टीवी सीरियल्स में इन दिनों बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां पहले देखा जाता था कि शादी के बाद बहूएं घूंघट और सिंपल लुक में नजर आती थीं. तो वहीं अब टीवी सीरियल्स की बहूओं का शादी के बाद लुक बदल गया है. अब बहूएं सिंपल रहने की बजाय अपने लुक को स्टाइलिश और हौट दिखाती हुई नजर आती हैं. दरअसल, हाल ही में इश्क में मरजावां 2 (Ishq Mein Marjawan 2) की रिद्धिमा (Helly Shah) की वंश से शादी हुई थी, जिसके बाद उनके लुक में काफी बदलाव देखने को मिला. आज हम आपको उनके इन्हीं लुक्स के लिए कुछ औप्शंस के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.
1. ज्वैलरी से बनाएं लुक को खूबसूरत
अगर आप अपने लुक को शादी के बाद ट्रैंडी बनाना चाहती हैं तो ज्वैलरी का खास ख्याल रखें. हैवी ज्वैलरी आपके सिंपल लुक पर चार चांद लगा देगा. रिद्धिमा की तरह आप भी किसी भी वाइट या सिंपल आउटफिट के साथ औक्साइड ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन में छाया ‘धड़क’ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का जलवा
2. शरारा लुक को बनाएं हौट
अगर आप शरारा पहनने वाली हैं तो वन औफ शोल्डर सूट से अपने लुक को हौट बनाएं. इसके साथ आप नेकपीस ट्राय कर सकती हैं. जो आपके लुक को स्टाइलिश और हौट बनाएगा.
3. प्रिंटेड लुक है परफेक्ट
प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज आपके लुक को स्टाइलिश और कंफरटेबल बनाएगा. इसके साथ आप चोकर या हैवी इयरिंग्स कैसी करेंगी तो आपका लुक खूबसूरत लगेगा.
4. लहंगा हो स्टाइलिश
View this post on Instagram
One of my fav looks of Riddhima ❤️ Styled by @shivanishirali 🌈✨. . #immj #riddhima
अगर आप लहंगे की वैरायटी तलाश कर रही हैं तो रिद्धिमा का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ चोकर ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट रहेगी.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद हुआ ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ का मेकओवर, Photos Viral
5. रफ्फल लुक करें ट्राय
&
इन दिनों रफ्फल साड़ियों का काफी क्रेज है. अगर आप भी रफ्फल साड़ियों की शौकीन हैं तो ये लुक आपके लिए पऱपेक्ट औप्शन होगा. इसके साथ आप सिंपल मंगलसूत्र के साथ मल्टी कलर ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.