जानें 8 लिपस्टिक के टाइप्स के बारे में

मेकअप को फाइनल टच देने की जिम्मेदारी लिपस्टिक पर होती है. तभी तो हर लड़की व महिला की जान होती है लिपस्टिक. लिपस्टिक न सिर्फ आपके ड्रेसिंग सेंस को बल्कि आपके ओवरआल लुक को शानदार बनाने का काम करती है. इसे चेहरे पर लगाते ही चेहरे की रौनक बढ़ जाती है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि जिस तरह लिपस्टिक के शेड्स अलगअलग होते हैं उसी तरह लिपस्टिक भी अलग अलग तरह की होती है, जिसे आप अपनी चोइस व अपने लिप्स के टाइप को देखकर खरीद सकती हैं. तो जानते हैं लिपस्टिक कैसी कैसी होती हैं.

1. मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक

जिस तरह फेस को डॉयनेस से बचाने के लिए मॉइस्चराइजर की जरूरत होते है, उसी तरह लिप्स को भी मोइस्चर की जरूरत होती है. खासकर तब जब आपके लिप्स ज्यादा ड्राई रहते हो. ऐसे में मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक न सिर्फ आपके लिप्स को रंगने का काम करती है बल्कि आपके होंठों की डॉयलेस को भी कम करके उन्हें सोफ्ट और शाइनी टच देने का काम करती हैं. क्योंकि इसमें शी बटर, सीसम आयल, विटामिन इ व ग्लिसरिन जैसे तत्व जो होते हैं.

sugar-cosmetics-mettle-matte-lipstick-02-flora-coral-pink-12796084518995_540x (1)

2. मैट लिपस्टिक

जिस तरह पहले ग्लोसी लिपस्टिक ट्रेंड में थी उसी तरह अब मैट लिपस्टिक का ट्रेंड इतना अधिक बढ़ गया है कि हर लड़की इसे ही अपने लिप्स के लिए बेस्ट मानती है. क्योंकि ये लोंगलास्टिंग होने के साथ साथ लिप्स को ज्यादा बोल्ड लुक देने का काम करती है. साथ ही इससे लिप्स ज्यादा यंग लुक देते हैं. लेकिन मैट लिपस्टिक लिप्स पर शाइनी लुक नहीं देती है. बस इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप मैट लिपस्टिक को खरीदने का मन बनाएं तो आप उसमें विटामिन इ जैसे इंग्रीडिएंट्स को जरूर देखें , क्योंकि विटामिन इ लिप्स को सोफ्ट और यूथफुल टेक्सचर देने के साथ साथ एजिंग को रोकने का काम करती है.

sugar-cosmetics-mettle-matte-lipstick-02-flora-coral-pink-12796084518995_540x (1)

3. ग्लोसी लिपस्टिक

ऐसी लिपस्टिक जो टेक्सचर में ग्लोसी होती हैं , उन्हें ग्लोसी लिपस्टिक कहते हैं. मैट लिपस्टिक की तरह ग्लोसी लिपस्टिक भी लड़कियों व महिलाओं में काफी क्रेज में रहती है. अगर आपके पतले लिप्स हैं तो ग्लोसी लिपस्टिक न सिर्फ आपके लिप्स को कलर व एक्स्ट्रा शाइन देने का काम करेगी बल्कि उससे आपके लिप्स भी सही आकार में दिखेंगे. साथ ही ये लिप्स की डॉयनेस को भी दूर कर उन्हें हर समय हाइड्रेट रखने का काम करती है.

sugar-cosmetics-time-to-shine-lip-gloss-13905851580499_540x

4. फ़्रोस्टेड लिपस्टिक

कूल लिपस्टिक की बात हो और फ़्रोस्टेड लिपस्टिक का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि इसके कूल शेड्स के साथ साथ इसका शाइनी इफ़ेक्ट लिप्स पर अलग ही इफ़ेक्ट डालने का काम करता है. लेकिन इस लिपस्टिक को लगाने के बाद लिप्स ज्यादा हैवी व उनमें डॉयनेस नजर आने लगती है. ऐसे में अगर आप फ़्रोस्टेड लिपस्टिक को लगाकर अपने लुक को चेंज करना चाहती हैं तो बस इसे अप्लाई करने से पहले अपने लिप्स को मॉइस्चरिजे जरूर करें.

5. लौंगलास्टिंग लिपस्टिक

कुछ महिलाओं को लिपस्टिक लगाने का तो शौक होता है लेकिन उन्हें बार बार लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं होता , ऐसे में उनके लिए लौंगलास्टिंग लिपस्टिक बेस्ट रहती है. क्योंकि ये आसानी से लगने के साथ साथ लंबे समय तक स्टे करती है. साथ ही इसमें ओलिव आयल, कोको बटर होने के कारण ये लिप्स को हाइड्रेट करके उन्हें ड्राई होने से रोकती है.

6. क्रीम लिपस्टिक

क्रीम लिपस्टिक जैसा नाम वैसा ही इसका क्रीमी टेक्सचर. लेकिन ये टेक्सचर में क्रीमी होने के साथ इसमें शाइन थोड़ी कम होती है. लेकिन अगर आप चाहें तो आप इस पर लिपग्लौस अप्लाई करके इसकी साइन को बड़ा सकती हैं. इसकी खास बात ये है कि ये लिप्स को ड्राई नहीं होने देती.

long lips

7. लिप टिंट

अगर आपको लिपस्टिक लगाने का मन नहीं कर रहा लेकिन आप लिपस्टिक जैसा फील लेना चाहती हैं तो आप लिप टिंट टाई करें. क्योंकि ये आपके लिप्स पर ट्रांसपेरेंट सा टच देकर आपको मोर कम्फ़र्टेबल फील करवाने का काम करता है. लिप टिंट लगाना अधिकांशत वो लड़कियां व महिलाएं पसंद करती हैं , जो अपने लिप्स को नेचुरल लुक देना चाहती हैं. इसमें शी बटर, कैस्टर आयल , जोजोबा आयल होने के कारण ये लिप्स को मोइस्चर भी प्रदान करता है.

8. क्रेयॉन लिपस्टिक

लिपस्टिक और ग्लोस से क्रेयॉन लिपस्टिक काफी मोडर्न व लेटेस्ट है . ये विभिन फार्मूला के साथ विभिन फिनिशिंग जैसे मैट , ग्लोसी और मैटेलिक में होने के कारण काफी डिमांड में है. इसे टाई कर आप भी अपने रूप को निखार सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें