टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान इन दिनों अपने बौयफ्रेंड रौकी जैसवाल के साथ हौलीडे एन्जौय कर रही थीं. वहीं सीरियल की दुनिया से दूर चल रही एक्ट्रेस हिना अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसीलिए आज हम आपको हिना के कुछ विंटर फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से विंटर में कैरी कर सकते हैं और अपने फैशन पर चार चांद लगा सकते हैं.
1. पिंक कलर है परफेक्ट
विंटर सीजन में अगर आप अपने लुक में चार चांद लगाना चाहते हैं तो पिंक कलर की लौंग स्वैटर के साथ लौंग ब्लैक बूट ट्राय कर सकती हैं. आप चाहें तो इसके साथ ब्लैक कलर की हैट भी ट्राय कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- आप भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके
2. चेक पैटर्न है परफेक्ट
अगर आप विंटर सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो चेक पैटर्न की वूलन ड्रेस आप ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप वूट भी ट्राय कर सकते हैं.
3. कलरफुल डैनिम है पौपुलर
आजकल कलरफुल डैनिम काफी पौपुलर हो रहा है. हिना की तरह कलरफुल ग्रीन डैनिम पैंट और जैकेट आप के लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. इसके साथ आप शूज ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय
5. स्वैटर कट करें ट्राय
आजकल अलग-अलग कट में स्वैटर काफी पौपुलर हो रही है. आप हिना खान का ये लुक विंटर सीजन में ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप गर्म लैगिंग भी ट्राय कर सकते हो.