‘गुम है किसी के प्यार में’ के ‘विराट और पाखी’ का हुआ रोका, PHOTOS VIRAL

स्टार प्लस की सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां शो की टीआरपी धीरे-धीरे बढ़ रही है तो वहीं अब शो के लीड स्टार्स यानी एक्टर नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) एक रिश्ते में बंध चुके हैं. दरअसल, नील और ऐश्वर्या ने अपने रिश्ते को औफिशयल करते हुए फैंस को चौंका दिया है. आइए आपको दिखाते हैं नील और ऐश्वर्या के सगाई की फोटोज…

रोका की फोटोज से चौंके फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विराट और पाखी का रोल निभाने वाले नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशल करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ने अपने फैंस को बताया है कि हाल ही दोनों का रोका हुआ है. जहां फैंस इस खबर से चौंक गए हैं तो वहीं नील और ऐश्वर्या अपने इस रिश्ते को नाम देकर बेहद खुश हैं, जिसका अंदाजा फोटोज से लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: किंजल को मिलेगी वनराज की नौकरी, क्या होगा सबका रिएक्शन

एक्स लवर्स का रोल अदा कर रहा है ये कपल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

शो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के रोल की बात करें तो दोनों एक्स-लवर्स का रोल अदा कर रहे हैं, जिसके कारण दोनों का रोका होना फैंस के लिए किसी झटके से कम नही है. वहीं फैंस को झटका देते हुए ऐश्वर्या और नील ने रोका सेरिमनी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘साथ में किए पागलपन से लेकर मस्ती और फिर वो प्यार जो हमारे बीच पनपा. हम जिंदगीभर के लिए एक हो गए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें, ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके अभिषेक मलिक ने भी अपनी गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी से सगाई कर ली है, जिसकी फोटोज भी इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हैं. वहीं बौलीवुड की बात करें तो वरुण धवन ने भी अपनी लौंग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain के सेट पर पहुंची नई अनीता भाभी, PHOTOS VIRAL

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें