हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के सीरियल में एकता कपूर ‘नई कोमोलिका’ की एंट्री करवाने वाली हैं, लेकिन खबरों की मानें तो इस बार ‘कोमौलिका’ के रोल में हिना खान नही बल्कि आमना शरीफ नजर आने वाली हैं. वहीं खबर है कि फैंस को हिना खान के रिप्लेस होने की बात पसंद न आने पर आमना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे हुई आमना शरीफ ट्रोल…

हिना खान के फैंस हुए नाखुश

‘कोमोलिका’ के रोल में नजर आने वाली हिना खान के फैंस इस खबर से नाखुश है. दरअसल जबसे हिना ने ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को अलविदा कहने के बाद से वह इस शो में हिना की वापसी का इंतजार कर रहे है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

हिना के फैंस का गुस्सा आया सामने

हिना खान के फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कह रहे हैं कि इस रोल के लिए हिना से बेहतर कोई नहीं हो सकता है. साथ ही ‘कोमोलिका’ के रोल में हिना खान को रिप्लेस करके बड़ी गलती कर दी है.

6 साल बाद रखेंगी एक्टिंग की दुनिया में कदम

 

View this post on Instagram

 

Thankyou soo much for all ur lovely wishes nd for making my day so special… love you guys ??#blessed #grateful ?

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

आमना एक्टिंग की दुनिया में पूरे 6 साल बाद अपने कदम रखने वाली है. वह पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस के शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के जरिए कमबैक करेंगी और ‘कोमोलिका’ के रोल के निभाने के लिए वह काफी एक्साइटेड है.

‘कोमोलिका’ के लिए कईं एक्ट्रेस थीं तैयार

 

View this post on Instagram

 

“Starry eyes sparkin’ up my darkest night.” — ‘Call It What You Want Shot by @narenballarphotography

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

आमना से पहले मेकर्स ने इस रोल का औफर जैसमीन भसीन, गौहर खान और क्रिस्टल डिसूजा को दिया था, लेकिन एकता कपूर की तलाश आमना शरीफ पर आकर खत्म हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

आमना शरीफ का एकता कपूर से है खास नाता

aamna

आमना शरीफ को सालों पहले एकता कपूर ने अपने सीरियल ‘कहीं तो होगा’ के जरिए टीवी की दुनिया में लौंच किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

बता दें, हिना खान ने महीनों पहले फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाने के लिए सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को अलविदा कह दिया था. वहीं खबर है कि हिना के पास इस समय बड़े-बड़े प्रोजेक्ट है और बहुत जल्द ही वह विक्रम भट्ट की मच-अवेटेड फिल्म हैक्ड में भी एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें