Travel Special: 5 रोमांटिक हनीमून डैस्टिनेशन

हर कपल की यह ख्वाहिश होती है कि उन का हनीमून यादगार बने, जिस में वे हाथ में हाथ डाल कर एकदूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताएं. लाइफ में हनीमून पीरियड सिर्फ एक बार आता है, जिसे हर कपल जीभर कर जी लेना चाहता है. लेकिन उस के लिए जरूरी है ऐसे हनीमून डैस्टिनेशन का चयन करने की, जहां लवबर्ड्स भीड़भाड़ से दूर एकदूसरे के साथ रोमांटिक व इंटीमेट पल बिता सकें.

तो आइए, जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में, जो आप के हनीमून के लिए बैस्ट रहने वाली हैं:

सिक्किम

अगर आप हनीमून के लिए किसी शांत, रोमांटिक व खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो सिक्किम उन में से वन औफ द बैस्ट जगह है क्योंकि हिमालय की वादियों में बसा सिक्किम अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. यहां ग्रीन वैली, ऊंचेऊंचे पहाड़, चहकती नदियां, मोनेट्री, स्नो फाल, यहां का सुहावना मौसम हर तरह से लवबर्ड्स के लिए परफैक्ट जगह है.

टोसोमगो लेक: अगर आप ऐडवैंचर करने के शौकीन हैं तो इस जगह को बिलकुल भी मिस न करें क्योंकि बर्फ से ढकी चोटियों के साथ यहां खूबसूरत  झील है, जिस के किनारे बैठ कर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों का आनंद उठा सकते हैं. साथ ही  झील के किनारे याक की खूबसूरत सवारी पर बैठ कर कपल एकदूसरे की नजदीकी का मजा लेने के साथसाथ इन यादगार पलों को कैमरे में भी कैद कर सकते हैं.

गंगटोक: सिक्किम में गंगटोक एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां किसी भी कपल को जाने पर कभी पछतावा नहीं होगा क्योंकि यहां खूबसूरत नजारों से ले कर ऐडवैंचर व स्ट्रीट फूड तक का लुत्फ उठाया जा सकता है. यह जगह ऐडवैंचर लवर्स के लिए भी काफी अच्छी है. यहां टेस्टा रिवर में आप रिवर राफ्टिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

वहीं आप गंगटोक के नजदीक बलिमान दर्रा, बुलबुले दर्रा आदि में आप पैराग्लाइडिंग का मजा ले कर पहाड़ों, आसमान को नजदीक से देखने का मजा ले सकते हैं. ये ऐडवैंचर दिल को छू जाने वाले हैं. गंगटोक के लोकल प्लेसेज को अपने पार्टनर के साथ विजिट करने के लिए ठंडीठंडी हवाओं व खूबसूरती का मजा लेते हुए साइकिल टूर कर सकते हैं.

लाचेन लाचुंग: सिक्किम का यह बेहद खूबसूरत शहर लाचुंग, उत्तर सिक्किम जिले में स्थित है. लाचुंग, लाचेन और लाचुंग नदियों के संगम पर स्थित है, जो आगे जा कर तीस्ता नदी में मिल जाता है. यह जगह इतनी अधिक खूबसूरत है कि पर्यटक खुद को यहां लाए बिना नहीं रह पाते हैं. यहां का मुख्य अट्रैक्शन सुंदर  झरने, नदियां व सेब के बगीचे सब का ध्यान आकर्षित करते हैं.

बैस्ट टाइम टु विजिट: स्प्रिंग सीजन व विंटर सीजन

कितने दिन: 6-7 डेज.

नजदीकी एयरपोर्ट: बागडोगरा एयरपोर्ट शहर के सब से नजदीक है.

नजदीकी रेलवे स्टेशन: जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी.

बजट: ₹30 से 35 हजार.

लोकल फूड: अगर आप हनीमून के लिए सिक्किम आने का प्लान कर रहे हैं तो यहां का फेमस लोकल फूड, जिस में मोमोज, मसूरिया करी, किनेमा सोयाबीन डिश, थुक्पा आदि जरूर ट्राई करें.

अंडमान ऐंड निकोबार आइलैंड

अगर आप और आप के पार्टनर को सी बहुत पसंद है तो आप गोवा, केरल का तो पहले ही विजिट कर आए हैं. आप के लिए कूल व रिलैक्सिंग सा हनीमून डैस्टिनेशन है अंडमान ऐंड निकोबार आइलैंड, जहां बीचेस पर पार्टनर के साथ मस्ती करने के साथ आप अंडरवाटर स्पोर्ट्स गेम्स का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं. यह दीपसमूह  बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के संगम पर है जहां आप अपने पार्टनर के साथ फुरसत के क्षणों को बिता कर अपने हनीमून ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

यहां देखने के एक से एक नजारों के साथ ऐडवैंचर की भी कोई कमी नहीं है. इसलिए सी लवर्स के लिए यह जगह बैस्ट है. अगर आप इस आइलैंड पर जाने की सोच रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें:

सेल्यूलर जेल: इसे काला पानी के नाम से भी जाना जाता है. अंगरेज स्वतंत्रता सेनानियों को इसी जेल में रख कर तरहतरह की यातनाएं देते थे. यहां रात को होने वाला लाइट शो देखने लायक है. इसलिए आप इसे देखने के बाद ही आगे बढ़ें क्योंकि अगर आप ने इसे नहीं देखा तो आप हमेशा इसे मिस करते रहेंगे.

नील द्वीप: अगर धरती पर स्वर्ग देखने की बात हो तो नील द्वीप से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं है क्योंकि आसमान की चादर से ढका यह द्वीप आप के तनमन को तरोताजा करने के साथसाथ आप को अपने पार्टनर के साथ फुल रिलैक्स करवाने का भी काम करेगा. यहां पर भरतपुर समुद्र तट शांत होने के साथ वाटर स्पोर्ट्स को ऐंजौय करने के साथ काफी अच्छी जगह है. यहां कांच के नीचे वाटर राइड, स्कूबा डाइविंग, स्नौर्कलिंग आदि राइड्स होती हैं, जिसे आप ऐक्सपर्ट की देखरेख में अच्छी तरह ऐंजौय कर सकते हैं.

राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट्स कौंप्लैक्स: इस स्पोर्ट्स कौंप्लैक्स में आप अपने पार्टनर के साथ बनाना राइड, स्पीड बोट राइड, जैट स्कीइंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

राधानगर बीच: हैवलौक आइलैंड पर स्थित यह बीच खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. यहां का सूर्यास्त देखने का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. यहां नीले रंग का पानी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. यहां कपल्स बैस्ट टाइम स्पैंड करने के साथसाथ स्नौर्कलिंग व स्कूबा डाइविंग का भी जी भर कर लुत्फ उठा सकते हैं.

चिडि़या टापू: जी हां, आप को यहां ढेर सारे पक्षी देखने के साथासाथ अनदेखे प्रवासी पक्षियों की भी  झलक देखने को मिलेगी.

बैस्ट टाइम टु विजिट: अप्रैल, मई ऐंड अक्तूबर, नवंबर. (मौनसून सीजन में जाने से बचें).

कितने दिन: 7-8 डेज.

नजदीकी एयरपोर्ट: पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट.

बजट: ₹50 से ₹60 हजार.

लोकल फूड: आप यहां पर नारियल पानी का जी भर कर लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही आप यहां पर कोकोनट प्रौन करी, तंदूरी फिश , अंडमान फेमस कुलचा, भेल चाट, फ्रूट चाट, करी स्पैशल आदि का लुत्फ भी सकते हैं.

अन्नामलाई हिल्स

अन्नामलाई हिल्स को ऐलिफैंट माउंटैंस के नाम से भी जाना जाता है और यह जगह जंगल लविंग कपल्स के लिए खासी प्रचलित है. यह केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों से गुजरने वाले पश्चिमी घाट का हिस्सा है. इसे ऐलिफैंट माउंटैंस या हाथी की पहाड़ी इसलिए कहा जाता है क्योंकि अन्नामलाई अनइ और मलाई 2 शब्दों से मिल कर बना है. अनइ का अर्थ है हाथी और मलाई का अर्थ है पहाड़ी:

इंदिरा गांधी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी: यहां आप अपने पार्टनर के साथ जंगल सफारी का लुत्फ उठाते हुए ऐनिमल्स की विभिन्न प्रजातियां देख सकते हैं, जिन में बिल्लियां, बाघ, तेंदुआ, जंगली सूअर, हिरण व हाथी शामिल हैं.

ठुनककदावु: अन्नामलाई वन्यजीव  अभयारण्य को देखने के बाद आप ठुनककदावु नामक ट्रैंडी लेक को जरूर देखें. यह  झील आप को ठंडक पहुंचाएगी क्योंकि यह  झील हरेभरे जंगलों से घिरी हुई जो है. इस  झील में काफी मगरमच्छ हैं, इसलिए इसे दूर से ही देखें.

परंबिकुलम सैंक्चुअरी: अन्नामलाई वन्यजीव अभयारण्य की सीमा पर परंबिकुलम सैंक्चुअरी के रूप में जाने जाना वाला 285 वर्ग किलोमीटर का जंगल केरल के प्रमुख वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है. यहां की सुंदरता देखने लायक है. यहां बांस, चंदन, शीशम व सागौन के स्टैंड हैं. साथ ही पशु प्रजातियों में बाघ, हिरण, जंगली कुत्ते, भालू व लंगूर देखने को मिलेंगे.

वारागलियर ऐलिफैंट कैंप: इस जगह पर आप खुल कर ऐलीफैंट्स को देख सकते हैं. यह जगह अन्नामलाई फौरेस्ट के दाईं ओर एक सुनसान जगह में स्थित है. इस जगह को देख आप का मन खुश हो जाएगा क्योंकि एक तो सुनसान जगह और दूसरा पार्टनर का साथ आप को खुलकर इस हनीमून पीरियड को स्पैंड करने का मौका देगा. बस जब भी अन्नामलाई आएं तो वाइल्डलाइफ सफारी और ऐनिमल स्पोटिंग को मिस न करें.

बेस्ट टाइम टु विजिट: यहां आप वैसे किसी भी सीजन में आ सकते हैं. लेकिन मई से नवंबर तक का मौसम काफी बेस्ट है.

कितने दिन: 4-5 डेज

नजदीकी एयरपोर्ट: कोयंबटूर

नजदीकी रेलवे स्टेशन: पोलाची

बजट: ₹30 से ₹40 हजार.

लोकल फूड: यहां आप वैज से ले कर नौन वैज डिशेज का जीभर कर लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही सफारी के दौरान सूपी मैग्गी, सूप, पकौड़ों का मजा ले कर ट्रिप के मजे को और बढ़ा सकते हैं.

कुर्ग

यह हिल स्टेशन भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है. इस जगह को खूबसूरत नजारों व वादियों के लिए जाना जाता है. कुर्ग समुद्री तट से 1525 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां चाय, कौफी के बागान प्रचुर मात्रा में होने के साथसाथ यह जगह हनीमून कपल्स के लिए काफी रोमांचकारी है क्योंकि शायद ही कोई कपल ऐसा होगा, जिसे वादियां, ठंडा मौसम,  झीलें, फूलों से भरे बागान पसंद न हों.

यह जगह रोमांस के साथसाथ आप को अंदर से तरोताजा करने का भी काम करेगी. अगर आप हनीमून के लिए कुर्ग जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें:

एबी फाल्स: पहाड़ों के बीच से निकला  झरना किसे मंत्रमुग्ध नहीं करेगा और खासकर तब जब यह  झरना हरेभरे कौफी के बागानों से घिरा हुआ हो.  झरना, बादलों का नीचे आना और ठंडाठंडा मौसम देख कपल्स एकदूसरे के करीब आए बिना नहीं रह पाएंगे. यकीन मानिए यह फाल आप के रोमांस को और बढ़ाने का काम करेगा.

ताडिअदामोल पीक: कुर्ग की सब से ऊंची चोटी में शामिल है ताडिअदामोल पीक. यह पहाड़ घने जंगलों से भरे पड़े हैं. इस जगह तक पहुंचने के लिए आप ट्रैकिंग का भी सहारा ले सकते हैं या फिर आप जीप से भी इस जगह का मजेदार सफर तय कर सकते हैं. पीक पर पहुंच कर आप ऊंचाई को तो अनुभव करेंगे ही, साथ ही आप इस जगह पर अपने पार्टनर के साथ मनमोहक दृश्यों के साथ सैल्फी का भी लुत्फ उठा कर अपने इन पलों को यादगार बना सकते हैं.

राजा सीट: यह जगह खूबसूरत नजारों से भरी पड़ी है. नेचर लवर इस जगह पर आ कर सुकून के पल बिताने के साथसाथ यहां की सुंदरता का आनंद भी उठा सकते हैं. यहां फूलों की बाहर तो है ही, साथ ही यहां पर लगे म्यूजिकल फाउंटेन इस जगह को और सुंदर बनाने का काम करते हैं. इसलिए आप इस जगह को मिस न करें.

बारपोल नदी: एक तो बहती नदी और दूसरा इस में रिवर राफ्टिंग हनीमून ट्रिप को और मजेदार बनाने का काम करेगी. यहां आ कर आप पार्टनर के साथ पानी में अठखेलियां कर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. यह जगह खूबसूरत नजारों से भरी होने के साथसाथ ऐडवैंचर लवर्स को खूब भाती है.

ब्रह्मगिरी ट्रैक: इस ट्रैक को पार करने के लिए आप को खूबसूरत नजारों से गुजरना होगा. यहां की हरियाली नदियां इस ट्रैक के सफर को यादगार बनाने का काम करती हैं.

नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान: नेचर लवर इस जगह पर जरूर आएं क्योंकि यहां आप को जीवों की विविधता दिखने के साथसाथ आकर्षक नजारे भी देखने को मिलेंगे.

बैस्ट टाइम टु विजिट: मार्च से अक्तूबर.

कितने दिन: 3-4 डेज.

नजदीकी एयरपोर्ट: मंगलौर इंटरनैशनल एयरपोर्ट.

नजदीकी रेलवे स्टेशन: मैसूर रेलवे स्टेशन.

बजट: ₹25 से ₹30 हजार.

पहलगाम

जम्मू और कश्मीर के खूबसूरत शहरों में से एक है पहलगाम. यहां के नजारे देख हरकोई बस उन्हें देखता ही रह जाता है. यह जगह अनंतनाग जिले के अंतर्गत आती है. यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां देवदार और चीड़ के वृक्ष ब्यूटी में चारचांद लगाते हैं.

बर्फ से ढकी वादियां वैसे तो सभी को मोहित करती हैं, लेकिन हनीमून कपल से लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं क्योंकि यहां खूबसूरत नजारों के साथसाथ ऐडवैंचर स्पोर्ट्स का कपल्स जीभर कर लुत्फ जो उठा सकते हैं. इसलिए जब भी यहां आने का प्लान करें तो इन जगहों पर घूमना न भूलें.

अरु वैली: पहलगाम आएं और यह वैली न देखें, ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि यह वैली घने जंगलों से घिरी होने के कारण बेहद खूबसूरत दिखती है. यहां आ कर आप शांत माहौल में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करने के साथसाथ जीभर कर मस्ती भी कर सकते हैं क्योंकि यह जगह यहां की खूबसूरती के साथसाथ ट्रैकिंग और घुड़सवारी के लिए भी जानी जाती है. यकीन मानिए जब आप पार्टनर के साथ घुड़सवारी का मजा लेंगे तो आप इन पलों को भूल नहीं पाएंगे.

तुलियन  झील: पहलगाम से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुलियन  झील खूबसूरत नजारों से भरी पड़ी है. यह  झील बर्फ से ढकी होने के कारण पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.

बेताब घाटी: यह जगह पहलगाम से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां बर्फ के नजारे, नदियां व देवदार के पेड़ इस जगह को स्वर्ग बनाने का काम करते हैं. आप यह पहलगाव में आइस गेम्स, ट्रैकिंग, बोटिंग व घुड़सवारी का मजा भी ले सकते हैं.

चंदनवारी: यह अमरनाथ यात्रा का ऐंट्री पौइंट है. आप को यहां से नीचे नदी बहती हुई दिख जाएगी, जो इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करती है.

बैस्ट टाइम टु विजिट: मार्च से नवंबर.

नजदीकी एयरपोर्ट: श्रीनगर.

नजदीकी रेलवे स्टेशन: उदमपुर.

बजट: ₹30 से ₹40 हजार.

लोकल फूड: यहां आप मटन रोगन जोश, मोदुर पुलाव, कहवा, कश्मीरी मुजी, कश्मीरी बैगन, मोमोस, थुक्पा, नादिर मोंजी इत्यादि का मजा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: नैनों में नैनीताल…

Summer Special: हनीमून के लिए बेस्ट हैं India के ये 10 डेस्टिनेशन

भारत में कई ऐसे लोकेशन हैं जो हनीमून कपल्स के लिए बहुत खास हैं. बीच, हिल स्टेशन और वाइल्ड लाइफ जैसी कई हनीमून स्पॉट हैं जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, शीतल हवाएं और समुद्र की लहरों से हनीमून को और यादगार बना देती हैं. अपने लाइफ पार्टनर की पसंद की जगह पर उसके साथ प्यार के अविस्मरणीय पल व्यतीत करना आपको ताउम्र याद रहेगा. अगर आपने अपने हनीमून की प्लानिंग नहीं की है या कर रहे हैं तो हनीमून डेस्टिनेशन के चुनाव में हम आपकी मदद कर देते हैं. आइए जानते हैं भारत के टॉप 10 हनीमून डेस्टिनेशंस..

1.गोवा

गोवा एक ऐसा स्थान है, जहां आप जिंदगी का भरपूर मजा ले सकते हैं. नवविवाहितों के लिए गोवा एकमात्र ऐसा हनीमून डेस्टीनेशन कहा जा सकता है जहां आप चाहें तो शांत सागरतट पर सपनों भरी दुनिया में खो जाएं. यह स्थान अपने आप में रोमांटिक और मनमोहक है.

राजधानी पणजी के निकट मीरामार बीच है जहां शाम के समय सूर्यास्त का दृश्य काफी सुकून देता है. जब रात को खुले आसमान के नीचे बीच के किनारे अपने साथी को अपनी बांहो में लेकर घूमेंगे वह पल कितना यादगार होगा. दोना पाउला, कलंगूट, अंजुना और बागा के अलावा कई अन्य बीचों की सुंदरता देखने लायक हैं.

मडगांव व वास्को डी गामा मुख्य स्टेशन हैं.

2.लक्षद्वीप

अरब सागर में स्थित छोटे द्वीप अपनी सुंदरता में अद्वितीय और आकर्षक हैं. इस जगह को वॉटर स्पोर्ट के लिए एक बेहतरीन जगह माना जाता है. यहां के द्वीप नए जोड़ों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेते हैं. लक्षद्वीप में बने रिसॉर्ट्स आपकी हनीमून को और भी बेहतर बना देंगे.

3.कन्याकुमारी

कन्याकुमारी हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का संगम है. भिन्न सागर अपने विभिन्न रंगो से मनोरम छटा बिखेरते हैं. दूर-दूर फैले समुद्र के विशाल लहरों के बीच यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद आकर्षक लगता है.

4.अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार को ‘गार्डेन ऑफ इडेन’ भी कहा जाता है. नारियल की सघन छाया, घने जंगल, असंख्य प्रजातियों के फूल और पक्षी, ताजी हवा प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इस द्वीप पर आप स्कूबा डाइविंग जैसे रोमांचक खेलों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

5.पुदुच्चेरी

पुदुच्चेरी के समुद्र तट पर हनीमून मनाने वाले कुछ बेहतरीन समय एक साथ गुजार सकते हैं. पेराडाइज बीच के एक ओर छोटी खाड़ी है. यहां केवल नाव द्वारा ही जाया जा सकता है. नाव पर जाते समय पानी में डॉल्फिन के करतब देखना एक सुखद अनुभव है.

6.दार्जिलिंग

‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से मशहूर दार्जिलिंग हमेशा से एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन रहा है. कपल्स हनीमून के लिए आमतौर पर ठंडी जगहों का चयन करते हैं. यहां पर बर्फ से ढकी कंचनजंगा की चोटियां और प्राकृतिक सौंदर्य से लदे खूबसूरत पहाड़ आपको किसी स्वपन लोक से लगेंगे. ट्वाय ट्रेन में आप पहाड़ों और घाटियों के बीच प्रकृति के सौंदर्य को निहारते हुए सफर का आनंद ले सकते हैं. चाय के बगान और देवदार के जंगल का अति सुंदर नजारा देखा जा सकता है.

7. नैनीताल

नैनीताल में आप कम खर्च में हिल टूरिज्म का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. नैनीताल उत्तराखंड का पहाड़ी पर्यटन स्थल है. शहर के बीचोंबीच नैनी झील इस पर्यटन स्थल में चार चांद लगा देती है. चीड़ के घने जंगल पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. काठगोदाम और नैनीताल के बीच ज्योलीकोट स्थान पड़ता है. यहां पर दिन गरम और रातें ठंडी होती हैं. यहां भीनताल, नौकुचियाताल, माल रोड, मल्लीताल, तल्लीताल अनेक स्थान घूमने लायक हैं.

8. शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला हनीमून पर आए कपल्स के लिए बहुत ही प्यारा हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती एक बार तो देखने वालों को आश्चर्यचकित कर देती है. यहां के सादगी भरे सौंदर्य में ऐसा आर्कषण है कि वापस जाने को मन ही नहीं करता. यहां पर आप बलखाती पहाड़ियों पर सुरंगों में से होते हुए ट्वाय ट्रेन का लुत्फ उठा सकते हैं. ट्वाय ट्रेन के सफर के दौरान आपको बहुत सारे हसीन नजारे दिखाई देंगे जिनको देखकर आप आश्चर्य में पड जाएंगे. माल रोड पर आप शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं. जाखू हिल्स शिमला का सबसे ऊंचा स्थान है. यहां से पूरे शहर की खूबसूरती को देखा जा सकता है.

9. मनाली

मनाली की वादियां हनीमून कपल्स की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. मनाली कुल्लु घाटी के उत्तर में स्थित हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां पर आपको जंगलों से घिरी मनाली घाटी में पक्षियों का कलरव सुनाई देगा. साथ ही गिरते जलप्रपात और फलों से लदे बाग-बगीचे पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित करते हैं. कुदरत ने मनाली को सदाबहार खूबसूरती से नवाजा है. यहां हर मौसम में मस्ती, रोमांस और रोमांच का पैकेज आपको मिलेगा. मनाली का हिडिंबा मंदिर अपने चार मंजिला पैगोड़ा और लकड़ी की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है. सोलंग घाटी में हैंड ग्लाइडिंग के रोमांच का मजा लूटा जा सकता है.

10.केरल

केरल को कुदरत ने बड़ी खूबसूरती से संवारा है इसलिए हनीमून के लिए केरल सबसे उपयुक्त जगह है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, मनोहारी समुद्री किनारा, नारियल और खजूर के पेड़ों के झुरमुट के बीच में से नाव पर सवारी, चारों ओर हरियाली और बेहद खूबसूरत नजारे, ये सब हैं केरल की खूबसूरती की असली पहचान. इन रुमानी नजारों में प्यार भरे दिलों की धड़कनें बढ़ना स्वाभाविक हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आप गईं है फूलों की घाटी चमोली में, अगर नहीं तो जरूर जाएं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें