बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुके पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रैंड प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) संग शादी की हैं, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस सिंगर की वाइफ प्रिया बेनीवाल के लुक की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि बेहद कम लोग जाते हैं कि मिलिंद गाबा की वाइफ प्रिया, फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल की बहन हैं. वहीं फैशन की बात करें तो वह बेहद स्टाइलिश हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
शादी में दिखा खूबसूरत अंदाज
View this post on Instagram
प्रिया बेनीवाल के शादी लुक की तारीफें इन दिनों सोशलमीडिया पर देखने को मिल रही हैं. भारी भरकम कढ़ाई वाला रस्ट कलर का लहंगे पहने प्रिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं पति मिलिंद भी मैचिंग कलर की शेरवानी पहने बेहद हैंडसम लग रहे थे. लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक, प्रिया बेनीवाल का ओवरऔल लुक फैंस को काफी पसंद आया था.
View this post on Instagram
इंडियन आउटफिट में लगती हैं खूबसूरत
View this post on Instagram
शादी लुक के अलावा प्रिया बेनीवाल के इंडियन लुक्स की बात करें तो वह एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं. लहंगा हो या सूट और या साड़ी, हर लुक में प्रिया बेनीवाल का लुक बेहद खास लगता है. वहीं फैंस को उनके हर अंदाज काफी पसंद आते हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर अपने फैशन कलेक्शन की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
वेस्टर्न अंदाज भी है खास
View this post on Instagram
इंडियन ही नहीं सिंगर मिलिंद गाबा की वाइफ प्रिया बेनीवाल का वेस्टर्न लुक भी किसी बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नही हैं. पैंट लुक हो या कोई ड्रैस, हर लुक में यूट्यूबर प्रिया बेनीवाल फैंस को इंस्पायर करती हुई नजर आती है. वहीं फैंस भी प्रिया के लुक को कैरी करने से नही घबराते. यूट्यूबर प्रिया बेनीवाल अपने भाई की तरह यूट्यूब के जरिए फैंस को एंटरटेन करते हुए दिखती है.
View this post on Instagram