बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सुर्खियां बटोर चुकी पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रिजाय (Asim Riaz) की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है. बीते दिनों दोनों की सगाई की अफवाहों ने फैंस को हैरान कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो में हिमांशी खुराना डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. वहीं अब हिमांशी खुराना की एक फोटो ने उनकी शादी की खबरों को दोबारा वायरल कर दी है.
फोटो में कुछ ऐसे आईं हिमांशी खुराना नजर
हाल ही में हिमांशी खुराना ने एक फोटो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह जींस और शर्ट में पोज देते हुए हिमांशी खुराना एक बार फिर से अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं. वहीं फोटो की सबसे खास बात ये है कि हिमांशी खुराना ने हाथ में लाल चूड़ा और गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ है और वह एक नई नवेली दुल्हन की तरह शरमाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने पूछे कई सवाल
हिमांशी खुराना की फोटो वायरल होने के बाद फैंस ने उनसे सवालों की बरसात शुरी कर दी है. फैंस सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना से बार बार यही सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने कोरोना वायरस लॉकडाउन में असीम रिजाय के साथ सात फेरे ले लिए हैं. हिमांशी खुराना की तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘एक बात बोलूं…! मुझे लग रहा है कि आपने असीम रियाज के साथ शादी कर ली है.’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘लगता है कि असीम रियाज ने चोरी छिपे हिमांशी खुराना के साथ सात फेरे ले लिए है. हिमांशी के गले में तो मंगतसूत्र नजर आ रहा है.’ इतना ही नहीं कुछ फैंस तो असीम रियाज और हिमांशी खुराना को शादी की मुबारकबाद देने में भी जुट गए हैं.
View this post on Instagram
Something coming really soon on @desimusicfactory 💃 @asimriaz77.official #himanshikhurana
बता दें, हिमांशी खुराना और असीम रिजाय की लव स्टोरी की शुरुआत ‘बिग बॉस 13’ के घर में हुई थी. वहीं शो के खत्म होते होते ‘बिग बॉस 13’ की ये जोड़ी फैंस की बीच पौपुलर हो गई. इसी बीच कई बार दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ी, लेकिन दोनों ने अपनी साथ में फोटो शेयर करके फैंस को चौंका दिया.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर वीडियो पोस्ट करके फंसे पति अभिनव कोहली, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी