ग्लौसी स्किन के लिए जरूरी हैं ये 6 टिप्स

कोरियाई खूबसूरती पाना हर लड़की का ख्वाब होता है. बेदाग़, निखरी और नर्म स्किन के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करतीं. देखा जाए तो ऐसे कई कोरियाई हैक्स हैं, जिनके बारे में अगर एक बार जानकारी हो गयी तो आपको आपकी स्किन खूबसूरत बनाने से कोई भी नहीं रोक सकता. अब आपको इसकी जानकारी कैसे मिलेगी, इसके बारे में आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ऐसे कई ब्रांड हैं जो अब भारत में कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स ने अपनी नई रेंज लॉन्च की है. क्या है ये ब्यूटी रेंज इससे जानने में आपकी मदद करेगा हमारा ये खास लेख. तो चलिए फिर शुरू करते हैं.

1. वॉशक्लॉथ से करें एक्सफोलिएट –

आप एक अच्छे वॉशक्लॉथ से अपने पूरे चेहरे को अच्छे से  एक्सफोलिएट करें. इससे स्किन समय से पहले बूढ़ी नजर नहीं आती. आपको इसका इस्तेमाल गर्म पानी के साथ करना है. इससे रिजल्ट आपको काफी अच्छा नजर आएगा. आप हल्के और नरम हाथों से अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करना होगा. इससे चेहरे की सारी गंदगी के साथ ऑयल भी बाहर निकल आता है.

 2. चारकोल वाली फेस मास्क शीट –

वैसे तो आज कल मार्केट्स में चारकोल फेस मास्क शीट काफी आसानी से मिल जाती हैं. आपको भी बाजार से अच्छे ब्रांड की चारकोल मास्क शीट खरीदनी होगी. और उसे अपनी स्किन में अच्छे से 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखना होगा. चारकोल स्किन को डिटॉक्स और एक्सफोलिएट करने में मदद करता है. हालंकि चारकोल से स्किन में रूखापन हो सकता है. इसलिए आप चाहें तो इसे महीने में दो बार लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन का करें इस्तेमाल

3. फेशियल एसेंस-

स्किन को टोन और हाईड्रेट करने के लिए फेशियल एसेंस काफी अच्छा विकल्प है. इससे चेहरे में नेचुरल ग्लो बढ़ता है. आप अपने चेहरे को अच्छे से धोकर उसे मॉइस्चराइज करें. चेहरे में हाइड्रेशन को लॉक करने के लिए फेशियल एसेंस लगाएं. इससे स्किन कोमल और सॉफ्ट बनती है.

4. नेचुरल लिप कलर –

एक उम्र के बाद होठों का रंग फुका पड़ने लगता है. ऐसे में होठों में नेचुरल रंग बरकरार रहे ये सबसे ज्यदा जरूरी होता है और आप नेचुरल लिप कलर का इस्तेमाल करेंगी तो उम्र भी कम नजर आएगी.

5. लिप ऑयल –

लिप आयल में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होता है. इसमें चिकनाहट किसी मक्खन की तरह होती है. आप इसे अपने मनपसन्द रंग के साथ ले सकती हैं. इससे होठों में चमक आती है. अगर आपके होंठ पतले हैं, और आप चाहती हैं कि आपके होंठ मोटे दिखें तो आप एवोकाडो के आयल की मसाज भी कर सकती हैं.

6. नाईट स्लीपिंग मास्क –

कहते हैं, सोते वक्त हमारी स्किन रिपेयरिंग मोड में होती है. इसलिए सोने से पहले स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करने की जरूरत होती है. हो सके तो चेहरे पर स्लीपिंग मास्क लगाएं. इसका रिजल्ट आपको तब नजर आएगा जब आप सोकर उठेंगी.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले इन 8 टिप्स से पाएं ग्लोइंग स्किन

कहते हैं स्किन के मामले में ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कभी समझौता नहीं करना चाहिए. अगर आप भी चाहती हैं, कि आपकी स्किन भी कोरियन की तरह दिखे तो आप हमारी बताई हुई कोरियन ब्यूटी रेंज को चुन सकती हैं. इससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा. इसके अलावा अगर आप स्किन सम्बन्धी ज्यादा जानकारी चाहती हैं, तो किसी स्पेशलिस्ट से भी परामर्श ले सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें