जो महिलाएं परिवार की देखभाल और नौकरी दोनों जिम्मेदारियां निभाती हैं, उन्हें अकसर सबकुछ बैलेंस करने में कठिनाई होती है.
अपने परिवार का ध्यान रखने और उन की फाइनैंशियल जिम्मेदारियों को उठाने के बीच वे अकसर अपना खयाल रखना भूल जाती हैं. उन्हें शायद इस बात का एहसास नहीं होता है कि उन के हैल्थ की देखभाल उन के परिवार के लिए बहुत जरूरी है.
खुद को हैल्दी और इकोनौमिक रूप से स्थिर रखना उन की लांग टर्म सिक्योरिटी और उन के परिवार के फ्यूचर के लिए बहुत आवश्यक है.
अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं के बावजूद भारत में, विशेषकर छोटे शहरों में बहुत कम महिलाओं के पास इंश्योरैंस है. इस का मुख्य कारण पारंपरिक मान्यताएं और सामाजिक अपेक्षाएं हैं. भले ही वे काम करें या न करें, महिलाएं इकोनौमी में बहुत योगदान देती हैं और अपने परिवार में उन का बहुत ही अहम योगदान होता हैं. इंश्योरैंस इंडस्ट्री इसे पहचानती है और महिलाओं की जरूरतों और टर्म इंश्योरैंस में उन की बढ़ती रुचि को पूरा करने के लिए तेजी से बदलाव कर रहा है.
टर्म इंश्योरैंस में महिलाओं के लिए नई सुविधाएं पेश की गईं और ये सुविधाएं क्या हैं, बता रही हैं विधु गर्ग, वीपी टर्म इंश्योरैंस, पौलिसीबाजार डौट कौम.
नई सुविधाएं
बीमाकर्ताओं ने अब टर्म इंश्योरैंस पौलिसियों में नई सुविधाएं पेश की हैं जो विशेषरूप से महिलाओं को ध्यान में रखती हैं. ये सुविधाएं व्यापक स्वास्थ्य प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई हैं, जो ₹36,500 तक का वार्षिक लाभ प्रदान करती हैं. इस पैकेज में टेली ओपीडी काउंसिलिंग और लैब टेस्ट जैसी सेवाओं की एक वाइड रेंज शामिल है, जिस में डायबिटिज, थायराइड, लिपिड प्रोफाइल, कैल्सियम सीरम और फुल ब्लड टेस्ट शामिल हैं.
पैकेज में सुविधाएं
इस के अलावा पैकेज में न्यूट्रिशन ऐक्सपर्ट और मैंटल हैल्थ ऐक्सपर्ट के साथ काउंसिलिंग शामिल हैं, जो स्वास्थ्य देखभाल के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है.
ये योजनाएं महिला उपभोक्ताओं के लिए बहुत अधिक फायदेमंद हैं. उदाहरण के लिए, साइकेट्रिक कंसल्टेशन जिस की कीमत साधारण तौर पर ₹3,000 से ₹5,000 तक हो सकती हैं, अब उन के लिए निशुल्क है. इसी तरह डाइट और न्यूट्रिशन कंसल्टेशन के लिए लागत ₹10,000 प्रतिमाह तक जा सकती है, जो यहां बिलकुल फ्री है. यह समान प्रीमियम के लिए कहीं अधिक उच्च मूल्य प्रदान करता है.
प्रैगनैंसी वौलेट
गर्भवती महिलाओं के लिए ₹2,000 का एक समर्पित गर्भावस्था वौलेट है जिस का उपयोग गर्भावस्था से संबंधित टेस्ट और कंसल्टेशन के लिए किया जा सकता है. इन अलगअलग स्वास्थ्य सेवाओं को एकसाथ जोड़ कर इंडस्ट्री महिलाओं के लिए व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करती है, जो जीवन के विभिन्न चरणों में विशिष्ट स्वास्थ्य आवश्यकताओं को संबोधित करता है.
ये लाभ न केवल उन की तत्काल स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं बल्कि लौंग टर्म वैलनेस के लिए एक निवारक दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण सुविधा
बीमाकर्ताओं द्वारा दी जाने वाली एक अन्य महत्त्वपूर्ण सुविधा क्रिटिकल इलनैस राइडर है, जिसे टर्म इंश्योरैंस पौलिसियों में जोड़ा जा सकता है. अगर पौलिसीधारक को जीवनघातक बीमारी का पता चलता है और बीमारी की वजह से पौलिसीधारक को आय की हानि होती है तो इस स्थिति में यह राइडर फाइनैंस सुरक्षा प्रदान करने के लिए एकमुश्त राशि का भुगतान करता है.
महिलाओं में कैंसर की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बीमाकर्ताओं ने ब्रैस्ट कैंसर, ओवेरियन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर को शामिल करने के लिए अपने कवरेज का विस्तार किया है. विशेषरूप से यह राइडर इन कैंसरों के शुरुआती चरणों में भी कवरेज प्रदान करता है और इलाज के शुरुआती दिनों से वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
यह सुविधा क्रिटिकल इलनैस से जुड़े वित्तीय बोझ को कम करने में मदद कर के सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर प्रदान करती है.
गृहिणियों के लिए टर्म इंश्योरैंस
गृहिणियां घरेलू जिम्मेदारियों को संभालने और देखभाल करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उन के योगदान को अकसर कम महत्त्व दिया जाता है क्योंकि वे परिवार के वित्तीय संचालन के लिए धन नहीं कमाती हैं. हालांकि गृहिणियों के काम का आर्थिक मूल्य बहुत बड़ा है और अगर कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटित होता है, तो उन का न होना उन के परिवारों के लिए महत्त्वपूर्ण फाइनैंस कठिनाईयों का कारण बन सकती हैं. टर्म इंश्योरैंस यह सुनिश्चित करता है कि उन के परिवार, जो उन के अवैतनिक श्रम पर निर्भर हैं, ऐसी कठिनाइयों से सुरक्षित रहें.
एक गृहिणी के योगदान का मूल्य, जैसेकि घरेलू जिम्मेदारियों को उठाना और देखभाल, को किसी भी वेतनभोगी पद के समान ही महत्त्वपूर्ण माना जाना चाहिए. गृहणियों के लिए टर्म इंश्योरैंस लेना महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह उन के परिवारों के लिए आवश्यक फाइनैंस सुरक्षा प्रदान करता है, अप्रत्याशित परिस्थितियों की स्थिति में स्थिरता और सहायता सुनिश्चित करता है.
आमतौर पर महिलाओं के लिए इस की लागत 30% तक कम होती है क्योंकि महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहती हैं. इस का मतलब यह है कि पुरुषों की तुलना में पौलिसी अवधि के दौरान महिलाओं की मृत्यु की संभावना कम होती है.
अपने रोजगार की स्थिति की परवाह किए बिना घरेलू कामों में समान योगदान देने के बावजूद कई महिलाएं अभी भी फाइनैंस को मैनेज करने के लिए अपने जीवनसाथी पर निर्भर हैं. महिलाओं के लिए यह जरूरी है कि वे अपने वित्तीय निर्णयों पर अपना नियंत्रण रखें और केवल अपने जीवनसाथी पर निर्भर न रहें. अपने फाइनैंस को खुद से संभाल कर महिलाएं अपने भविष्य और वित्तीय सुरक्षा पर अधिक नियंत्रण प्राप्त करती हैं.
एनआरआई गृहिणियों के लिए टर्म इंश्योरैंस
टर्म इंश्योरैंस अब एनआरआई गृहिणियों के लिए भी उपलब्ध है. यह वित्तीय सुरक्षा उन की विशिष्ट परिस्थितियों के कारण विशेषरूप से महत्त्वपूर्ण है. परिवार से दूर रहने और परिवार की अनुपस्थिति में भावनात्मक और व्यवहारिक दोनों चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस के अतिरिक्त उन के घरेलू योगदान को बदलने की लागत किसी अन्य देश में बहुत महत्त्वपूर्ण हो सकता है और वित्तीय तनाव को बढ़ा सकती है. ऐसे में टर्म इंश्योरैंस एक वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जिस से यह सुनिश्चित होता है कि उन का परिवार बिना किसी अतिरिक्त तनाव के सभी लागतों का आसानी से प्रबंधन कर सकता है.
टर्म इंश्योरैंस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना, उन की विशिष्ट आवश्यकताओं को संबोधित करने और उन की भलाई सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है. व्यापक स्वास्थ्य और वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर के टर्म इंश्योरैंस पौलिसियां महिलाओं और उन के परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
जैसेजैसे महिलाएं अपने वित्तीय निर्णयों की जिम्मेदारी ले रही हैं, वे अधिक कुशल और समृद्ध समाज में योगदान दे रही हैं.