घर के कपड़ों को ऐसे करें रिसाइकल

कपड़े हम सभी के घरों में पहने जाते हैं. आजकल बाजार में भांति भांति के डिजाइन्स के कपड़े उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर हम सभी का उन्हें खरीदने का भी मन करने लगता है, और हम बिना यह सोचे विचारे कपड़े खरीद भी लेते हैं कि इन्हें रखा कहां जाएगा. इसीलिए अक्सर कवर्ड तक छोटी पड़ने लगती है और कई बार कहीं जाते समय कुछ ड्रेसेज की मैचिंग ही नहीं मिलती. जब कि मैनेजमेंट विशेषज्ञों के अनुसार आपकी कवर्ड में कोई नया वस्त्र तभी आये जब आप पुराने को अपनी कवर्ड से चलता कर दें. पर पुराने कपड़ों का किया जाए यह आज की सबसे बड़ी समस्या है. आमतौर पर पुराने कपड़े घर के कामगारों को दे दिए जाते हैं अथवा उनसे स्टील के बर्तन खरीद लिए जातें हैं परन्तु आजकल कामगार  अपने मालिकों के दिल रखने को भले ही सामने कुछ न कहें पर घर से बाहर जाकर वे उन कपड़ों को कचरे के ढेर में फेंक देते हैं और कपड़ों के बदले लिए गए बर्तनों की क्वालिटी अच्छी नहीं होती. इसका सबसे अच्छा उपाय है कपड़ों की डिक्लटरिंग करके उन्हें रीसायकल कर लिया जाए अर्थात घर बेकार हुए चादरों और कपड़ों को फिर से उपयोग के योग्य बनाना इससे आपके पुराने कपड़ों को आप थोड़ी सी मेहनत से फिर से यूज कर सकेंगीं साथ ही आपकी कवर्ड  ही व्यवस्थित रहेगी.  आज हम आपको पुराने कपड़ों के ऐसे ही कुछ उपयोग बताने जा रहे हैं-

ऐसे करें डिक्लटरिंग

अपनी कवर्ड को पूरा खाली करके आप उन कपड़ों को छांट लें जिन्हें आप उपयोग में नहीं लातीं हैं. इनमें वे सभी कपड़े शामिल करें जो आपको छोटे हो गए हैं अथवा कट, फट, घिस और बेरंग हो गए हैं. यही प्रक्रिया आप चादरों, साड़ियों और जेंट्स कपड़ों के लिए भी अपनाएं. अनुपयोगी कपड़ों को अलग करने के उपरांत आप उपयोगी कपड़ों को व्यवस्थित रूप से अपनी कवर्ड में रख लें. इस प्रक्रिया से आपकी कवर्ड में नए कपड़ों के लिए काफी स्पेस भी निकल आएगा.

ऐसे करें रीसायकल

-पुरानी साड़ियां, और दुपट्टे

1-साड़ियां और दुपट्टे सीधे सपाट और लम्बाई में होते हैं. यदि इनका फेब्रिक मोटा है या सिल्क का है आप दुपट्टे से  कुर्ता और साड़ी से पूरा सूट बनवा सकतीं हैं.

2-सिंथेटिक साड़ी से आप दो दुपट्टे अथवा पलाजो और दुपट्टा बनवाये और मैचिंग का कुर्ता खरीदकर शानदार सूट तैयार कर लीजिए.

3-दुपट्टे चूंकि सूट की अपेक्षा कम पहने जाते हैं इसलिए ये आमतौर पर नए जैसे ही रहते हैं इनसे आप घर की छोटी बच्चियों की फ्रॉक, स्कर्ट आदि भी बना सकतीं हैं. 4-सिंथेटिक साड़ियों से आप घर के अंदरूनी दरवाजों के पर्दे भी आराम से बना सकतीं हैं. इसी प्रकार पुरानी साड़ियों का उपयोग आप गाउन बनवाने में भी कर सकतीं हैं.

-चादरें और तौलिया

1-घर की पुरानी हो चुकीं चादरों और तौलियों से आप किचिन के कपड़े, घर के बक्सों, अलमारियों के अंदर और फ्रिज आदि पर उनके साइज के अनुसार काटकर बिछाने में कर सकतीं हैं.

2- सिंक और वाशबेसिन के लिए भी आप बड़े  टॉवेल से काटकर छोटे टॉवेल तैयार कर सकतीं हैं.

3-पुराने चादरों से छोटे बच्चों के लिए नैपी और बेड पर बिछाने के लिए गद्दी  भी तैयार कर सकतीं हैं. ये बाजार की अपेक्षा काफी सस्ती और मजबूत रहती है. इसे बनाने के लिए आप चादर से 1-1 मीटर के दो टुकड़े काट लें. 1 मीटर स्पंज को इनके बीच में रखकर सिल दें, किनारों पर पाइपिंग लगाकर प्रयोग करें.

4-आप एक तरफ कपड़ा और दूसरे तरफ प्लास्टिक शीट भी लगा सकतीं हैं.पुरानी तौलियों को फोल्ड करके किनारे से पाइपिंग लगा कर सिंक के पास धुले कांच के बर्तन रखने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है.

-जीन्स और पेंट्स

जीन्स और पेंट्स का फेब्रिक काफी मोटा और मजबूत होता है इन्हें 3/4  काटकर बहुत अच्छे शॉर्ट्स तैयार किये जा सकते हैं. हां काटने के बाद मोहरी पर सिलाई अवश्य लगा दें अन्यथा धागे निकलने प्रारम्भ हो जाएंगे. बचे भाग से आप शानदार बैग्स बना सकतीं हैं.

अन्य उपयोग

-दो तीन रंग के सूती फेब्रिक के कपड़ों से 6-6 इंच के चौकोर टुकड़े काट लें अब इन्हें एक दूसरे के साथ जोड़ते हुए एक नया रंग बिरंगा कच्छ डिजाइन का कपड़ा तैयार कर लें. इसके नीचे पुरानी चादर या दुपट्टे का अस्तर लगाएं. किनारों पर चौड़ी पाइपिंग या लेस लगाएं. इस प्रकार आप डायनिंग टेबल के मैट्स, सोफा और कुशन कवर, दोहर और बेडशीट बड़े आराम से तैयार कर सकतीं हैं.

-यदि कोई दुपट्टा या बेडशीट बहुत सुंदर डिजाइन या रंग की है तो उससे अस्तर लगाकर डायनिंग और सेंट्रल टेबल का रनर बनाएं पूरा बनने के बाद किनारों पर लटकन अवश्य लगाएं.

-पैच वर्क के कुर्ते और बेडशीट के पैच या कढ़ाई को नई चादर या कुर्ते में लगाकर उसे एक नवीन रूप प्रदान करें.

-साड़ी में से बॉर्डर निकालकर नई साड़ी या सूट  में लगाएं और साड़ी में से निकली फॉल का उपयोग पाइपिंग लगाने में करें.

-यदि डबल की चादर का कुछ भाग ही खराब हुआ है तो उस बेकार भाग को निकालकर सिंगल या बेबी बेड की चादर बनाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें