कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में लाइफ टाइम एक्सपीएंस लेने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान बौयफ्रेंड रौकी जायसवाल के साथ इटली के मिलान में वेकेशन मना रही हैं. वहीं अपने वेकेशन से जुड़ी फैंस के लिए वेकेशन की कुछ खास फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर कान्स में पहली बार जलवा बिखेरने वालीं हिना खान ने बौयफ्रेंड के साथ कुछ इमोशनल फोटोज औऱ वीडियो शेयर करते हुए लिखा “थोड़ा पैम्परिंग”. वहीं बौयफ्रैंड रौकी ने भी फोटोज शेयर करते हुए लिखा ” मिलान विद जान”.
‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ एक्ट्रेस ने फ्रेंच रिवेरा में अपनी फिल्म लाइन्स के पहले लुक को प्रमोट करने पहुंची थी. वहीं कान्स के रेड कारपेट पर जहां जलवा बिखेरती हुई नजर आई थीं. तो वहीं बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के साथ उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
कान्स में एक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा को भी कर चुकी थैंक्स
बता दें, सीरियल ‘कसौटी जिंदगी 2’ में कौमोलिका के रोज से सुर्खियां बटोरने वाली हिना खान इन दिनों अपनी नई फिल्म लाइन्स को प्रमोट करती रहती हैं, लेकिन अभी फिल्म लाइन्स की रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है.