Teddy Day Wishes 2024 In Hindi: वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. हर साल 10 फरवरी को लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं. यह दिन किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कपल एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट कर अपने प्यार का इजहार करते हैं. यह तोहफा बहुत ही मुलायम और क्यूट होता है. कहा जाता है कि तोहफा रिश्ते को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है. आप अपने क्रश या पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो प्यारा-सा टेडी बियर देकर अपनी भवनाएं जाहिर कर सकते हैं और इन प्यारे मैसेजेस के साथ हैप्पी टेडी डे भी जरूर कहें.
दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे,
हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे.
Happy Teddy Day 2024
तुम हंसते रहो टेडी बियर की तरह, मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह, बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह…
Happy Teddy Day 2024
काश इस दुनिया पर मेरा थोड़ा बस चलता,
तुझे टेडी बीयर बनाकर हमेशा अपने पास रखता.
Happy Teddy Day 2024
टेडी-टेडी पास तो आओ, उनको भी अपने साथ ले आओ, बैठे हैं हम तन्हा कब से, उनको हमारी याद दिलाओ.
Happy Teddy Day 2024
जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है, रात होती है तो आंखों में उतर आता है.
हैप्पी टेडी डे 2024
जब भी तुम्हारी याद आती है, तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं.
हैप्पी टेडी डे 2024
मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना, ये आपसे बहुत प्यार करता है, हम होते हैं जब जब आपसे दूर, तो यही आपके साथ होता है.
Happy Teddy Day
कली जैसी कोमल टेडी बियर जैसी प्यारी हो
आज कह ही देता हूं तुम दुनिया से न्यारी हो.
Happy Teddy Day
चॉकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास, प्यार की मस्ती और होंठों का स्वाद हंसी के गुब्बारेऔर तुम्हारा साथ मुबारक हो आपको टेडी बीयर का त्योहार….
Happy Teddy Day
आजकल हम हर एक टेडी को देखकर मुस्कुराते हैं, कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक टेडी में वो ही नजर आते हैं.
हैप्पी टेडी डे
भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक teddy बहुत प्यार से रखना तुम इसे हमेशा संभाल के, हो अगर मोहब्बत मुझसे तो.
हैप्पी टेडी डे