Saath Nibhaana Saathiya 2: अहम के साथ दोबारा लौटेंगीं पुरानी ‘गोपी’ Gia Manek! दिया ये रिएक्शन

स्टार प्लस का सीरियल साथ निभाना साथिया का पहला सीजन आज भी औडियंस के बीच पौपुलर है. सीरियल में काम कर चुके सितारों को फैंस काफी पसंद करते हैं. इसी बीच खबर है कि साथ निभाना साथिया का प्रीक्वल औडियंस का दिल जीतने के लिए वापस आ रहा है. वहीं खबरे हैं कि सीधी साधी गोपी बहू का सबसे पहले किरदार निभाने वाली जिया मानेक (Gia Manek) नजर आने वाली हैं. हालांकि अब इस खबर पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

जिया ने कही ये बात

खबरों की मानें तो जल्द ही मेकर्स सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के प्रीक्वल (Saath Nibhaana Saathiya prequel) के साथ टीवी पर दस्तक देने वाले हैं. वहीं इस प्रीक्वल के लिए जिया मानेक और मोहम्मद नाजिम को अप्रोच किया गया है, जिस पर अब जिया मानेक ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि ‘मेरे हाथ में इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. अब ये मेरी किस्मत बताएगी कि मेरे हाथ कौन सा प्रोजेक्ट लगने वाला है. अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही मैं आप सभी को खुशखबरी दूंगी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: लीप के बाद बड़ी बोंदिता के रोल में नजर आएगी ‘गुड्डन’! पढ़ें खबर

पुरानी वीडियो हुई थी वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

बीते दिनों लौकडाउन में गोपी बहू के अंदाज में जिया मानेक की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए थे. हालांकि वह उनके नए सीरियल के इंतजार में हमेशा रहते हैं. वहीं गोपी बहू के रोल में दोबारा नजर आने की खबर के बाद से फैंस बेहद खुश हैं और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

बता दें, ‘साथ निभाना साथिया’ में अहम और गोपी की जोड़ी फैंस की फेवरेट हैं. वहीं सीरियल के बंद होने पर कई लोगों को अफसोस भी हुआ था. हांलाकि ‘साथ निभाना साथिया’ 2 के ऐलान के बाद फैंस अहम और गोपी के रोमांस की तरह नए सीरियल से भी उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें