आपको आत्मनिर्भर बनाने वाला GlowRoad App, जानें इसके फीचर

एक ऐसा ऐप जो न केवल पूरे देश को आर्थिक रूप से सक्षम बना रहा है, बल्कि काफी महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर भी आया है. जाने इस ऐप ग्लोरोड ऐप  के बारे में:

भारत में आज महिलाएं हर क्षेत्र में जितना आगे बढ़ रही हैं और खासकर व्यवसाय (बिजनेस) में, उससे यह अंदाजा लगाना आसान है कि इस देश में महिलाओं की स्थिति काफी बेहतर हो गई है. आज चाहे घर संभालना हो या फिर नौकरी करना, वे हर जगह अपनी काबिलीयत साबित कर रही हैं. गृहिणी होने के साथ ही काफी महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय भी कर रही हैं, लेकिन अभी भी ऐसी काफी महिलाएं हैं जो कई कारणों की वजह से अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाती हैं. ऐसी हर महिला के लिए आज एक ऐसा ऐप मौजूद है जिससे घर बैठ कर पैसे कमाना मुमकिन है, जिसका नाम है ग्लोरोड.

देश की काफी महिलाओं ने ग्लोरोड ऐप का उपयोग करके अपने सपनों को साकार किया है. जैसे छत्तीसगढ़ से नेहा तिवारी, जोकि एक सुशिक्षित महिला हैं और शादी के बाद अपना व्यवसाय करना चाहती थीं. वे कहती हैं, ‘‘बचपन से मेरा सपना था कि मेरा अपना व्यवसाय हो, लेकिन पैसे के अभाव के कारण मेरा यह सपना पूरा नहीं हो पाया. जब मैंने सोशल मीडिया में रीसेलिंग के बारे में पढ़ा तो मुझे लगा कि यह ऐसा माध्यम बन सकता है जो मेरे बचपन के सपने को पूरा कर सकता है।

जब मैंने अपने इस सपने के बारे में अपने पति से बात की तो उन्होंने मुझे चैलेंज दिया कि अगर मैं 6 महीने में 50 हजार तक कमा लूंगी तब मेरे पति मानेंगे कि रीसेलिंग एक अच्छा प्लेटफार्म है. मैंने 6 महीने से भी कम वक्त में 50 हजार तक कमा कर बता दिया। इस ऐप के द्वारा आज मैं अपना व्यवसाय खोल पाई हूं.

ग्लोरोड से जो मुझे आर्थिक मदद मिलती है, उससे मैं घर की किश्त  चुकाने में भी अपने पति की मदद करती हूं. मेरा मानना है कि जबसे ग्लोरोड का अमेजन से टाई-अप हुआ है तबसे इसमें और भी ग्लो आ गया है. साथ ही साथ समय-समय पर यहां प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं- जैसे कुछ वक्त पहले जो लीडरबोर्ड हुआ था उसमें मैंने 2,100 का प्राइज मनी जीता था. यहां ऐसे और भी कॉन्टेस्ट होते रहते हैं जिनकी वजह से रीसेलर यहां से प्राइस जीतते हैं और पैसे भी कमाते हैं. मैंने देखा था कि यहां रीसेलिंग करके एक रीसेलर ने अपनी कार खरीदी. अब मेरा अगला गोल यही है कि मैं भी अपने पैसे से एक कार खरीदूं. मैं पूरे यकीन से कह सकती हूं कि मेरे जैसी हर रीसेलर आपको यही कहेगी कि ग्लोरोड से अपना व्यवसाय शुरू करना उनका सबसे सही फैसला रहा है’’

ग्लोरोड में व्यवसाय करना काफी आसान है. यहां केवल आपको ऐप में जाकर प्रोडक्ट चुन के अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जो भी आपके ग्राहक हो सकते हैं, उनको सोशल मीडिया ऐप जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या टेलीग्राम पर प्रोडक्ट शेयर करना होता है. जब वे प्रोडक्ट को चुनकर आपको बता देते हैं कि उन्हें यही प्रोडक्ट चाहिए, तो उस प्रोडक्ट में अपना प्रौफिट अमाउंट जोड़कर ग्राहक के नाम से ग्लोरोड में ऑर्डर करना होता है. जब वह ग्राहक तक पहुंच जाता है तो जोड़ा हुआ प्रॉफिट अमाउंट आपके बैंक खाते (बैंक अकाउंट) में जमा कर दिया जाता है. इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप किसी भी जगह से प्रोडक्ट देश के किसी भी कोने में भेज सकते हैं. बनारस की साड़ी हो या लखनऊ का चिकनकारी कुर्ता, आपको सारे प्रोडक्ट कम दाम और अच्छी क्वालिटी में यहां मिल जाएंगे. घर बैठे आप पूरे भारत में अपना बिसनेस चला सकते हैं और ग्राहक बना सकते हैं.

 

फरीदाबाद की लीना जोकि अध्यापिका हैं और ग्लोरोड ऐप का पिछले 3-4 साल से इस्तेमाल कर रही हैं, उनका कहना है, ‘‘इस ऐप ने न केवल मुझे आर्थिक तौर पर सक्षम बनाया है बल्कि मेरे सोशल सर्कल को भी काफी बढ़ाया है. नए-नए लोग इस ऐप के द्वारा मुझे जुड़े हैं. मैंने और भी बिजनेस ऐप डाउनलोड करके देखे लेकिन ग्लोरोड जैसा ऐप मुझे नहीं मिला. यहां की रिटर्न पॉलिसी, टाइम से पहले डिलीवरी और कस्टमर केयर की सपोर्ट मुझे काफी अच्छी लगती है.’’

ॉ2017 में स्थापित ग्लोरोड 2,000 शहरों में 60 लाख से अधिक रीसेलर्स को जोड़ रहा है. बिना पैसे लगाए, हर दिन घर बैठकर, सुरक्षित रूप से पैसे कमाना शायद पहले सिर्फ एक हवा में की जाने वाली बात थी लेकिन आज एक सचाई के तौर पर हमारे सामने है. ग्लोरोड अपने नाम की तरह इस देश की महिलाओं के लिए एक ऐसा रास्ता लेकर आया है जिससे उनका जीवन उज्ज्वल और सफल बन रहा है। यह कहना अब गलत नहीं होगा कि हमारे देश में एक ऐसा ऐप है जो सही रूप से हर किसी की आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकता है और वह है ग्लोरोड.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें