तब जाना था मैंने कि गर्भपात क्या होता है

एक लड़की के मन में जब जागी ये जानने की इच्छा की गर्भपात क्या होता है? उसकी छोटी सी कहानी उसी की जुबानी.“अरे उसने अपना बच्चा गिरा दिया क्योंकि उसे अभी बच्चा नहीं चाहिए, पता नहीं कैसे-कैसे लोग होते हैं. दुनिया में जो अपने से ही अपने बच्चे की जान ले लेते हैं, भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है” ये वो बातें थीं जो मेरे कान में पहली बार गई थी गर्भपात के बारे में जी हां abortion ज्यादा बड़ी नहीं थी मैं कक्षा मुझे बहुत अच्छे से याद नहीं है छोटी ही थी मैं कक्षा सात या आठ में पढ़ रही थी.अब उस वक्त बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन इतनी तो समझ होती ही है कि कोई कुछ समझाए तो समझ जाऊं.बच्चा गिरा दिया जैसे शब्द मैंने अपनी मां के मुंह से सुना था किसी से कहते हुए,

न जाने क्यों लेकिन उत्सुकता हुई और मैं थोड़ा हिचकिचा रही था मां से पूछने में लेकिन चूंकि छोटी थी इसलिए ज्यादा नहीं सोचा और फिर धीरे-धीरे समय बीता लेकिन मेरे जेहन में हमेशा ये सवाल आता था कि abortion  क्या होता है? जब मैं आगे की कक्षा में गयी तो बॉयलाजी लेकर पढ़ाई की तो इसके बारे में और भी विस्तार से जानने को मिला और फिर मैंने थोड़ा इंटरनेट का सहारा भी लिया इसे औऱ विस्तार से समझने के लिए.अब तक तो मुझे मां की वो बात जो मेरे कानों में पड़ी थी वो समझ में आ चुकी थी कि जब कोई लकड़ी या मां किसी गलती से , या ना चाहते हुए भी पेट से होती  है मतलब की प्रेग्नेंट होती है और अपना बच्चा गिरा देती है.कभी-कभी स्थिति ये भी बनती है कि किसी लकड़ी का बलात्कार हो जाता है ऐसी स्थिति में भी उसकी गर्भपात की नौबत आती है. हालांकि भगवान न करे कि किसी के साथ ये हो. लेकिन ऐसी स्थिति के कारण बच्चा गिराना मजबूरी भी होती है.

ये भी पढ़ें- प्रकृति का खूनी खेल: अंफान के बाद निसर्ग, तबाही के कगार पर…?

मतलब की उसे जन्म नहीं देती है औऱ उसे इस दुनिया में नहीं लाती है तो उसे हम बच्चा गिराना यानी की गर्भपात कहते हैं.क्योंकि उसे बच्चा नहीं चाहिए होता है. जहां तक मैं जानती हूं आज के वक्त में समाज में बहुत से ऐसे परिवार भी होते हैं जिनके कारण एक औरत की गर्भपात की स्थिति उत्पन् होता है क्योंकि उन्हें लकड़ा चाहिए होता है औऱ यदि लकड़ी होती है तो दुत्कारा जाता है या उसे लकड़ी या लड़का पहले ही पता लगवाकर उसका गर्भपात करवा दिया जाता है.इस तरह से एक जिंदगी को इस दुनिया में आने से पहले ही खत्म कर दिया जाता है, हालांकि तभी से मैं ये तो बखूबी समझती हूं की गर्भपात क्या होता है औऱ लोग क्यों करवाते हैं.

क्योंकि इसे करवाने के कई कारण होते हैं.ऐसा तभी करते हैं  लोग जब उन्हें बच्चा नहीं चाहिए होता है या किसी गलती के कारण ऐसा होता है.हालांकि पहले तो लोग बहुत गर्भपात करवाते थे लेकिन अब तो सरकार ने इसके लिए कड़े कानून लागू कर दिए और कोई भी अब अपने मन से इस तरह से गर्भपात नहीं करवा सकता है क्योंकि ये कानूनन जुर्म है.इसके लिए तो अब बहुत से कानून बन गए हैं.

यदि आप चिकित्सकीय सलाह के साथ गर्भपात करवाती हैं क्योंकि आपके सेहत के लिए जरूरी है तो वो वैध माना जाता है लेकिन यदि आप जानबूझकर सबसे छुपा कर गर्भपात करवाते हैं तो इसके लिए सजा भी हो सकती है..भारत में गर्भपात के कानून को गर्भ का “चिकित्सकीय समापन अधिनियम 1971” (medical termination of pregnancy- MTP) के तहत किया जाता है.जब गर्भाशय से भ्रूण को जिसमें बच्चा पनपता है उसे समाप्त कर दिया जाता है उसके विकास से पहले ही तो उसे गर्भपात (Abortion) कहते हैं.

छोटी-छोटी बातों पर गुस्से में उबल क्यों पड़ते हैं युवा?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें