टीवी एक्ट्रेसेस आजकल घर-घर में पौपुलर हो गई हैं. हर कोई कपड़ों से लेकर मेकअप तक उन्हीं ते लुक को कौपी करना चाहता है. वहीं टीवी एक्ट्रेसेस भी अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर नए-नए लुक और मेकअप टिप्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसके बाद फैंस उनके लुक को कौपी करने की कोशिश करते हैं. इसीलिए आज हम आपको टीवी हसीनाओं के कुछ आई मेकअप लुक आपको दिखाएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.
वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट है हिना खान का आई मेकअप
अदाकारा हिना खान ने हाल ही में अपनी ये फोटो शेयर की है. जिसमें अदाकारा यैलो कलर के आई लाइनर का इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान खींच लिया. इसी आई मेकअप को आप अपने वेस्टर्न लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. ये ट्रैंडी के साथ-साथ खूबसूरत भी लगेगा.
हिना खान का नागिन लुक है पौपुलर
बीते दिनों नागिन 5 में हिना खान के लुक के काफी चर्चे हुए थे, जिनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके आई मेकअप लुक बटोरीं थीं. अगर आप भी अपने इंडियन लुक के साथ खूबसूरत आई मेकअप करना चाहती हैं तो हिना खान का ये लुक परफेक्ट है.
नायरा के लुक भी हैं परफेक्ट
ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग शुरू होने के बाद नायरा यानी शिवांगी जोशी नए लुक में नजर आ रही हैं. वहीं शिवांगी को आई लैशेज के एक्सटेंशन और मसकारे का भी बड़ा क्रेज है, जिसके चलते वह आंखों को खूबसूरत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. अगर आप भी अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो शिवांगी जोशी का आईमेकअप ट्राय करना ना भूलें.
View this post on Instagram
निया शर्मा का लुक भी है खूबसूरत
निया शर्मा उन अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने ट्रेंडिंग आई मेकअप लुक्स से हमेशा ध्यान खींच लेती है. नागिन 4 में अपने लुक से लेकर पर्सनल लाइफ में अपनी ड्रेसिंग सेंस और मेकअप से निया शर्मा सभी का ध्यान खींचती हैं. अगर आप भी अपने लुक को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो निया शर्मा का इंडियन से लेकर वेस्टर्न आई मेकअप परफेक्ट औप्शन है.
ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट
रश्मि देसाई और टीना दत्ता
View this post on Instagram
बस यूँ ही 🧡 . . @urbanmutiyar – BB Jewels 💎 #OnShoot #Naagin4 #ItsAllMagical #RashamiDesai
सीरियल उतरन में साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई और टीना दत्ता को भी मेकअप का काफी शौक है. जहां रश्मि ने ब्लू मसकारे से ही अपने आई मेकअप को बेहद खास बना दिया था. तो वहीं उतरन फेम अदाकारा टीना दत्ता भी अक्सर अपनी आई लुक से हंगामा मचाती रहती है. स्मोकी आई मेकअप लुक में वह बेहद कमाल नजर आती हैं.
View this post on Instagram