Festive Special: Newly Weds के लिए होम डेकोर टिप्स

जहां तक घर सजाने का सवाल है इसमें पुरुष और महिलाओं की पसंद अलग-अलग होती है. नव विवाहितों के लिए घर सजाना ज्यादा परेशानी भरा होता है. आपको समझ नहीं आएगा कि घर को कैसे सजाएं? नवविवाहित जोड़ों के लिए घर सजाने के कुछ आइडिया आपकी मदद कर सकते हैं.

अपने पहले घर को सजाने में आप दोनों के आइडिया भी आपस में टकरा सकते हैं. यह खास तौर पर तब होता है यदि आप दोनों अलग-अलग माहौल में पले बढ़े हैं. झुंझलाने की बजाय दोनों के आइडियाज को आपस में मिलाकर घर को एक विशेष लुक देते हुये इस समस्या का समाधान किया जा सकता है.

नव विवाहितों के लिए घर सजाने के टिप्स-

जगह

नए घर को सेट करते समय कमरों की स्पेस और साइज पर ध्यान दें. यदि आपके पास जगह कम है तो आप मल्टी-परपज फर्नीचर ले सकते हैं. उदाहरण के लिए कम वजन वाला सोफा जो कि बैड का रूप भी ले लेता है. यदि आपके पास जगह ज्यादा है तो आप उस जगह को डिवाइड कर छोटे हिस्से कर लें. उदाहरण के लिए आप लिविंग रूम के छोटे हिस्से में कॉफी टेबल के पास सोफा या चारों और कुर्सियां लगाकर ग्रुप टॉक की जगह बना सकते हैं. नव विवाहितों के लिए घर सजाने का यह एक अच्छा आइडिया है.

ये भी पढ़ें- Festive Special: कम बजट में करें स्मार्ट शॉपिंग

बजट

आपको घर को सेट करने की शुरुआत बजट का हिसाब लगाकर करना चाहिए. निर्धारित करें कि घर में क्या जरूरी सामान चाहिए? और फिर अपने बजट के अनुसार सामान खरीदें. होम स्टोर्स में जाएं, जरूरी चीजों की कीमतें देखें और फिर खरीदें. नए घर को सेट करते समय यह बहुत ध्यान देने वाली बात है.

फर्नीचर

घर को फर्नीचर से ज्यादा ना भरें. घर की जरूरी चीजें जैसे सोफा, बैड, डायनिंग सैट और स्टोरेज कैबिनेट आदि पर ज्यादा ध्यान दें. ट्रेंड्स को फॉलो करने में अंधे ना बने. बीन बैग्स, आर्ट वर्क, शो-पीस आदि चीजों को जरूरी चीजों के बाद खरीदें. सब चीजें तरीके से खरीदें. यह भी नव विवाहितों के लिए घर सजाने का अच्छा आइडिया है.

रिसर्च

घर के कमरों को ध्यान से देख लें और खास तौर पर बिना किसी साज-सज्जा के. यदि आप अपनी बालकनी को सुस्ताने की जगह बनाना चाहते हैं तो यहां पर झूला या किताब की दराज लगा दें. यह घर सजाने का बहुत महत्वपूर्ण बिन्दु है.

सुविधा

घर होता है सुविधा के लिए. इसलिए घर को ज्यादा नहीं भरें. हर चीज को साफ-सुथरे तरीके से रखें. अगर फर्नीशिंग ज्यादा हो जाये तो भी अफसोस ना करें. आप इसे समय के साथ ठीक कर सकते हैं. हाल-फिलहाल आपका ध्यान घर को रहने की एक सुविधाजनक जगह बनाने पर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद तुरंत उठाएं ये 5 स्‍टेप

शांति से काम करें

घर सेट करते समय शांति और समझौते से काम लेना बहुत जरूरी है. आपकी तरह ही आपके पार्टनर के लिए भी घर सजाना नई बात है. एक दूसरे की पसंद और आइडिया का सही तालमेल बिठाएं और दोनों के दिमाग से घर को एक शानदार और खास लुक दें. नवविवाहित जोड़ों के लिए घर सजाना नया है इसलिए आपको अपने पर्याप्त विचार रखने चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें