स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के सीरियल में एकता कपूर ‘नई कोमोलिका’ की एंट्री करवाने वाली हैं, लेकिन खबरों की मानें तो इस बार ‘कोमौलिका’ के रोल में हिना खान नही बल्कि आमना शरीफ नजर आने वाली हैं. वहीं खबर है कि फैंस को हिना खान के रिप्लेस होने की बात पसंद न आने पर आमना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे हुई आमना शरीफ ट्रोल…
हिना खान के फैंस हुए नाखुश
‘कोमोलिका’ के रोल में नजर आने वाली हिना खान के फैंस इस खबर से नाखुश है. दरअसल जबसे हिना ने ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को अलविदा कहने के बाद से वह इस शो में हिना की वापसी का इंतजार कर रहे है.
Haan App hi Ho Nikaaa ? no one can replace you #HinaKhan #komolika pic.twitter.com/yve8h7qk0V
— VARSHA ?? (@iamVarsha29) September 25, 2019
ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल
हिना के फैंस का गुस्सा आया सामने
Mam.. U raised the bar and kept it so high.. whoever play new Komolika cannot replace ur Skills as Komolika @eyehinakhan #HinaKhan #Komolika
— ?CHINNU? (@Nani01608526) September 25, 2019
हिना खान के फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कह रहे हैं कि इस रोल के लिए हिना से बेहतर कोई नहीं हो सकता है. साथ ही ‘कोमोलिका’ के रोल में हिना खान को रिप्लेस करके बड़ी गलती कर दी है.
6 साल बाद रखेंगी एक्टिंग की दुनिया में कदम
View this post on Instagram
आमना एक्टिंग की दुनिया में पूरे 6 साल बाद अपने कदम रखने वाली है. वह पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस के शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के जरिए कमबैक करेंगी और ‘कोमोलिका’ के रोल के निभाने के लिए वह काफी एक्साइटेड है.
‘कोमोलिका’ के लिए कईं एक्ट्रेस थीं तैयार
View this post on Instagram
“Starry eyes sparkin’ up my darkest night.” — ‘Call It What You Want Shot by @narenballarphotography
आमना से पहले मेकर्स ने इस रोल का औफर जैसमीन भसीन, गौहर खान और क्रिस्टल डिसूजा को दिया था, लेकिन एकता कपूर की तलाश आमना शरीफ पर आकर खत्म हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल
आमना शरीफ का एकता कपूर से है खास नाता
आमना शरीफ को सालों पहले एकता कपूर ने अपने सीरियल ‘कहीं तो होगा’ के जरिए टीवी की दुनिया में लौंच किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
बता दें, हिना खान ने महीनों पहले फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाने के लिए सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को अलविदा कह दिया था. वहीं खबर है कि हिना के पास इस समय बड़े-बड़े प्रोजेक्ट है और बहुत जल्द ही वह विक्रम भट्ट की मच-अवेटेड फिल्म हैक्ड में भी एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी.