इस देश ने अपने नाम किया मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब, Top 5 में भारत था शामिल

फ्लोरिडा में हो रहे मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब का ऐलान हो गया है. मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया है. वहीं भारत की Adline Castelino थर्ड रनरअप बनते हुए टौप 5 में अपनी जगह बनाई है, जिसके बाद उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

भारत रहा 3rd रनरअप

दरअसल, फ्लोरिडा में हो रहे इस इवेंट में पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने मैक्सिको की एंड्रिया मेजा को ताज पहनाया. वहीं टौप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो ब्राजिल की Julia Gama 1st रनरअप, पेरू की Janick Maceta 2nd रनरअप, भारत की  Adline Castelino 3rd रनरअप और डोमिनिकन रिपब्लिक की Kimberly Perez 4th रनरअप बनीं हैं.

ये भी पढ़ें- Rahul Vaidya और Rashami Desai की रोमांटिक फोटोज हुई वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

मिस यूनिवर्स का ये था जवाब एंड्रिया

Question-Answer राउंड में जब एंड्रिया से सवाल किया गया कि अगर आप अपने देश की लीडर होती, तो आप COVID-19 महामारी को कैसे हैंडल करतीं? तो उन्होंने जवाब दिया ‘मेरा मानना है कि COVID-19 जैसी इस मुश्किल स्थिति से निपटने का कोई सही तरीका नहीं है. हालांकि, मेरा मानना ​​है कि मैंने जो किया होता उसमें लॉकडाउन होता, इससे पहले कि सब कुछ इतना बड़ा होता क्योंकि हमने बहुत सारी जान गंवाई. और हम ये अफॉर्ड नहीं कर सकते. हमें अपने लोगों की देखभाल करनी होगी. इसलिए मैं शुरू से ही उनका ख्याल रखती.’

दिल से आती है सुंदरता

फाइनल स्टेटमेंट में एंड्रिया को ब्यूटी स्टैंडर्ड के बारे में बात करते हुए कहा “हम एक ऐसी सोसायटी में रहते हैं जो बहुत एडवांस है. जैसे-जैसे हम एक एडवांस सोसायटी हैं, वैसे ही हम स्टीरियोटाइप के साथ भी एडवांस हैं. मेरे लिए, सुंदरता न केवल आत्मा से आती है, बल्कि हमारे दिल से भी आती है और हम किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं. कभी किसी को ये बताने की अनुमति न दें कि आप मूल्यवान नहीं हैं.”

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद हुआ अनुपमा का मेकओवर! वायरल हुई नई फोटोज

बता दें, भारत का प्रतिनिधत्व कर रहीं 22 वर्षीय एडलिन क्वाडरोस कास्टलिनो के माता-पिता कर्नाटक से हैं. हालांकि उनकी परवरिश कुवैत में हुई है. वहीं मिस यूनिवर्स 2020 की उनकी जर्नी कई मुश्किलों से बनी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें