिनी की शादी के बाद Imlie लेगी बड़ा फैसला, आर्यन संग करेगी ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें