बिग बौस का हर सीजन काफी सुर्खियां बटोरता है. वहीं 13वें सीजन की बात करें तो इस बार भी कई ऐसे ट्विस्ट और लव स्टोरी देखने को मिली, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उन्हीं में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी भी है. असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी (Himanshi Khurana) के प्यार ने फैंस का दिल और प्यार दोनों जीत लिया, लेकिन अब इसी बीच खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आफको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
दरअसल, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हिमांशी ने 7 अप्रैल की रात में करीब सवा 12 बजे ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘हमें कोई भी साथ नहीं देखना चाहता.’ इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी भी बनाया है.
Nobody wana see us together…..💔
— Himanshi khurana (@realhimanshi) April 6, 2020
फोटोशूट में साथ आए थे नजर
हाल ही में एक मैगजीन के कवर पेज सामने आया था, जिसमें हिमांशी और असीम एक साथ दिखाई दिये। दोनों की इस फोटो में इनके बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी लेकिन अब ये ट्वीट किसी और तरफ इशारा कर रहा है.
बता दें कि असीम और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी, जिसके बाद फैंस को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई कि दोनों को असीमानशी कहकर बुलाने लग. वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते हुए नजर आए थे. वही वह एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे, जिसमें नेहा कक्कड़ ने आवाज दी थी.