ग्लीटर आई शैडो : बनाएं आंखों को खास

क्या आपने कभी ग्‍लीटर आई शैडो को इस्तेमाल किया है. अगर नहीं तो एक बार जरूर करें ये आपके आंखों की शोभा को बढ़ा देती है. ग्‍लीटर को बिल्‍कुल सही तरीके से लगाना भी एक कला है. अगर आप इसे सही तरह से स्‍टेप बाई स्टेप लगाएंगी तो आंखों की सुंदरता और बढ़ जाएगी. इसके लिए बस आपको सही रंग, सही ब्रांड और अच्‍छी क्‍वालिटी को चुनना है ताकि आंखों को कोई नुकसान न हों और आपकी ड्रेस के साथ आपका मेकअप सूट करें. आप चाहें तो ट्रेडीशनल तरीके से हटकर भी शेडों को लगा सकती हैं, ये आपके अंदाज और लुक पर निर्भर करता है.

ग्‍लीटर के रंग का चयन : आप किस थीम की पार्टी में जा रही हैं, आपकी ड्रेस का शेड क्‍या है आदि बातों को ध्‍यान में रखकर आईमेकअप के लिए ग्‍लीटर के रंग का चयन करें. ग्‍लीटर आईशेडो के कुछ कलर मल्‍टीपर्पज होते है जैसे – ब्‍लैक, व्‍हाइट, सिल्‍वर या गोल्‍डन. इन्‍हें आप किसी भी ड्रेस पर लगा सकती हैं.

क्‍वालिटी : यह सबसे जरूरी है कि अच्‍छी क्‍वालिटी का ग्‍लीटर आईशेडो इस्‍तेमाल किया जाए. यह सिर्फ आपके मेकअप के लिए ही नहीं बल्कि आपकी सुंदरता के लिए भी जरूरी होता है.

आईशेडो प्रीमियर का इस्‍तेमाल करें : ग्‍लीटर आईशेडो को लगाने से पहले आईशेडो प्रीमियर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इससे आंखों में स्‍मार्टनेस आती है और ग्‍लीटर मेकअप भी अच्‍छा लगता है.

वैसलीन या जेल का इस्‍तेमाल करें : ग्‍लीटर आईशेडो को लगाने से पहले अपनी आईलेश लाइन पर जैल या वैसलीन को लगाएं. ऐसा करने से मेकअप ज्‍यादा आकर्षक लगता है और लम्‍बे समय तक टिका रहता है. इस तरीके से ग्‍लीटर आईशैडो के मेकअप में परफेक्‍शन आता है.

क्रीम आईशेडों को लगाएं : अपनी ग्‍लीटर मेकअप किट में क्रीम आईशैडों को रखने का तरीका खास है. ग्‍लीटर आईशैडो को आंखों में लगाने से पहले क्रीम बेस आईशैडों का इस्‍तेमाल करें. इससे आपके पूरे चेहरे पर ग्‍लीटर नहीं फैलेगा.

लगाने का तरीका : ग्‍लीटर आईशैडों को बेहद सावधानीपूर्वक लगाना होता है. इसे लगाने के लिए क्‍यू – टिप या ग्‍लीटर एप्‍लीकेटर का इस्‍तेमाल करना होता है. पलकों पर शेड लगाने से पहले हल्‍का शेड करें और उसके बाद प्रॉपर लगाएं. इसे लगाते समय हिलें नहीं और न ही पलकों को झपकाएं.

बेस कलर के साथ शुरूआत करें : अगर आप ग्‍लीटर आईशेडो को लगाने से पहले बेस कलर का इस्‍तेमाल करती हैं तो इससे ग्‍लीटर में एक्‍ट्रा चमक आती है. या फिर आंखों में स्‍मोकी लुक देने के लिए भी आप बेस कलर का इस्‍तेमाल कर सकते है. बहुत ज्‍यादा बेस कलर लगाने की जरूरत नहीं होती है.

फाइनल टच : ग्‍लीटर आईशेडों को लगाने के बाद, कई बार ग्‍लीटर आपके चेहरे पर भी लग जाता है जे बहुत भद्दा लगता है. मेकअप को फाइनल टच देते हुए आप अपने चेहरे पर मास्किंग टेप का इस्‍तेमाल करते हुए जगह – जगह लगने वाले ग्‍लीटर को छुटा सकती है.

कैसे हटाएं : आंखों पर लगाएं हुए ग्‍लीटर आईशेडों को बहुत आसानी से छुटाया जा सकता है. आप इसे बेबी ऑयल या क्‍लींजर से छुटाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें