ऐसे करें सीरम का चुनाव, आपके स्किन को मिलेगी एक नई जिंदगी

सौंदर्य विशेषज्ञा – भारती तनेजा

आज मार्केट में अलगअलग टाइप के सीरम्स उपलब्ध हैं जो स्किन की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं. ये सीरम्स आप की स्किन को हैल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं. हर स्किन टाइप के लिए कुछ न कुछ विशेष होता है जो आप के चेहरे की जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करता है.

विटामिन सी सीरम

विटामिन सी सीरम का सब से बड़ा फायदा यह है कि यह स्किन को ब्राइट और इवन टोन करने में मदद करता है. यह सीरम डार्क स्पौट्स को कम करता है और स्किन को नैचुरल ग्लो देता है. इस के रैग्युलर यूज से स्किन यंग और फ्रैश दिखती है. इस के अलावा विटामिन सी एक शक्तिशाली ऐंटीऔक्सीडैंट भी है जो स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाता है जो समय से पहले ऐजिंग का कारण बनते हैं. यह सीरम धूप से होने वाले डैमेज को भी कम करता है और स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में सहायक होता है.

ह्यालूरोनिक ऐसिड सीरम

ह्यालूरोनिक ऐसिड सीरम स्किन को डीपली हाइड्रेट करने के लिए बैस्ट माना जाता है. यह स्किन में नमी को बनाए रखता है और ड्राइनैस से बचाता है. इस के साथ ही यह फाइनलाइंस और ?ार्रियों को कम करने में भी मदद करता है, जिस से स्किन सौफ्ट और प्लंप लगती है. ह्यालूरोनिक ऐसिड एक प्राकृतिक कंपाउंड है जो हमारी स्किन में पहले से मौजूद होता है लेकिन उम्र के साथ इस की मात्रा घटने लगती है इसलिए इस सीरम का उपयोग स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और यंग बनाए रखने में सहायक होता है.

रैटिनौल सीरम

रैटिनौल सीरम ऐजिंग के साइंस को कम करने के लिए जाना जाता है. यह सीरम स्किन को रिन्यू करता है और ?ार्रियों, फाइनलाइंस और दागधब्बों को कम करता है. रैटिनौल एक विटामिन डेरिवेटिव है जो सैल टर्नओवर को बढ़ाता है, जिस से स्किन यंग और स्मूद दिखती है. इस के साथ ही, रैटिनौल सीरम पोर्स को भी कम करने में मदद करता है, जिस से स्किन के टैक्स्चर में सुधार होता है. यह सीरम नाइट रूटीन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है क्योंकि यह स्किन को रिपेयर करता है और उसे अगले दिन के लिए तैयार करता है.

निआसिनामाइड सीरम

निआसिनामाइड सीरम स्किन की टैक्स्चर को बेहतर बनाने और औयल बैलेंस करने में मदद करता है. यह पोर्स को टाइट करता है और डार्क स्पौट्स को लाइट करता है. इस के रैग्युलर यूज से स्किन क्लीयर और सौफ्ट होती है. निआसिनामाइड एक विटामिन बीएक्स डेरिवेटिव है जो ऐंटीइनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज से भरपूर होता है, जिस से यह सीरम रैडनैस और इरिटेशन को कम करता है. इस के अलावा यह स्किन की इलास्टिसिटी को भी बढ़ाता है और फाइनलाइंस को कम करता है, जिस से स्किन यंग और फ्रैश दिखती है.

कौपर पेप्टाइड सीरम

कौपर पेप्टाइड सीरम एक पावरफुल ऐंटीऐजिंग प्रोडक्ट है. इस में कौपर पेप्टाइड्स होते हैं जो कोलेजन और इलास्टिन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं. ये स्किन को रिपेयर करते हैं और उसे स्मूद और यंग दिखाते हैं साथ ही यह सीरम स्किन की रैडनैस और इनफ्लेमेशन को भी कम करता है. कौपर पेप्टाइड्स ऐंटीऔक्सीडैंट प्रौपर्टीज से भरपूर होते हैं जो स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं और डैमेज को रिपेयर करते हैं. इस के अलावा कौपर पेप्टाइड्स स्किन की टोन को भी इवन आउट करते हैं और उसे हैल्दी ग्लो प्रदान करते हैं.

अर्गेलाइन सीरम

अर्गेलाइन सीरम फेशियल मसल्स को रिलैक्स कर के फाइनलाइंस और ?ार्रियों को कम करता है. यह नौनइंवेसिव ट्रीटमैंट है जो स्किन को स्मूद और यंग बनाए रखने में मदद करता है. अर्गेलाइन सीरम का उपयोग खासतौर पर उन हिस्सों में किया जाता है जहां फाइनलाइंस और ?ार्रियां अधिक होती हैं जैसे माथा, आंखों के आसपास और मुंह के कोनों पर. इस के नियमित उपयोग से स्किन की फर्मनैस और इलास्टिसिटी में सुधार होता है और आप को एक अधिक युवा और रिफ्रैश लुक मिलता है.

सेरामाइड सीरम

सेरामाइड्स नैचुरल लिपिड्स होते हैं जो स्किन बैरियर को स्ट्रौंग करते हैं. सेरामाइड सीरम स्किन को हाइड्रेट करता है, उसे सौफ्ट बनाता है और प्रोटैक्ट करता है. यह ड्राई और सैंसिटिव स्किन के लिए बैस्ट होता है. सेरामाइड्स स्किन के मौइस्चर बैरियर को रीस्टोर करते हैं, जिस से स्किन की नमी बरकरार रहती है और वह ऐक्सटर्नल डैमेज से बची रहती है. इस के अलावा सेरामाइड्स स्किन की रैडनैस और इरिटेशन को भी कम करते हैं, जिस से वह स्वस्थ और चमकदार दिखती है.

इन सीरम्स का रैग्युलर यूज आप की स्किन को कई तरह की प्रौब्लम्स से बचा सकता है. आप को अपनी स्किन टाइप और जरूरतों के हिसाब से सही सीरम का चुनाव करना चाहिए ताकि आप अपनी स्किन को हैल्दी, यंग और ग्लोइंग बना सकें. एक अच्छा सीरम आप की स्किन केयर रूटीन का अभिन्न हिस्सा बन सकता है जो आप की स्किन को एक नई जिंदगी देने का काम करेगा.  –

ह्यलुरोनिक एसिड सीरम फोर फेस 

हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन का टेक्सचर सोफ्ट , स्मूद होने के साथ हमेशा जवां नजर आए. इसके लिए कभी घरेलू टिप्स अपनाती हैं , तो कभी पार्लर का रुख करती हैं . मन में यही चाहा होती है कि उनकी स्किन बस हर दम चमकती दमकती रहे. लेकिन सिर्फ कभी कभार स्किन की देखभाल करने से स्किन की हैल्थ ठीक नहीं होती है, बल्कि उसके लिए रेगुलर स्किन को पैंपर करने की जरूरत होती है. ऐसे में लेटेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट में आजकल ह्यलुरोनिक एसिड सीरम काफी डिमांड में है, जो न सिर्फ स्किन को स्मूद बनाने में सक्षम है, बल्कि इसके रेगुलर इस्तेमाल करने से मात्र कुछ ही हफ्तों में स्किन अंदर से खिल भी उठती है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में.

क्या है ह्यलुरोनिक एसिड

ह्यलुरोनिक एसिड एक हुमेक्टैंट के रूप में प्रयोग किया जाता है. जो एक ऐसा पदार्थ है , जो स्किन में पानी को होल्ड करने का काम करता है और  स्किन की आउटर लेयर को हाइड्रेट करके स्किन की रंगत को इंप्रूव करता है. जिससे स्किन ज्यादा ग्लोइंग व यूथफुल लगने लगती है. बता दें कि ह्यलुरोनिक एसिड त्वचा को संरचना देने वाला मुख्य घटक होता है. जो स्किन को प्लंप व हाइड्रेट करता है. ह्यलुरोनिक एसिड के मोलिकुलिस में ये प्रोपर्टी होती है कि वे पानी को अपने से 1000 गुना ज्यादा सोखने की क्षमता रखते हैं, जिसके कारण ये स्किन को हाइड्रेट रखते हैं.

क्या हैं इसके फायदे 

एंटी एजिंग 

आपको जानकर हैरानी होगी कि शरीर के कुल ह्यलुरोनिक एसिड का लगभग 50 पर्सेंट स्किन में मौजूद होता है. लेकिन ज्यादा यूवी किरणों के संपर्क में आने की वजह से इस मात्रा में कमी आती है, जो झुर्रियों का कारण बनती है. अनेक रिसर्च में यह साबित हुआ है कि जिन भी महिलाओं ने लगातार कुछ महीनों तक ह्यलुरोनिक एसिड युक्त सीरम का इस्तेमाल किया है, उनमें झुर्रियों की समस्या बहुत कम दिखने के साथसाथ उनकी स्किन की इलास्टिसिटी भी काफी इम्प्रूव हुई है. क्योंकि इसकी हाइड्रेशन प्रोपर्टीज स्किन को ज्यादा प्लंप करने का काम करती है. और ऐसी स्किन पर झुर्रियां व फाइन की समस्या बहुत कम होती है.

ये भी पढ़ें- सांवली स्किन की करें देखभाल

अनक्लोग पोर्स 

जब स्किन की प्रोपर केयर नहीं होती है, तो स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स स्किन में जम कर पोर्स को क्लोग करने का काम करते हैं , जो एक्ने, ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स का कारण बनते हैं. लेकिन ह्यलुरोनिक एसिड में ऐसे गुण हैं , जो पोर्स को क्लोग होने से रोकने के साथ स्किन को ज्यादा क्लीन व स्मूद बनाए रखते हैं. साथ ही पोर्स के ओपन रहने से स्किन में ओक्सीजन का फ्लो आसानी से हो जाता है, जो स्किन की रौनक को बढ़ाने में भी मददगार है.

आयल को कंट्रोल करे 

जब हमारी स्किन में मोइस्चर की कमी होती है, तो वो स्किन में आयल के अत्यधिक उत्पादन का कारण बनता है. लेकिन ह्यलुरोनिक एसिड युक्त सीरम का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन में मोइस्चर को बढ़ाकर सीबम के उत्पादन को नियंत्रण में रख सकते हैं. ये स्किन में एक्सेस आयल, पसीना और सीबम को कम करता है, जो आपकी स्किन को ब्रेकआउटस से भी बचाने का काम करता है.

यूथफुल स्किन 

ड्राई स्किन जहां रूखी व बेजान लगती है, वहीं ऐसी स्किन ज्यादा प्रोब्लम्स की गिरफ्त में भी आती है. ऐसे में स्किन को नौरिश करने व न्यू हैल्दी स्किन सेल्स के निर्माण करने वाले इंग्रीडिएंट्स से युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, ताकि स्किन एक्सफोलिएट होकर यंग लुक में नजर आने लगे. ऐसे में ह्यलुरोनिक एसिड सीरम को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से स्किन पर काफी अमेजिंग रिजल्ट देखने को मिलते हैं. क्योंकि ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथ स्किन की हैल्थ को अंदर से इम्प्रूव करती है, जिससे धीरेधीरे स्किन डलनेस से यंग लुक में नजर आने लगती है.

डार्क स्पोट्स को कम करे 

हाइपर पिगमेंटेशन की वजह से स्किन पर डार्क स्पोट्स की समस्या देखने को मिलती है. जबकि ह्यलुरोनिक एसिड यूवी किरणों के कारण होने वाली हाइपरपिगमेंटेशन से स्किन को बचाने का काम करता है. साथ ही ये स्किन पर प्रोटेक्टिव लेयर का काम करके उसे धूलमिट्टी , पोलूशन से भी बचाकर स्किन को डार्कस्पोट्स से दूर रखता है.

बेस्ट ह्यलुरोनिक एसिड सीरम 

– लोरियल पेरिस का 1.5 पर्सेंट ह्यलुरोनिक एसिड सीरम सभी स्किन टाइप पर सूट करने के साथ आपकी स्किन को तुरंत फ्रेश व ग्लोइंग बनाने का काम करता है. इसका लाइटवेट फॉर्मूला स्किन में मोइस्चर को बनाए रखकर आपकी स्किन पर रेडियंट ग्लो लाने का काम करता है. साथ ही चेहरे की झुर्रियां भी धीरेधीरे कम होने लगती है. इजी टू यूज़ के साथ इजी टू अवेलेबल भी है.

– डर्मडॉक 2 पर्सेंट प्योर ह्यलुरोनिक एसिड सीरम, नार्मल से ड्राई स्किन सभी के लिए परफेक्ट है. ये स्किन में तुरंत अब्सोर्ब होकर स्किन को हाइड्रेट रखता है. साथ ही ये फ्रैग्रैंस व सिलिकोन फ्री भी है. यानि बेटर रिजल्ट के साथ सेफ फोर स्किन.

– प्लम 2 पर्सेंट ह्यलुरोनिक एसिड सीरम, जिसका अल्ट्रा हाइड्रेटेड फेस सीरम , जो स्किन को इंस्टेंट हाइड्रेट करके स्किन को प्लंप व बाउंसी बनाने का काम करता है. ये ड्राई व इन्फ्लेमेड स्किन से भी राहत पहुंचाता है. ये सीरम काफी पौकेट फ्रैंडली भी है.

– एअर्थ rhythm का मल्टी मोलिक्युलर ह्यलुरोनिक एसिड सीरम, स्किन को नौरिश करने के साथ डैमेज स्किन को रिपेयर करने का भी काम करता है. ये सीरम स्किन लेयर्स में आसानी से जाकर स्किन को डीपली हाइड्रेट करके सोफ्ट फील देने का काम करता है . ये सीरम आपको अंडर 1000 में मिल जाएगा.

– न्यूट्रोजेना का हाइड्रो बूस्ट ह्यलुरोनिक एसिड सीरम, जिसमें हैं 17 पर्सेंट हाइड्रेशन काम्प्लेक्स. ये ड्राई स्किन पर बहुत ही अमेजिंग रिजल्ट देता है. साथ ही आयल व फ्रेग्रेन्स फ्री होने के कारण स्किन पर किसी भी तरह की एलर्जी का डर नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी सोप से निखारें Skin

कैसे अप्लाई करें 

किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का रिजल्ट तभी बेस्ट आता है जब आपकी स्किन क्लीन हो. इसलिए जरूरी है कि आप फेस सीरम को अप्लाई करने से पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन कर लें. उसके बाद सीरम की 3 – 4 ड्रोप्स को चेहरे पर अप्लाई करें और फिर उंगलियों की मदद से पूरे फेस पर इसकी मसाज करें. इसके बाद मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें, ताकि मोइस्चर स्किन में आसानी से लौक हो सके. आप रोजाना इसे सुबह व शाम दो बार अप्लाई करके हैल्दी व हाइड्रेट स्किन पा सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें