आपके बालों को नुकसान पहुंचाती है हीट, जानें कैसे

अगर बालों की सेहत काफी खराब है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं और सबसे मुख्य कारण है ब्लीच, केमिकल्स और हीट का प्रयोग करना. अगर हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का काफी ज्यादा प्रयोग करती हैं तो इसका अर्थ है आपके बालों को काफी हीट मिल रही है और उन्हें इससे बहुत नुकसान पहुंच रहा है. ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्लर का प्रयोग करना बालों के लिए बहुत ज्यादा नुकसान दायक कब हो सकता है बता रही हैं काव्या कृष्णन नायर डिजाइन इंजीनियर. आइए जानते हैं .

अगर हीट निकलने वाले प्रोडक्ट्स जैसे स्ट्रेटनर, ब्लो ड्रायर और कर्ल आयरन का ज्यादा प्रयोग कर रही हैं तो बालों की दशा काफी खराब होती नजर आ रही होगी. ऐसे कुछ उपकरणों में तो तापमान नियंत्रित करने का भी विकल्प नहीं होता है. कुछ टूल्स में 400 डिग्री फारेनहाइट से भी ज्यादा तापमान पहुंच जाता है. आपको यह लग रहा होगा कि तापमान जितना ज्यादा होगा उतना ही अधिक अच्छी स्टाइलिंग भी होगी. हाई हीट से आपके बालों के केराटिन स्ट्रैंड की शेप में बदलाव देखने को मिलता है. 300 डिग्री f से अधिक तापमान ए केराटिन बालों को बी केराटिन में बदल देते है. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और डेमेज होने का रिस्क भी काफी बढ़ जाता है. जब बालों का केराटिन पूरी तरह से पिघल जाता है तो मॉलिक्युलर लेवल की शेप बदल जाती है और इसे दुबारा ठीक नहीं किया जा सकता है.

डेमेज बालों में मॉइश्चर की होती है कमी

हीट मिलने से बालों में मॉइश्चर की कमी उत्पन्न होती है. आपके बाल अलग अलग बॉन्ड्स से बने होते हैं जिसमे 4% फैट, ऑयल, पिगमेंट्स और 17% पानी, 79% केराटिन प्रोटीन होते हैं. आपके बालों के अंदरूनी भाग को कॉर्टेक्स कहा जाता है. इसमें वॉटर मॉलिक्यूल्स होते हैं और यह केराटिन बाउंड से बंधे हुए होते हैं.

ये भी पढ़ें- Women’s Day: यंग लुक के लिए Makeup टिप्स

जैसे ही बालों को हीट मिलती है तो उनमें मौजूद प्राकृतिक ऑयल उनसे निकल जाते हैं और वॉटर मॉलिक्यूल एवापोरेट हो जाते हैं. इससे बालों का प्रोटीन स्ट्रक्चर बदल जाता है. अधिक तापमान के कारण पानी जल्दी से सूख जाता है जिससे हर बाल का स्ट्रक्चर प्रभावित होता है. इससे बालों के क्यूटिकल्स क्रैक होने लगते हैं. इससे बालों की बाहरी परत और अधिक नुकसान झेलने के रिस्क से घिर जाती है.

जैसे ही बाल डेमेज होते हैं तो बालों की शिंगल्स खुल जाती हैं, इससे स्प्लिट एंड्स और उलझे हुए बाल अधिक देखने को मिल सकते हैं.

हीट से डेमेज हुए बालों को किस तरह मैनेज करें?

अगर एक बार आपके बालों का स्ट्रक्चर हीट द्वारा बदल जाता है तो ऐसा फिर हमेशा के लिए हो जाता है. इस स्थिति को मैनेज करने के बहुत कम ही ऑप्शन उपलब्ध होते हैं. आप अपने बालों को काटने से डेमेज को कम कर सकती हैं. अगर बाल अधिक ऊंचाई तक डेमेज हो गए हैं तो काफी ज्यादा कटवाने की जरूरत पड़ सकती है. अगर आप छोटे बाल नहीं करवाना चाहती हैं तो हर बार बालों के एंड को काट दें और अगली बार बाल बढ़ने का इंतजार करें.

अगर बाल पोरस हो गए हैं तो उनमें लीव इन कंडीशनर लगा सकती हैं. इससे बालों में मॉइश्चर सील होने में मदद मिलेगी जिससे बालों को सॉफ्ट महसूस होगा. ऐसे प्रोडक्ट्स का ज्यादा प्रयोग करें जिनमें केराटिन, सिल्क और व्हीट प्रोटीन जैसे इंग्रेडिएंट्स मिले हुए हों.

निष्कर्ष

बालों को डेमेज होने से बचाने के लिए हीट प्रोडक्ट्स का काफी कम प्रयोग करें और अगर करना चाह भी रही हैं तो उनका तापमान 200 या 300 डिग्री एफ से अधिक न रखे. इसके साथ ही हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का प्रयोग जरूर करें.

ये भी पढ़ें- Women’s Day: पाएं चमकदार और खूबसूरत Skin

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें