हर महिला के मेकअप बैग में होने चाहिए ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स

चाहे आप कॉलेज गोइंग हो या फिर जौब करती हो, आपको खुद को सजाने व सवारने का तो शौक होगा ही, क्योंकि समय की डिमांड भी यही है कि जो जितना बन ठन कर रहता है लोग उसकी और उतने अट्रैक्ट होते हैं. यहां तक कि आप भी जब खुद को टिप टॉप रखेंगी तो आपका कोन्फिडेन्स भी बढ़ेगा. ऐसे में आपको किसी भी समय खुद को स्मार्ट और फ्रेश लुक देने के लिए अपने मेकअप बैग में पांच चीजों को जरूर शामिल करना होगा. ताकि जब मन करे आप खुद के रूप को निखार सकें.

जानते हैं उन 5 जरूरी चीजों के बारे में-

1. सीसी क्रीम

क्या आप ऑफिस में काम करते करते थक गई हैं , जिसकी झलक आपके चेहरे पर भी साफ दिखाई दे रही है. ऐसे में अगर आप अपने चेहरे को मिनटों में फ्रेश लुक देने के साथसाथ अपनी डल स्किन को इम्प्रूव करना चाहती हैं तो आप अपने मेकअप किट में सीसी क्रीम जरूर रखें. ये आपकी स्किन पर मॉइस्चराइजर व ब्राइटनिंग इफ़ेक्ट देकर आपकी स्किन पर मिनटों में मैजिक का काम करेगी.

क्या देखें – अगर आप अपनी स्किन को सीसी क्रीम से नेचुरल कवरेज देना चाहती हैं और आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो आप मार्केट से ऐसी सीसी क्रीम खरीदें, जो ग्रेपसीड, विटामिन सी व फ्रूट्स से मिलकर बनी हो, क्योंकि ये नेचुरल व एंटीओक्सीडैंट्स से भरपूर होने के कारण आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करती है.

ये भी पढ़ें- हेयर रिमूवल क्रीम: बिना दर्द के पाएं सौफ्ट, स्मूद और क्लीन स्किन

2. काजल

कहते हैं न कि आंखें आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है. इसलिए इनकी खूबसूरती को बरक़रार रखना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में जब भी ऑफिस में या कॉलेज या फिर घर में आपको अपनी आंखें थकी हुई लगे तो आप अपने मेकअप बैग से काजल निकाल लें और उसे अपनी आंखों के नीचे व पलकों के ऊपर लगाकर तुरंत ही पा सकती हैं फ्रैश और खूबसूरत आंखें.

क्या देखें – काजल जो हर लड़की व महिला की चोइज होती है, लेकिन मार्केट में मिलने वाले अधिकांश काजल में पैराबिन्स, मिनरल ऑयल्स और प्रीजरवेटिवस डाले हुए होते हैं , जो आंखों में जलन पैदा करने का काम करते हैं. ऐसी में जरूरी है कि आप जो भी काजल खरीदें , एक तो वो लौंग लास्टिंग हो और साथ ही उसमें आर्गेनिक घी, आलमंड आयल हो , जो आंखों को मोइस्चर प्रदान करने का काम करता है. वहीं अगर उसमें केम्फर हो, तो वो आंखों की वाटरलाइन को ठंडक रखकर उसे जलन होने से बचाता है.

3. फिनिशिंग पाउडर

अकसर दिन बीतते बीतते स्किन पर आयल नजर आने लगता है, जिससे निजात पाने के लिए आप बार बार पानी से फेस को धोती होंगी, जो आपकी स्किन के नेचुरल मोइस्चर को खत्म करने का काम करता है. ऐसे में जरूरी है कि आप हमेशा अपने मेकअप बैग में फिनिशिंग पाउडर रखें. क्योंकि ये चेहरे पर से आयल को बिना ड्राई किए बिना हटाने का काम करता है. जिससे आपको अपनी स्किन पर तेल नजर नहीं आता और आपको चेहरे पर अलग ही ग्लो दिखाई देने लगता है, जिसे देख कर हर कोई आपसे पूछे बिना नहीं रह पाएगा कि क्या राज है चेहरे पर इस ग्लो और ब्राइट कम्प्लेक्सीओं का.

क्या देखें – अगर आपको हाइपर पिगमेंटेशन या ड्राई स्किन की प्रोब्लम है तो आप व्हिटेनिंग रोज पाउडर विद सनस्क्रीन का चयन कर सकती हैं , क्योंकि इसे लगाने के बाद आपको जल्दी पसीना नहीं आएगा और आपका स्किन टोन भी इम्प्रूव होगा. जब भी पाउडर खरीदें तो देखें कि उसमें केमिकल्स न हो और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स ही मिले हुए हो, जो स्किन को हाइड्रेट भी रखे और नेचुरल रूप से फिनिशिंग देने का भी काम करें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: ड्राय स्किन से पाएं छुटकारा लायें नेचुरल निखार

4. फेस मिस्ट

फेस मिस्ट एक तरह का स्प्रे होता है, जिसे आप अपने मेकअप रूटीन में शामिल करके अपनी स्किन को हाइड्रेट व मोइस्चर प्रदान कर सकती हैं. साथ ही ये स्किन को मिनटों में फ्रेश लुक देने का काम करता है. बता दें कि फेस मिस्ट की खास बात यह है कि यह हर तरह की स्किन पर सूट करता है. यकीन मानिएं कि अगर आपको अचानक से कहीं जाना पड़ रहा है, लेकिन स्ट्रेस व पूरे दिन की भागदौड़ के कारण आपका चेहरा काफी डल नजर आ रहा है, तो आप मेकअप से पहले फेस पर फेस मिस्ट अप्लाई करें, फिर देखें अपने चेहरे के ग्लो को. आपके चेहरे के ग्लो को देखकर कोई यकीन ही नहीं मानेगा कि आप आफिस से या फिर कॉलेज से सीधे यहां आई हैं. क्योंकि आपका चेहरा एकदम फ्रेश जो नजर आएगा.

क्या देखें – जब भी फेस मिस्ट खरीदें, तो देखेँ कि उसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया गया हो. आपको मार्केट में ग्रीन टी , एलोवीरा जैसी इंग्रीडिएंट्स से बने फेस मिस्ट मिल जाएंगे, जो एन्टिओक्सीडैंट्स से भरपूर होने के कारण चेहरे पर ग्लो लाने का काम तो करते ही हैं , साथ ही झुरियों की समस्या से भी निजात दिलवाते हैं.

5. लिपस्टिक या लिपबाम

लिपस्टिक ऐसी कोस्मेटिक है, जो हर तरह के फेस व कम्प्लेक्शन पर सूट करती है. जिसे आप लगाकर अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं. अगर आपका पूरे फेस पर मेकअप अप्लाई करने का मन नहीं कर रहा है, तो आप के पास जो भी लिपस्टिक है , उसे अपने लिप्स पर अप्लाई करके तुरंत नया व फ्रेश लुक पा सकती हैं. हो सके तो अपनी मेकअप किट में रेड या फिर पिंक लिपस्टिक जरूर कैरी करें, क्योंकि ये हर किसी पर जचती है. साथ ही ब्लशर, आईशैडो का भी काम करती है. और अगर आपको लिपस्टिक लगाने का शौक नहीं है तो आप लिप बाम का भी इस्तेमाल करके आपने चेहरे की रंगत को बड़ा सकती हैं.

क्या देखें – जब भी लिपस्टिक खरीदें तो देखेँ कि उसमें जोजोबा आयल, ओलिव आयल, कोको बटर , विटामिन इ जैसे इंग्रीडिएंट्स जरूर होने चाहिए. क्योंकि ये लिप्स को सोफ्ट , स्मूद बनाने के साथसाथ उन्हें रिपेयर करने का भी काम करते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि उसमें पेट्रोलियम व मिनरल ऑयल्स न मिले हो. साथ ही उसमें बुटीलेटेड हयड्रोक्सयनिसोल व बुटीलेटेड हयड्रोक्सयतोलुइने जैसे केमिकल्स न हो, क्योंकि ये सिंथेटिक एन्टिओक्सीडैंट्स और प्रीजरवेटिवस के रूप में काम करके स्किन को खराब करने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- करना चाहते हैं स्किन को एक्सफोलिएट तो इस होममेट अप्रिकोट स्क्रब से पाएं ग्लोइंग फेस

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें