मौजूदा चीजों से बढ़ाए घर की खूबसूरती

लॉकडाउन के चलते इस समय हर कोई अपने घर में ही रहकर समय बिता रहा है. ऐसे में आपको बोरियत होना स्वाभाविक है. इस खाली समय को सोशल मीडिया पर बिताने के बजाए आप अपनी एनर्जी का इस्तेमाल अपने घर को सजाने में कर सकते हैं.

आप बड़े आसान से तरीकों से अपने घर को नया लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इस लोकडाउन में पैसा खर्च किए बिना अपने घर को नया लुक दें और मौजूदा चीजों से ही घर की खूबसूरती में चारचांद लगाएं.

कैसे बढ़ाए घर की रौनक

1. सबसे पहले जगह खाली करें

इंटीरियर डिज़ाइनर उमेश शर्मा का कहना है कि ये घर को नया लुक देने की दिशा में सबसे अहम कदम है. अपने घर के हर कमरे में जाएं ,बेकार पड़े पेपर,कार्डबोर्ड , बोक्स निकालें. ऐसी चीजें निकालें जो न तो घर को सजाने के काम आएंगी और न ही आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं. फर्श सामान इकट्ठा करने की जगह नहीं है, लेकिन अकसर हम घर के कोनों में बेकार सामान जमा कर ही देते हैं. इन्हें हटाकर कमरे में फिजिकल स्पेस को बढ़ाया जा सकता है. ऐसा करते ही आपका घर साफ़ नज़र आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- मॉल से लेकर होटल-रेस्तरां खुले, लेकिन जारी है कुछ गाइडलाइन

2. बैडरूम को आधुनिक लुक दें

आपका बैडरूम ही ऐसी जगह होता है , जिसे आप कलर, पैटर्न और लक्ज़री का बेहतर संयोजन बना सकते हैं. अगर हम बैडिंग आईडिया की बात करें तो बैड के टोप से बॉटम तक की हर लेयर का ध्यान रखें. आप बैडशीट के लिए हलके रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या बोल्ड, मोनोक्रोमेटिक या आधुनिक पैटर्न से युक्त पिल्लो,डुवेट कवर और थ्रो ब्लैंकेट के साथ बैडरूम को सजा सकते हैं. सही रंग का इस्तेमाल करने से कमरे का आकार बड़ा दिखता है. कॉफ़ी टेबल के नीचे अलग अलग साइज के रंग इस्तेमाल कर आप बैडरूम को बड़ा लुक दे सकते हैं. आप कमरे में इंडोर प्लांट्स भी लगा सकते हैं. आप दीवार पर छोटे छोटे मिरर लगाकर कमरे को बड़ा लुक दे सकते हैं और इन्हें घर में रखे कई रंगों के फ्रेम में सजाकर घर को शाही अंदाज में सजा सकते हैं.

3. कस्टमाइज फोटो फ्रेम लें

हर घर में कस्टमाइज फोटो फ्रेम होता ही है तो ऐसे में आप अपने क्रिएटिव आईडिया के साथ अपनी खुद की आर्ट गैलरी बनाए. छोटे छोटे, कई डेज़िने और रंगों के फ्रेम जो आपको कभी गिफ्ट में मिले हो या फिर आपने उन्हें खरीद कर रखा हुआ हो तो इनमें न केवल आप अपने जीवन के यादगार पलों को संजो सकते हैं बल्कि इनसे अपने घर की खूबसूरती में भी चार चाँद लगा सकते हैं. आप चाहे तो जब मन करे तब कम बजट में खूबसूरत तस्वीरों से फॅमिली ट्री भी बनवा सकते हैं.

4. अपनी कलाकृति से घर को सजाएं

अगर आपमें कला छिपी है तो इसे बाहर निकालें और घर के इंटीरियर को बदल डालिए. इस तरह से आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं. आप किसी पेपर पर पेंटिंग बनाकर अलग अलग तरीके से सजा सकते हैं. आप चाहे तो वाल पेपर लें.इसे खुद से फ्रेम करें और फिर सजाएं घर को. इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी बल्कि घर भी अच्छा दिखेगा. आप पुराने सिक्कों से लेकर किताबों तक, हर चीज़ के साथ क्रिएटिव आईडिया अपना कर घर को अनूठे तरीके से सजा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp के इस फीचर की वजह से खतरे में लाखों Users की प्राइवेसी

5. छाते के लिए स्टैंड बनाएं

चाहे गर्मी हो या बारिश छाते हमेशा ही इस्तेमाल होते हैं. ऐसे में आप छाते को टांगने के लिए खुद से स्टैंड बना सकते हैं. इस स्टैंड को आप कई रंगों से सजा सकते हैं. आप चाहें तो बड़े वास से छाते के लिए स्टैंड बना सकते हैं. यानि घर में पड़ी चीजों के इस्तेमाल से आप घर को खूबसूरत बना सकते हैं.

बेकार पड़ी प्लास्टिक की चम्मच से सजाएं घर

घर में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जिसे आप बेकार समझ कर फेंक देते हैं. लेकिन घर में पड़ी ऐसी बहुत सी बेकार चीजें घर की डेकोरेशन में काम आती है. घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक चम्मच, प्लास्टिक पाईप और स्प्रे पेंट घर की सजावट के लिए बहुत काम की चीज है. घर में पड़े बेकार प्लास्टिक से स्टाइलिश सुंदर फ्लावर से लेकर एक से बढ़कर एक डेकोरेटिड चीजें बनाई जा सकती है और घर को सजाया जा सकता है.

1. प्लास्टिक फ्लावर

सभी प्लास्टिक चम्मच को मोमबत्ती से गर्म करके फूल की शेप की तरह मोड़कर इसे अलग-अलग तरह के कलर कर दें. अब इसमें प्लास्टिक की पाइप पर चिपकाते हुए फूल की शेप देते जाएं. गुलाब बनकर तैयार होने पर कागज से पत्तियां बना कर इसमें चिपका दें. अब आप इसे फ्लावर पौट में लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- लंबे समय तक ऐसे रखें मसाले सुरक्षित

2. फ्लावर पौट

चम्मच से फ्लावर पौट बनाने के लिए एक कांच की बेकार बोतल के चारों तरफ चम्मच के गोलाई वाले हिस्से को नीचे करके ग्लू की मदद से चिपका दें. इन कलरफुर चम्मच को उपर तक लगाने के बाद इसमें फूलों को डाल दें. अब इसे आप अपनी टेबल पर रख कर उसकी शोभा को बढ़ा सकती हैं.

3. लैंप

लैंप बनाने के लिए आप चम्मच को स्प्रे पेंट करने के बाद बोतल के चारों तरफ इसके गोलाई वाले हिस्से को नीचे की तरफ करके लगाए. इसे लगाने के बाद इसमें बल्ब होल्डर लगा कर बल्ब को जला कर देखें. इससे आप अपने घर को अटरैक्टिव लुक दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- सफलता और असफलता का रास्ता एक ही जैसा है

4. कैंडल स्टैंड

कैंडल स्टैंड बनाने के लिए आप चम्मच के गोलाई वाले हिस्से को बाहर की तरफ करके उसकी डेडी को अंदर की तरफ चिपका दें. इसी तरह इसे एक के उपर एक लगाते जाएं. जब ये काफी बड़ा हो जाएं तो आप इसके बीच में कैंडस को लगा दें. चम्मच के गोलाई वाले हिस्से में आप मोती भी लगा सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें