टीवी की नई कोमोलिका यानी हिना खान इन दिनों भले ही सीरियल से दूर चल रही हों, लेकिन हिना अक्सर सोशलमीडिया पर अपनी फोटोज और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं बीती रात हिना अपने बॉयफ्रेंड के साथ चिल करती नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट फोटोज…
रौकी का इंतजार करते नजर आईं हिना
हिना सज-धजकर घर पर ही रौकी का इंतजार कर रही थी और इस दौरान उन्होंने ढेर सारे मजेदार वीडियो बनाए. वहीं इस दौरान हिना ने कई तरह के एक्सप्रेशन बनाकर अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन भी किया.
ये भी पढ़ें- क्या फिल्मी दुनिया को अलविदा कहेंगे ये एक्टर, जानें यहां
हिना को पिक करने आए रौकी
रौकी जैसे ही हिना के घर के बाहर पहुंचे, हिना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. हिना ने तुरंत अपने फोन से रौकी की तस्वीरें क्लिक करनी शुरु कर दी.
रौकी को देख ये था हिना का रिएक्शन
घर के बाहर खड़ी हिना ने रौकी को गले से लगा लिया और फिर दोनों क्लब के लिए साथ में ही रवाना हो गए. साथ ही रास्ते में क्लब के रास्ते में ही दोनों को गणपति बप्पा के दर्शन भी हो गए.
क्लब के अंदर मस्ती करतीं नजर आईं हिना
View this post on Instagram
Amazing ??? #Hiro❤ #Hinakhan #Rockyjaiswal #HinaKhanupdate #InstaUpdate @realhinakhan @rockyj1
क्लब पहुंचते ही हिना ने रौकी के साथ खूब मस्ती की और इस दौरान उन्होंने कई वीडियो भी बनाए, जिसमें रौकी की फोटोज क्लिक करने के बाद हिना ने तुरंत उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु कर दिया और इसी के साथ उन्होंने रौकी को मिस्टर ड्रामा कह दिया.
ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ ने ऐसे मनाया 3000 एपिसोड्स का जश्न
बता दें, हिना खान और रौकी के न्यूयौर्क वेकेशन के बाद से दोनों अपने-अपने कामों में बिजी हो गए थे, जिसके बाद वह क्वौलिटी टाइम बिताते नजर आए.