Diwali Beauty Tips: पर्मानेंट ग्लो के लिए घर पर ट्राई करें हर्बल फेशियल

दीवाली फेस्टिवल नजदीक आ गया है इस त्योहार में संदुर और नेचुरल ग्लो पाने के लिए आमतौर पर महिलाएं काफी पैसा स्किन केयर प्रोडक्ट में खर्च कर देती है. कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो तो करती है लेकिन बाद में वहीं त्वचा डल, रुखी और बेजान नजर आती है. ऐसे में कई लोग चेहरे पर चमक लाने के लिए पर्लर में जा कर फेशियल करवाना पसंद करते है. हालांकि कैमिकल बेस्ड फेशियल से कुछ समय निखार रहता है उसके बाद स्किन बेहद डल और बेजान दिखने लगती है. ऐसे में दीवाली पर पर्मानेंट ग्लो पाने के लिए आप हर्बल फेशियल ट्राई कर सकते है.

निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए फेशियल अच्छा ऑप्शन हो सकता है लेकिन कैमिकल युक्त फेशियल का असर चेहरे पर कुछ समय तक ही रहता है जिसके बाद चेहरे पर निखार गायब हो जाता है. ऐसे में नेचुरल ग्लो कैरी करने के लिए हर्बल फेशियल सबसे बेस्ट है. तो आइए जानते है स्किन केयर में हर्बल फेशियल करने के तरीके..

ऐसे बनाएं हर्बल फेशियल

सामग्री

घर पर हर्बल फेशियल करने के लिए 2-3 चम्मच शहद, 2-3 चम्मच चावल या ओट्स का आटा, 1 चम्मच घिसा आलू, आधा कप नारियल का पानी या दूध, आधा कप संतरे का रस, 3 ग्रीन टी बैग, ¼ कप पपीता, 4 स्ट्रॉबेरी, आधा कप केला, 2 चम्मच जैतून का तेल, 2 चम्मच बादाम का तेल और कुछ आइस क्यूब या ठंडा पानी रख लें.

कैसे करें फेशियल

  1. फेस क्लीन करें

सबसे पहले आप साफ पानी से फेस वॉश करें. इसके बाद घिसे आलू को फेस पर लगाकर सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए 5 मिनट तक मसाज करें. इससे आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी. इसके बाद चेहरे को साफ गीले कपड़े से पोछ लें.

2. चेहरे पर स्क्रब करें

दूसरा स्टेप फॉलो करने के लिए पपीते को पीस कर चावल या ओट्स के आटे में मिला लें. अब इस पेस्ट से 2 मिनट तक चेहरे की मसाज करें. फिर 5 मिनट बाद टिशू पेपर को भिगो कर चेहरा पोछ लें.

3. हर्बल टोनर लगाएं

ग्रीन टी का टोनर फेस के लिए सबसे बेस्ट हो सकता है. इसके लिए आप ग्रीन टी को पानी में उबालें. अब इस पानी से चेहरे पर स्टीम लें. इससे आपके चेहरे के डर्ट पार्टिकल्स, ब्लैकहेड्स और बैक्टीरिया आसानी से निकल जाएंगे. वहीं स्टीम लेने के बाद 5 मिनट तक फेस पर आइस क्यूब रब करें. इससे चेहरे के ओपेन पोर्स बंद हो जाएंगे.

4. हर्बल मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगाएं

सबसे पहले आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने के लिए शहद, केला, संतरे का जूस और नारियल के दूध या पानी को मिक्स करके पेस्ट बना लें. अब इस मिक्सचर से 10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें. इसके साथ ही मसाज के बीच-बीच में जैतून या बदाम का तेल लगाते रहे. इसके बाद चेहरे को साफ गीले कपड़े से पोछ लें.

5. हर्बल फेस पैक ट्राई करें

फेशियल के अतिंम स्टेप में हर्बल पैक बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को मैश करके इसमें चावल का आटा और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. अब आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसके साथ ही फेशियल के बाद चेहरे पर लाइट मॉइश्चराइजर लगाना न भूले.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें