कार्पेट खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये टिप्स

घर के लिए अच्छा कार्पेट खरीदना मुश्किल कामों में से एक होता है. कारण बाजार में अनेक रंगों, सामग्री और अनेकों डिजाइन में उपलब्ध कार्पेट हैं. कालीन या कार्पेट से बच्चों को खेलने के लिए आरामदायक और सुरक्षित फर्श मिलता है. कार्पेट खरीदने से पहले कार्पेट खरीदने के कुछ टिप्स जानना बेहद जरूरी है.

कुछ कार्पेट्स को नियमित रूप से साफ करना आवश्यक होता है जो कि व्यस्त दिनचर्या में बहुत मुश्किल है. बेकार कार्पेट्स का रंग छूटता है, ये खराब जल्दी होती हैं और इनमें लगे दागों को हटाना भी मुश्किल होता है. आप पैसा खर्च कर रही हैं इसलिए जरूरी है कि अच्छी चीज खरीदें. तो चलिए हम आपको कार्पेट खरीदने के टिप्स बता रहे हैं.

1. कार्पेट की गद्दी अच्छी हो

कार्पेट के नीचे भराव या गद्दीदार परत रखें. कार्पेट के लिए अच्छी भराव सामग्री चुनें. इससे फर्श के साथ कुछ परेशानी होने पर भी यह जल्दी नहीं उधड़ती है. रबर या फोम की भराव सामग्री लें. अनेक प्रकार के कार्पेट स्टाइल देखें ऐसी कार्पेट चुनें जो कि आपकी स्टाइल के अनुसार हो. कुछ कार्पेट्स पर पैरों के निशान, वैक्यूम के निशान आदि रह जाते हैं, जैसे मखमल की कार्पेट्स. सेक्शन कार्पेट्स काफी सामान्य कार्पेट्स हैं जिन्हें ऐसी जगह बिछाया जा सकता है जहां लोग कम आते-जाते हैं जैसे कि लिविंग रूम, मास्टर बेड रूम आदि.

ये भी पढ़ें- किचन में कीटाणुओं को दावत न दें

2. कैसी कार्पेट चुनें

ऐसी कार्पेट चुनें जिसमें कोई वाष्पशील पदार्थ ना हो जैसे कि फोरमलडेहाइड या अन्य कोई केमिकल जो कि इन्स्टालेशन के बाद एक विशेष बदबू दे. ऊन या जैविक सामग्री जैसे प्राकृतिक उत्पादों से बने कार्पेट्स चुनें.

3. मेंटेनेंस की जरूरत को भी समझें

ऐसी कार्पेट चुनें जिसमें कम मेंटेनेंस खर्च कम हो और सावधानी भी कम रखनी पड़े. दाग प्रतिरोधक कार्पेट चुनें और ज्यादा भारी मेंटेनेंस खर्च वाली कार्पेट्स को छोड़ दें. वारंटी पर भी ध्यान दें किसी कार्पेट को सिर्फ इसलिए नहीं खरीदें कि उसकी लंबी वारंटी है. कार्पेट्स की सबसे बड़ी समस्या उसका मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट नहीं बल्कि गलत इन्स्टालेशन होता है.

4. पैसा खराब ना करें

ऐसा नहीं है कि महंगी कार्पेट्स आरामदायक होते हैं. उस पर खर्च करने लायक कीमत और इन्स्टालेशन चार्ज ध्यान से देख लें, ये तुलना आप विभिन्न डीलर्स के पास कर सकती हैं. यह कार्पेट खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है. कार्पेट प्रोवाइडर का चुनाव ध्यान से करें. आप कहां-कहां से कार्पेट खरीद सकती हैं इसके सभी विकल्पों पर ध्यान दें. ऐसे स्टोर से खरीदें जहां बहुत वैराइटी हो और आपके बजट में सूट करे.

ये भी पढ़ें- प्रैगनैंट वूमन के लिए ड्राइविंग टिप्स

स्किन के लिए परफेक्ट है और्गेनिक हार्वेस्ट के ये प्रोडक्ट

बदलते दौर में स्किन केयर का मतलब हाईजीन और मौइश्चराइजर तक सीमित नहीं रह गया है. ऐसे में यह ध्यान रखें कि स्किन केयर उत्पादों में कैमिकल तत्त्व और प्राकृतिक अवयव किस अनुपात में मिलाए गए हैं. साबुन या अन्य स्किन केयर उत्पाद खरीदते समय उस के अवयवों की सूची जरूर पढ़ें.

1. और्गेनिक हार्वेस्ट की पेशकश

और्गेनिक हार्वेस्ट ने ब्लू लाइट टैक्नोलौजी से युक्त सनस्क्रीन की नई रेंज पेश की है, जो इलैक्ट्रौनिक उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाइट और खतरनाक यूवी किरणों से त्वचा को बचाती है. यह प्रोडक्ट नौर्मल और औयली त्वचा के लिए एसपीएफ 30, एसपीएफ 50 और एसपीएफ 60 की रेंज में उपलब्ध है. और्गेनिक हार्वेस्ट के सनस्क्रीन महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उपयुक्त हैं.

ये भी पढ़ें- अब शिशु का ध्यान रखना होगा आसान

2. क्लोविया की पेशकश

क्लोविया अपने नवीनतम पावरपफ गर्ल्स नाइट वियर कलैक्शन के साथ पुरानी यादों के सफर पर ले जाता है. शुगर, स्पाइस ऐंड ऐवरीथिंग नाइस के साथ तैयार की गई सुंदर शैलियों के साथ अपने बचपन की यादों को फिर से ताजा करें. सुंदर डिजाइन में तीन सुपर गर्ल्स-बटरकप, ब्लौसम और बबल्स इन में शामिल हैं.

3. मिस्टर बटलर इटालिया सोडामेकर

मिस्टर बटलर इटालिया सोडामेकर एक ऐसा हैल्दी प्रोडक्ट है, जिस की मदद से आप अपने घर में पीने के पानी से सोडा या कोई भी शानदार पेय बना सकते हैं. इस की मदद से आप अपने मनपसंद पेय में फिज मिला कर उस का आनंद ले सकते हैं. यह कार्बन डाईऔक्साइड गैस (सीओटू) के सिलैंडर के साथ आता है जो लगभग 25 लिटर सोडा बना सकता है. इस का रिफिल सिलैंडर सिर्फ रू130 में उपलब्ध है, जिस से1 लिटर सोडे पर सिर्फ रू4 लागत आती है. सोडामेकर 500 एमएल बीपीए बोतल के साथ आता है. इस की कीमत रू3,400 से रू3,950 के बीच है.

4. क्यूरा मेन का हिमालयन चारकोल फेस वाश

क्यूरा मेन ने हिमालयन चारकोल प्यूरीफाइंग फेस वाश बाजार में उतारा है जो त्वचा की समस्याओं से ग्रस्त पुरुषों की मदद करने के लिए चारकोल के अर्कों से समृद्ध है. यह पुरुषों की स्वस्थ त्वचा के लिए ऐक्टिवेटिड चारकोल के साथ बनाया गया है. यह त्वचा को साफ महसूस कराता है और अतिरिक्त तेल कम करता है. इस फेस वाश के 100 ग्राम पैक की कीमत रू270 है.

5. ब्लैक गोल्ड काली मेहंदी

वी जौन ने आंवला और बादाम के तेल के गुणों से भरपूर ब्लैक गोल्ड काली में दी बाजार में पेश की है. बालों को काला बनाने के साथसाथ उन्हें संतुलित पोषण देने वाली इस मेहंदी के 10 एमएल के पैक की कीमत रू10 है.

6. स्ट्रौबेरी हेयर सीरम

ऐस्टाबेरी बायोसाइंसेज ने बालों को उलझन मुक्त और मुलायम बनाने के लिए नया ऐस्टाबेरी हेयर सीरम बाजार में उतारा है. यह हेयर सीरम सभी प्रकार के बालों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. यह बालों को चमकदार बनाते हुए उन के विकास को बढ़ाता है. इस में मौजूद बादाम का तेल और विटामिन ई एसीटेड, मोरक्को का तेल, विटामिन बी 3 सुस्त और खुरदरे बालों को स्वस्थ और मुलायम बनाते हैं. इस के100 एमएल पैक की कीमत रू175 है.

ये भी पढ़ें- फैस्टिव होम डैकोर के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स

7. ओशिया कलर्स मेस्मेरिक लिक्विड आईलाइनर

ओशिया कलर्स ने आंखों को चमकाने और ग्लैमराइज करने के लिए मेस्मेरिक लिक्विड आईलाइनर लौंच किया है. यह लिक्विड आईलाइनर आंखों के अंदरूनी कोनों से ले कर बाहर की तरफ तक अपने गहरे रंग से आंखों को परिभाषित करने के लिए बिलकुल परफैक्ट है. यह पूरी तरह से स्मज प्रूफ, लंबे समय तक टिके रहने, एक ही स्ट्रोक में इंटेंस रंग, आसानी से पानी से हटाने योग्य और रोजाना इस्तेमाल के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. यह रू345 में उपलब्ध है.

8. सुविधाजनक मयूर जग

स्टेनलैस स्टील उत्पादों की श्रेणी में रू500 से ले कर रू2,500 के बीच उपलब्ध मयूर जग के प्रोडक्ट्स सुविधाजनक मोड, लिफ्ट कवर और ट्विन हैंडलिंग वाले हैं. इन प्रोडक्ट्स में वाटर जग, मयूर जग, कैंपर, इंसुलेटेड वाटर जग और आइसबौक्स, कैसरोल, स्टेनलैस स्टील कैसरोल, फ्लास्क, थर्मोफ्लास्क, वैक्यूम स्टेनलैस स्टील फ्लास्क, गिफ्ट सैट्स, थर्मो वेयर प्रोडक्ट्स, टिफिन आदि शामिल हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें