मेरा वजन 118 किलोग्राम हैं, क्या बैरिएट्रिक सर्जरी के द्वारा अतिरिक्त चरबी को खत्म हो सकती है?

सवाल

मेरी उम्र 38 साल और वजन 118 किलोग्राम हैं. मुझे पिछले 8 सालों से डायबिटीज की शिकायत है. मुझे किसी ने सलाह दी है कि बैरिएट्रिक सर्जरी के द्वारा अतिरिक्त चरबी को खत्म कर के डायबिटीज को भी ठीक किया जा सकता है. यह बात कितनी सही है?

जवाब

जी हां, बहुत संभावना है कि बैरिएट्रिक सर्जरी के द्वारा डायबिटीज को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. इस के लिए सब से पहले हमें कुछ टैस्ट द्वारा बौडी में इंसुलिन के स्तर की जांच करनी होती है. यदि जांच फेवर में हो तो मरीज की मैटाबोलिक सर्जरी की जाती है. इस सर्जरी को करने के बाद डायबिटीज ठीक हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

सवाल

मेरी उम्र 32 साल और वजन 108 किलोग्राम है. मैं डाइटिंग व ऐक्सरसाइज के द्वारा वजन कम करने की बहुत कोशिश करती हूं लेकिन बहुत ज्यादा फर्क नहीं आ पाता है. क्या बाजार में उपलब्ध वजन कम करने की दवाइयां व सप्लिमैंट लेना सुरक्षित है और यह कारगर साबित होता है?

जवाब

वजन कम करने के लिए दवा व सप्लिमैंट का प्रयोग किया जा सकता है. इस का प्रभाव भी पड़ता है, लेकिन यह प्रभाव सीमित समय तक ही रहता है. जैसे ही दवा लेना बंद करते हैं वजन बढ़ने लगता है. दूसरा वजन में केवल 5 से 10% तक ही फर्क पड़ता है. यह दवा व सप्लिमैंट केवल कुछ अधिक वजन वाली सामान्य आबादी पर ही कारगर साबित होता है. यह दवा दिमाग के सैरोटोनिन रिसैप्टर 2 को सक्रिय करती है. इस रिसैप्टर के सक्रिय होने से भूख कम लगती है और थोड़ा सा खाने से ही पेट भर जाने का एहसास होता है. अत्यधिक मोटापे से ग्रस्त लोगों पर इस दवा का कोई असर नहीं होता. आप को सम?ाना होगा कि यदि आप का मोटापा आनुवंशिक है तो आप के पास सर्जरी और नियमित संतुलित आहार व व्यायाम ही विकल्प है.

-डा. कपिल अग्रवाल

डाइरैक्टर, हैबिलाइट सैंटर फौर बैरिएट्रिक ऐंड लैप्रोस्कोपिक सर्जरी

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.     

पिछले कुछ महीनों से खाने के बाद हमेशा मेरे सीने में तेज जलन होती है, क्या करूं?

सवाल

मुझे सीने व गले में लगातार जलन रहती है. पहले तो यह तकलीफ कभीकभी होती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से खाने के बाद जलन हमेशा होती है. हालांकि मैं खाने में ज्यादा मिर्च व तलाभुना लेने से परहेज करती हूं. क्या करूं?

जवाब

ग्रासनली एक ऐसी नली होती है जो मुंह से भोजन पेट में ले जाती है. गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफलक्स डिजीज (गर्ड) या ऐसिडिटी तब होती है जब आप की ग्रासनली के अंतिम सिरे पर स्थित मांसपेशी ठीक प्रकार से बंद नहीं होती है. इस से पेट की चीजें वापस ऊपर ग्रासनली में रिसने लगती हैं और जलन उत्पन्न करती हैं. आप को अपने सीने या गले में जलन का अनुभव हो सकता है जिसे हार्टबर्न कहते हैं.

कभीकभी आप को अपने मुंह में पेट के तरल का अनुभव हो सकता है. इस का उपचार न करने पर इस की वजह से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में आप को दवा या सर्जरी की भी आवश्यकता पड़ सकती है.

निम्न तरीके से इन लक्षणों को कम किया जा सकता है.

शराब और मसालेदार, तैलीय या ऐसिडिक आहार से दूर रहें.

एकदम ज्यादा न खाएं बल्कि छोटे आहार लें.

खाना खा कर एकदम न सोएं, वजन को नियंत्रित रखें.

ये भी पढ़ें-

सवाल

मेरी उम्र 40 साल ह. मैं पिछले काफी समय से अपने पेट व जांघ के बीच सूजन महसूस कर रहा हूं. धीरेधीरे यह बढ़ती जा रही है. जब मैं ने एक डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने हर्निया की शिकायत बताई और औपरेशन करवाने की सलाह दी. मुझे औपरेशन से डर लगता है. क्या इस का कोई विकल्प है?

जवाब

हर्निया का सिर्फ एक ही उपचार है सर्जरी. इसे अन्य किसी भी दवा से ठीक नहीं किया जा सकता. आजकल हर्निया की सर्जरी लैप्रोस्कोपी के द्वारा भी की जाती है. इस में डरने वाली कोई बात नहीं होती क्योंकि सिर्फ

3 छोटे छेद कर के सर्जरी कर दी जाती है. 24 घंटे के अंदरअंदर मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है. इसलिए आप को बिना किसी डर या शंका के किसी काबिल सर्जन से अपनी सर्जरी करवा लेनी चाहिए.

-डा. कपिल अग्रवाल

डाइरैक्टर, हैबिलाइट सैंटर फौर बैरिएट्रिक ऐंड लैप्रोस्कोपिक सर्जरी द्य

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें