35+ विंटर लुक्स गाइड

सर्दियों का मौसम आते ही हमारे आसपास काफी कुछ बदलने लगता है. हमारे खानपान, रहनसहन से ले कर मेकअप के तरीकों और फैशन तक में बदलाव की बयार बहने लगती है. यह जरूरी भी है क्योंकि ठंड का मौसम हर चीज में परिवर्तन ला देता है. इस मौसम में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना भी काफी अहम होता है क्योंकि यह शादियों का और पार्टीज का मौसम होता है. अगर सर्दी के इस सीजन में आप भी अपने स्टाइल को मैंटेन करते हुए फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आप विंटर फैशन और मेकअप से जुड़ी इन बातों का खयाल जरूर रखें:

कैसा हो आप का फैशन

जींस के साथ लौंग जैकेट: सर्दियों के सीजन में लौंग जैकेट काफी चलन में रहती है. ज्यादातर लड़कियां स्टाइलिश लुक पाने के लिए इसे कैरी करती हैं. अगर आप भी इस विंटर स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो जींस और फुलस्लीव शर्ट, स्वैटर या टीशर्ट के साथ ऐंकल लैंथ या नी लैंथ लौंग कोट वियर कर सकती हैं. ये हर तरह के कलर में आते हैं और आप को ठंड से भी बचाते हैं. इस के साथ आप फुटवियर में शूज, ऐंकल लैंथ बूट्स पेयर कर पहन सकती हैं.

हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ स्वैटर: ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश दिखने के लिए बौटम स्टाइल हाई वेस्ट पैंट और स्वैटर कैरी कर सकती हैं. इस के साथ ऐंकल लैंथ बूट्स आप को परफैक्ट लुक देंगे. आप ढीलेढाले स्वैटर, फ्रिल स्टाइल स्वैटर और स्टाइलिश स्लीव वाले स्वेटर भी इस ट्राउजर के साथ कैरी कर सकती हैं.

स्वैटर के साथ स्कर्ट: पैंट या जींस के साथ स्वैटर पहनने के अलावा आप स्कर्ट के साथ भी इसे पेयर कर सकती हैं. इस के लिए आप चाहें तो वूलन स्कर्ट का चयन भी कर सकती हैं. स्टाइलिश दिखने के लिए नी लैंथ स्कर्ट के साथ स्वैटर पहनें. इस के अलावा हाई नैक स्वैटर के साथ भी स्कर्ट की पेयरिंग काफी शानदार लगेगी. वहीं फुटवियर में आप इस के साथ थाई हाई बूट पहन सकती हैं.

स्टौकिंस के साथ शौर्ट ड्रैस: सर्दियां आते ही ज्यादातर युवतियां, महिलाएं शौर्ट ड्रैस पहनने से परहेज करने लगती हैं. मगर एक खूबसूरत तरीका है जिस से आप बिना ठंड लगे भी शौर्ट ड्रैस कैरी कर सकती हैं. सर्दियों में शौर्ट ड्रैस पहनने के लिए सब से पहले ड्रैस के अंदर थर्मल वियर टौप पहनें और नीचे पैरों में वूलन स्टौकिंस पहन सकती हैं. इस के साथ नी लैंथ बूट्स, गले में मफलर और ड्रैस के ऊपर डैनिम या लैदर की जैकेट आप के लुक में चार चांद लगा देगी. सर्दियों में कैजुअल कपड़ों के साथ आप डैनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं. यह आउटफिट के साथ काफी स्टाइलिश लुक देगी. आप इस डैनिम जैकेट को ट्रैंडी वूलन क्रौप टौप और टीशर्ट आदि के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

वूलन लौंग ड्रैस: आप वूलन लौंग ड्रैस अपने लिए चुन सकती हैं. इस के साथसाथ आप शौर्ट जैकेट या कोट कैरी कर सकती हैं. यह आप को स्टाइलिश लुक देने के साथसाथ गरम भी रखेगा.

साड़ी के साथ ओवरकोट: सर्दियों में अगर आप शादी अटैंड कर रही हैं और साड़ी पहन रही हैं तो आप इस के साथ मैचिंग ओवर कोट पहन सकती हैं. यह आप के ट्रैडिशनल लुक को एक मौडर्न टच देगा साथ ही आप को सर्दियों से भी बचाएगा. प्रिंटेड या ऐंब्रौयडरी वाली जैकेट भी आप साड़ी के साथ वियर कर सकती है.

लहंगा विद जैकेट: अगर आप सर्दियों की शादी में जा रही हैं और सब से लेटैस्ट फैशन ट्रैंड्स के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो लहंगे के साथ लौंग वूलन जैकेट आप के लिए बैस्ट औप्शन साबित हो सकता है. यह आउटफिट न केवल बेहद ऐलिगैंट और ग्रेसफुल लुक देगा बल्कि आप को सर्दी से भी पूरा बचाएगा. वूलन जैकेट के साथ आप चाहें तो भारी ऐंब्रौयडरी वर्क वाला लहंगा भी पहन सकती हैं या फिर साड़ी के साथ भी यह कौंबिनेशन बेहद स्टाइलिश लुक देगा.

पुलोवर के साथ मैचिंग पैंट: अपने मनपसंद कलर के पुलोवर के साथ मैचिंग पैंट और हाई हील्स आप को काफी अच्छा लुक देंगी. यह एक कैजुअल ड्रैस है जो कंफर्टेबल और स्मार्ट लुक देती है. आप साड़ी के साथ भी ब्लाउज के बजाय पुलोवर स्वैटर पहनी सकती हैं.

ब्लेजर देगा स्मार्ट लुक: विंटर में ब्लेजर एक बेहतरीन औप्शन है. ब्लेजर की खासीयत यह है कि दिखता बहुत स्टाइलिश है और इंडियन तथा वैस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ सूट करता है. ब्लेजर को आप शर्ट, टीशर्ट, ट्यूनिक, साड़ी, लहंगा, स्कर्ट आदि के साथ पहन सकती हैं.

स्टाइलिश लुक के लिए स्किनी जींस: विंटर में आप अपने डेली वियर में स्किनी जींस को जरूर शामिल करें. इसे खास देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है और इसे पहन कर आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी. विंटर में आप स्किनी जींस के साथ टीशर्ट, शर्ट, ट्यूनिक, कोट आदि पहन सकती हैं.

वूलन स्कार्फ से बढ़ाएं आकर्षण: विंटर में वूलन स्कार्फ न सिर्फ स्टाइलिश ऐक्सैसरीज का काम करता है बल्कि आप को ठंड से भी बचाता है. इसलिए विंटर में वूलन स्कार्फ को अपना स्टाइल स्टेटमैंट जरूर बनाएं. आप चाहे वैस्टर्न आउटफिट पहन रही हों या इंडियन वूलन स्कार्फ के साथ आप का आउटफिट और ज्यादा स्टाइलिश नजर आएगा. वूलन स्कार्फ को आप साड़ी, सलवारकमीज, ड्रैस, जींस, टीशर्ट आदि आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं.

ओवरकोट: विंटर फैशन में ओवरकोट की खास जगह है. फौर्मल लुक के लिए ब्लैक, ब्राउन, ग्रे, औफ व्हाइट आदि कलर्स के ओवरकोट पहने जा सकते हैं. कैजुअल लुक के लिए पिंक, पर्पल, यलो, रैड जैसे ब्राइट कलर्स के ओवरकोट चुनें.

कार्डिगन: सर्दी से बचने के लिए कार्डिगन सब से सुरक्षित और पौपुलर औप्शन है. कार्डिगन की खासीयत यह है कि आप इसे ट्रैडिशनल और वैस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं.

टर्टल नैक: टर्टल नैक पहनने का सही मौसम विंटर ही है. ठंड से बचाने के साथ ही यह नैकलाइन बहुत स्टाइलिश भी नजर आती है. आप भी विंटर में टर्टल नैकलाइन वाली ड्रैस, टीशर्ट, ब्लाउज आदि जरूर पहनें.

गाउन: सर्दियों में गाउन भी अच्छा औप्शन है. स्पैशल पार्टी फंक्शन में रैड, ब्लैक, पर्पल, फुशिया पिंक, गोल्डन, सिल्वर जैसे ब्राइट कलर का गाउन पहन कर जाएं.

पैंट सूट के साथ ब्लेजर: दफ्तर में फौर्मल कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो पैंट सूट से खुद को स्टाइल करें. आजकल लड़कियां ब्लेजर पहनना पसंद करती हैं. ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट ट्रैंड में है. आप सूट पैंट या जींस के साथ ब्लेजर को अपना सकती हैं.

नया लुक पाने के लिए अपने कोट में लगाएं बैल्ट: कोट तो सभी पहनते हैं इसलिए यह बेहद आम आउटफिट दिखाई देता है जो बड़ा ही बोरियत महसूस करवा सकता है. इसलिए ठंड के मौसम में अपने पुराने बोरिंग कोट को स्टाइलिश और नया लुक देने के लिए आप इस में बैल्ट लगा सकती हैं जो लोगों की नजरों को आप की ओर खींचने का काम करेगी.

अपने आउटफिट के हिसाब से चुनें ज्वैलरी: आउटफिट के साथसाथ ज्यादा स्टाइलिश नजर आने के लिए सही ज्वैलरी का चयन करना भी बेहद जरूरी होता है. अपनी ड्रैस के अनुसार ही ज्वैलरी और ऐक्सैसरीज कैरी करें. ऐसा करना आप को दूसरों से अलग बनाएगा.

सूट को दें नया लुक: इस के अलावा अगर आप सूट पहनना पसंद करती हैं, तो इस के ऊपर आप डिजाइनर ऊनी दुपट्टा या स्टाइलिश शौल ओढ़ सकती हैं जो आप के लुक को एकदम अलग और ऐलिगैंट बनाने का काम करेगी.

इस विंटर फुटवियर से आप भी दिखें स्टाइलिश फुटवियर आप की ओवरऔल आउटफिट में निखार लाता है. आप कितनी भी बढि़या ड्रैस कैरी कर लें लेकिन जब तक सही फुटवियर नहीं पहनतीं तो आप की पर्सनैलिटी में निखार नहीं आता. सर्दी में आप जितना अपने आउटफिट के बारे में सोचती हैं उतना ही अपने जूतों के बारे में भी सोचिए. इस मौसम में जब तक आप के पास स्टाइलिश फुटवियर न हों तब तक आप के फैशन में नयापन नहीं जोड़ा जा सकता है. कुछ ऐसे शूज या बूट के औप्शन पर ध्यान दें जो स्टाइलिश लुक के लिए आप की लिस्ट में जरूर शामिल होने चाहिए.

आइए, जानते हैं इस सर्दी में कौन से शूज आप को ट्रैंडी और स्टाइलिश लुक दें सकते हैं:

हील्स वाले बूट्स: हील्स वाले बूट्स आप को एक अलग ही स्मार्ट लुक देते हैं. अगर आप मिडी स्टाइल ड्रैस के साथ बूट्स कैरी करने की सोच रही हैं तो अपनी कमर में चौड़ी बैल्ट जरूर लगाएं. इस से आप का लुक और ज्यादा क्लासी लगेगा. बैल्ट लगाने से आप की फिगर काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगी. इस के साथ हील्स वाले बूट्स पहनें.

ऐंकल बूट्स: ये बूट्स आप के ऐंकल एरिया को कवर करते हैं इसलिए इन्हें ऐंकल लैंथ बूट्स के नाम से जाना जाता है. अगर आप ज्यादा अट्रैक्टिव लुक चुनना चाहती हैं, तो इन बूट्स को रिप्ड जींस के साथ पेयर कर सकती हैं. वैसे आप इन्हें किसी भी तरह की ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं. बस इन्हें कैरी करते वक्त ध्यान रखें कि आप ने मोजे जरूर पहन रखे हों. इस से आप के लुक में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा. ये आप को सर्दी से बचाएंगे और साथ में इन से आप का लुक भी काफी क्लासी लगेगा.

ब्लैक पंप्स: क्लासिक ब्लैक पंप्स का फैशन सदाबहार है. क्लासिक पंप्स को आप किसी भी तरह की ड्रैस के साथ पहन सकती हैं. आप चाहें तो इन्हें फौर्मल पैंसिल स्कर्ट या फिर नाइट आउट बैल बौटम के साथ पहन सकती हैं.

पतले स्ट्रैप वाली हील्स: पतले स्ट्रैप वाली हील्स देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं, साथ ही लड़कियों को पसंद भी ज्यादा आती हैं. इन के स्ट्रैप एकदम पतले होते हैं. आप चाहें तो सिंगर स्ट्रैप होल्डिंग वाले शूज या फिर मल्टीपल स्ट्रैप होल्डिंग वाले शूज भी ले सकती हैं. जब आप इन हील्स को सौलिड कलर के साथ पहनती हैं तो ये और भी अच्छी लगती हैं.

व्हाइट स्नीकर्स: सर्दी में स्नीकर्स सर्दी से बचने का बैस्ट औप्शन हैं. यह फुटवियर कंफर्टेबल होने के साथ ही पैरों को आराम भी देता है. व्हाइट स्नीकर का दूसरे किसी भी तरह के जूते मुकाबला नहीं कर सकते हैं. इन्हें आप जींस, ट्राउजर या फिर किसी दूसरी ड्रैस के साथ भी पहन सकती हैं.

थाईहाई बूट्स: सर्दियों में ड्रैस पहननी हो तो उस के साथ बूट बैस्ट शूज होते हैं और अगर वे थाईहाई हों तो आप की पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाते हैं. अगर आप ओवरसाइज हूडी पहनती हैं तो इस के साथ आप थाईहाई बूट्स पहन सकती हैं. ये काफी कंफर्टेबल तो होते ही हैं देखने में भी कूल लगते हैं. शौर्ट ड्रैस के साथ हमेशा लंबी हाइट वाले बूट्स ही पहनें. इन की हाइट करीब 6 इंच होनी चाहिए. ये बोल्ड लुक देंगे.

पोप कलर हील्स: अगर फन लुक पाना चाहती हैं तो पोप कलर हील्स पहनें. पोप कलर हील्स कुछ आउटफिट्स के साथ बहुत ही अच्छी लगती हैं. ये मुख्य रूप से न्यूट्रल कलर के कपड़ों के साथ अच्छी लगती हैं. आप इन में नियौन ग्रीन से ले कर कैंडी पिंक और पंप हील्स आदि कुछ भी चुन सकती हैं.

किटन हील्स: ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप सर्दियों के मौसम में किटन हील्स ट्राई कर सकती हैं. ये हील्स आप के लुक को स्टाइलिश दिखाने के साथसाथ आप की हाइट भी ज्यादा दिखाएंगी. इन हील्स को आप अपने किसी भी वैस्टर्न आउटफिट के साथ मैच कर के पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं.

वेज हील्स: सर्दियों के मौसम में वेज हील्स आप को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं. ये हील्स न केवल सुंदर लगती हैं बल्कि मजबूत और कंफर्टेबल भी होती हैं और आप को स्मार्ट लुक भी देती हैं. ये वेज हील्स बूट्स की तुलना में ज्यादा सुरक्षित भी होती हैं.

पंप्स हील्स: पंप्स हील्स देखने में बेहद ट्रैंडी और कूल दिखाई देती हैं जिन्हें आसानी से हर ड्रैस के साथ कैरी किया जा सकता है. मगर इस तरह की हील्स फौर्मल ड्रैस पर काफी अच्छी लगती हैं. आप जैकेट के साथ भी इन्हें आसानी से वियर कर सकती हैं.

ब्लैक बूट्स: ब्लैक बूट्स आप के लिए एक फैशन स्टेटमैंट की तरह काम करते हैं. ये बूट्स अपने लुक के साथ प्रयोग करने की चाहत रखने वाली लड़कियों के लिए बैस्ट औप्शन हैं. ब्लैक बूट्स आप को कूल लुक देते हैं.

ग्लैडिएटर सैंडल्स: वैस्टर्न आउटफिट्स हों या इंडियन आउटफिट्स सभी के साथ सैंडल अच्छे लगते हैं. इन में आप को कई तरह की वैरायटी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी. इन्हें आप अपनी ड्रैस के साथ मैच कर के खरीद सकती हैं.

सर्दियों में मेकअप कैसे करें

सर्दियों के मौसम में स्किन बहुत ही ज्यादा ड्राई हो जाने के कारण मेकअप करने में बहुत ही ज्यादा कठिनाई होती है. ड्राई स्किन की वजह से सर्दियों में मेकअप करने के कारण चेहरा बहुत ही ज्यादा रूखा और बेजान सा दिखने लगता है, साथ ही हर मौसम का मेकअप अलगअलग होता है. सर्दियों के मौसम में मेकअप थोड़ा ब्राइट रखा जाता है. गरमी के मौसम में जिन रंगों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है उन का सर्दियों के मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मौसम में मेकअप करते समय इन बातों का खयाल रखें:

मेकअप के स्टैप्स

मौइस्चराइज करें: सर्दियों में स्किन को सब से पहले अच्छी तरह से साफ कर के मौइस्चराइज करना जरूरी है ताकि मेकअप करते समय स्किन ड्राई न हो और उस में अच्छी तरह से मेकअप प्रोडक्ट मैल्ट हो सकें. इस के लिए मौइस्चराइजर से चेहरे को 4-5 मिनट तक मौइस्चराइज करें ताकि स्किन सौफ्ट बन जाए. अगर आप सर्दियों में मेकअप करने से पहले कच्चे दूध को रूई से अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे को साफ कर लें तो इस से आप का चेहरा साफ भी होगा और मौइस्चराइज भी हो जाएगा.

फेस सीरम लगाएं: इस मौसम में फेस सीरम लगाना अच्छा होता है. इस से आप की त्वचा हाइड्रेट रहेगी और वह मुलायम और चमकदार बनी रहेगी.

प्राइमर लगाएं: आप सर्दियों के अनुसार ऐसे प्राइमर का इस्तेमाल करें जो स्किन को ड्राई न करे. अगर आप की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप पैट्रोलियम जैली को भी प्राइमर की जगह अपने फेस पर अप्लाई कर सकती हैं.

कंसीलर लगाएं: अगर आप की आंखों के आसपास डार्क सर्कल्स हैं और चेहरे पर भी दागधब्बे हैं तो उन्हें छिपाने के लिए कंसीलर का उपयोग कर सकती हैं. लिक्विड या क्रीमी कंसीलर यूज करें और फाउंडेशन से लाइट शेड का कंसीलर लगाएं. कंसीलर को अच्छी तरह से आंखों के आसपास लगाएं और अच्छी तरह से मिलाएं.

फाउंडेशन लगाएं: सर्दियों में आप ग्लोइंग इफैक्ट के लिए क्रीमी या औयल बेस्ड फाउंडेशन यूज करें. फाउंडेशन के बदले बीबी या फिर सीसी क्रीम भी लगा सकती हैं.

आईशैडो और आईलाइनर का इस्तेमाल करें: अगर आप सर्दियों में आईशैडो और आईलाइनर लगा रही हैं तो ज्यादा ब्लैक और ब्राउन कलर या फिर पिंक, पर्पल, चौकलेट ब्राउन, फौरेस्ट ग्रीन और नेवी ब्लू जैसे कलर का आईशैडो लगाएं. इस से आंखें बहुत ही सुंदर दिखती हैं.

इस के बाद आप काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करें. अगर आप को काजल फैलने की समस्या है तो आप काजल लगाने से पहले आंखों के आसपास हलकाहलका सा फेस पाउडर या फिर कोई सा भी पाउडर लगा लें जिस से आप का काजल फैलेगा नहीं. अब आप मसकारा लगा ले.

ब्लश और हाइलाइटर लगाएं: सर्दियों में ज्यादा डार्क ब्लश का इस्तेमाल न करें. बहुत ही लाइट ब्लश लगाएं और ऊपर से थोड़ा सा हाइलाइटर लगा लें. अगर आप चाहें तो ब्लश और हाइलाइटर दोनों को मिक्स कर के हलका सा लगा सकती हैं.

अंत में लिपस्टिक: अब मेकअप कंप्लीट करने के लिए आप लिपस्टिक लगाएं. सर्दियों में डार्क कलर की लिपस्टिक ज्यादा पसंद की जाती है. आप डार्क मैरून कलर, डार्क रैड या फिर डार्क पिंक कलर की भी लिपस्टिक लगा सकती हैं. लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों को अच्छी तरह मौइस्चराइज करना न भूलें. आप की लिपस्टिक जिस कलर की है उस से बस थोड़ा सा डिफरैंट कलर का लिप लाइनर लें. यह आप के होंठों को परफैक्ट लुक देगा.

नेलपौलिश: नेलपौलिश के लिए डार्क रैड, बरगंडी, पर्पल और नेवी ब्लू जैसे कलर से इस मौसम में शानदार लुक आता है. इन को लगाने से पहले आप नेल्स को कोई शेप दे देती हैं तो अच्छा रहेगा.

विंटर सीजन में हेवी मेकअप केकी नजर आने लगता है. इसलिए मिनिमल और नैचुरल मेकअप ही बेहतर माना जाता है.

चुनें नौनऔयली मौइस्चराइजर: सर्दियों के दौरान स्किन में अकसर ड्राईनैस की समस्या बनी रहती है. ऐसे में मौइस्चराइजर को अवौइड करना कई स्किन प्रौब्लम्स का कारण बन सकता है. लेकिन ज्यादातर मौइस्चराइजर स्किन के औयली और डार्क होने का कारण बनते हैं जो आप के मेकअप लुक को खराब भी कर सकते हैं. ऐसे में नौनऔयली मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहतर साबित हो सकता है.

फेशियल औयल का करें इस्तेमाल: मिनिमल मेकअप के लिए फेशियल औयल का इस्तेमाल बेहतर साबित होता है. इस के लिए अगर आप नैचुरल औयल का इस्तेमाल करें तो ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.

ऐथनिक आउटफिट को दें वैस्टर्न टच

फैस्टिव सीजन में हर युवती और हर महिला ऐथनिक आउटफिट ही चाहती है. जो भी नया फैशन आता है उसे खरीदने के लिए मार्केट में भीड़ उमड़ पड़ती है. मगर फैस्टिव सीजन खत्म होने के बाद ये आउटफिट्स अलमारी के कोने में पड़े रहते हैं.

जहां एक ओर एक कपड़े को कई बार पहनने का मतलब गरीबी समझ लिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे खराब फैशन सैंस भी समझ लेते हैं. कई बार लोग इन्हें पहनते पहनते बोर हो जाते हैं. वे अब कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं. जो लोग अमीर होते हैं या जिन्हें लगता है कि ये कपड़े अब उन के किसी काम के नहीं हैं. वे इन्हें गरीबों को दान कर देते हैं.

इन महंगे कपड़ों को खरीदने में जो रुपए लगे होते हैं वे भी नहीं वसूल पाते. अगर आप इन कपड़ों से अपने पैसे वसूलना चाहती हैं तो आप को इन कपड़ों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन समस्या यह भी है कि दोबारा इस्तेमाल करने से वे आउट औफ फैशन और बोरिंग लगेंगे. इस के लिए आप को कुछ ऐसे हैक चाहिए जो आप के ऐथनिक आउटफिट को एकदम नए लुक में बदल दें.

इस के लिए सब से अच्छा तरीका है ऐथनिक आउटफिट को वैस्टर्न आउटफिट में बदलना. इस से वे अपने ऊपर लगे बोरियत के टैग को हटा सकेंगे.

आइए, अब कुछ ऐसे ही हैक जानते हैं जो ऐथनिक आउटफिट को वैस्टर्न आउटफिट में बदल देगा:

साड़ी विद जींस

साड़ी एक ऐसा ऐथनिक वियर है, जो हर महिला और लड़की के वार्डरोब में होता ही है. वैसे तो साड़ी पेटीकोट या शेपवियर के साथ पेयर की जाती है. लेकिन अगर आप साड़ी को इस तरह से पहनतेपहनते बोर हो गई हैं और अब कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो साड़ी को जींस के साथ ट्राई कर सकती हैं. इस से आप को यूनीक स्टाइल मिलेगा. जहां आप जींस को लैगिंग के साथ भी चेंज कर सकती हैं वहीं ब्लाउज की जगह क्रौप टौप भी पहन सकती हैं.

ऐक्स्ट्रा लुक देने के लिए आप बैल्ट भी ट्राई कर सकती हैं. ज्वैलरी के लिए गोल्डन या औक्साइड ज्वैलरी पेयरअप कर सकती हैं. इस के साथ आप को हील ऐलिगैंट लुक देगी. अगर आप की हाइट अच्छी है तो आप फ्लैट स्लीपर और जूती पहन सकती हैं. सोनम कपूर भी एक इवेंट के दौरान इस लुक को ट्राई कर चुकी हैं.

चिकनकारी कुरते के साथ जींस

चिकनकारी कुरता तो हर लड़की के वार्डरोब में बड़ी आसानी से मिल ही जाता है. अगर आप इसे लैगिंग और प्लाजो के साथ पहन कर बोर हो गई हैं तो इसे स्किनी, रिपड और बौयफ्रैंड जींस के साथ ट्राई करें. ध्यान रहे कुरता थोड़ा लूज ही हो. ज्वैलरी के लिए आप चांद बालियां और लौंग झुमके कैरी करें. बालों को खुला छोड़ सकती हैं.

अगर आप खुला नहीं रखना चाहतीं तो लूज बन ट्राई कर सकती हैं. इस के साथ फ्लैट स्लीपर या जूती पहनें. अगर आप की हाइट कम है तो पौयटेट हील पहन सकती हैं. अगर आप कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो ब्लैक शूज और स्पार्ट्स शूज ट्राई कर सकती हैं. अनुष्का शर्मा की हिंदी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ब्रेकअप सौंग अपने इसी लुक की वजह से रातोंरात सब का फैवरिट बन गया था.

ऐथनिक जैकेट को कैसे करें कैरी

अगर आप के पास सूटसलवार का एक सैट पड़ा है जिस के साथ एक ऐथनिक जैकेट भी है और आप इसे कई बार पहन चुकी हैं और अब नहीं पहनना चाहती हैं तो इस के लिए आप अपनी इस जैकेट को वैस्टर्न टच दे कर एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं. इस ऐथनिक जैकेट को जींस और टौप के साथ कैरी कर सकती हैं. जींस और टौप का कलर अपनी पसंदानुसार चुनें.

आप चाहें तो ऐथनिक जैकेट को कुरते के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इस के अलावा आप कुरते के लिए अंगरखा कुरते को भी चुन सकती हैं. इस के साथ वी नैक औकसाइट ज्वैलरी कैरी करें. साथ ही औक्साइट ब्रैसलेट भी पहनें. बालों की फ्रैंच चोटी कर के आगे की साइड से कुछ लटे निकाल लें. आप इसे हाई हील के साथ कंप्लीट करें. आप का फैस्टिव लुक एक नए अंदाज में तैयार है. फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अनुष्का शर्मा ने इस लुक से वाहवाही लूटी थी.

जींस, ब्लाउज, दुपट्टा से पाएं वैस्टर्न लुक

अगर आप फैस्टिव सीजन में नई ड्रैस लेने की सोच रही हैं तो अपना माइंड बदल दें. आप बस ब्लाउज, दुपटटे और जींस की हैल्प से यूनीक वैस्टर्न लुक तैयार कर सकती हैं. सब से पहले ब्लाज और जींस पहन लें.

ध्यान रहे जींस स्किनी जींस ही हो. फिर दुपट्टे के साइड वाले कोने को जींस के अंदर खोस लें. इस के बाद जैसे साड़ी का पल्ला लिया जाता है वैसे ही दुप्पटे को सैट कर लें. इस के साथ लौकेट स्टाइल में औक्साइड या कुंदन की ज्वैलरी कैरी करें. हाथ में वाच पहनें. इस के साथ पौयटेंट हील पहनें. बालों को ब्लो ड्राई कर के ओपन छोड़ सकती हैं.

इस लुक को कई सैलिब्रिटीज भी ट्राई कर चुकी हैं. आजकल लड़कियों में इस लुक का बेहद क्रेज है.

लौंग ए लाइन कुरता विद जींस या शौर्ट्स

लौंग ए लाइन कुरते को लैगिंग के साथ पहनना अब आउट औफ फैशन हो गया है. इसे वैस्टर्न आउटफिट बनाने के लिए शौर्ट्स के साथ पहनें. बालों को स्ट्रैट कर के ओपन कर लें. क्यूट लुक के लिए हाफ बन भी बना सकती हैं. इस आउटफिट में मिनिमम ज्वैलरी कैरी करें. कानों में मल्टीकलर इयररिंग्स या हूप पहन सकती हैं.

हाथों को सुंदर दिखाने के लिए बड़े साइज में औक्साइड रैड या ग्रीन कलर की रिंग पहनें. अपने इस लुक को आप सैंडल या कैजुअल शूज के साथ कंप्लीट करें.

घेरेदार प्लाजो के साथ टैंग टौप घेरेदार प्लाजो पहनना अच्छा औपशन है. इसे फुल हाईनैक क्रौप टौप के साथ पहना जा सकता है. इसे आप शर्ट के साथ ऐक्सचेंज भी कर सकती हैं. ज्वैलरी के लिए मार्केट में आने वाले कुंदन पैंडैंट ट्राई कर सकती हैं.

आप औक्साइड ज्वैलरी की तरफ भी जा सकती हैं. इस के लिए लौंग लौकेट और नैकलैस टाइप की ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं. इस के साथ के मैचिंग इयररिंग्स पहनें. बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं.

अगर आप ने हैवी चोकर औक्साइड ज्वैलरी पहनी है तो इयररिंग्स को अवौइट भी कर सकती हैं. इस के साथ हील पहनें. आजकल पार्टियों में इस लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है.

लहंगा विद शर्ट

आप की ऐंग्जमैंट का लहंगा वार्डरोब में बेकार रखा है. आप सम?ा नहीं पा रही हैं कि इसे कैसे दोबारा पहना जाए तो इसे वैस्टर्न स्टाइल में कैरी कर सकती हैं. इस के लिए आप अपने लहंगे को सफेद शर्ट के साथ ट्राई कर सकती हैं, साथ में पर्ल ज्वैलरी पहनें और आपन हेयर करें. यह एकदम परफैक्ट कौंबिनेशन है.

आप चाहें तो लो पोनीटेल कर के इसे माथापट्टी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. माथापट्टी आप को रिच लुक देगी. इस के साथ ट्राइपेरेट सैंडल या हील कुछ भी पहन सकती हैं. दोनों ही आप के लुक को पूरा करेंगे.

प्री दीवाली नाइट्स में पहने यूनिक आउटफिट्स

आजकल प्री दीवाली फेस्टिवल में गरबा का खूब चलन है. डांडिया या गरबा नाइट्स के जरिए सेलिब्रेशन की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी के फैशन को फॉलो कर सकते हैं. फेस्टीवल डांस में लोग डांडिया नाइट्स में जाने का प्लान बनाते हैं. आजकल के युवाओं में ये जोश कुछ ज्यादा ही है. अलग-अलग कपड़ों को स्टाइल करके अट्रैक्टिव दिखने की कोशिश करते हैं. गरबा सेलिब्रेशन के लिए आउटफिट कैसी होनी चाहिए इसका क्रेज ज्यादा रहता है. महिलाएं लहंगा, साड़ी या सूट के फॉर्मेट्स को पर ज्यादा फोकस करती हैं. ज्यादातर महिलाएं अलग से कपड़ा लेकर डिजाइनर लहंगे सिलवाती हैं. आउटफिट से पूरी पर्सनालिटी ही बदल जाती है. बिहार में तो गरबे के लिए बंबू स्टिक की धूम मची हुई है. गुजरात और राजस्थान में डांडिया की धूम है. गुजरात में गरबा प्रेमिओं में काफी उत्साह है. गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में गरबा की धूम देखते ही बनती है.

एक समय था जब गरबा में फाल्गुनी पाठक के गाने बजते थे. गरबा नाइट्स की शान हुआ करती थीं सिंगर फाल्गुनी पाठक. उन्हे रिप्लेस करना कोई मामूली बात नहीं थी. लेकिन समय बदलता है. देखते-देखते अब गरबा का ट्रेंड ही बदल गया. कई अलग-अलग तरह के नए गाने आ गए जिसने गरबा नाइट्स में धूम मचा दी.

हैवी आउटफिट करें इग्नोर

फेस्टीवल नाइट्स में फैशनेबल बनने के चक्कर में हैवी आउटफिट या मेकअप को कैरी करने से बचें. क्योंकि अगर अगर आप ऐसा करती हैं तो इस वजह से पूरे इवेंट में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप हैवी आउटफिट के साथ डांस नहीं कर सकती हैं. लाइट मेकअप और लाइट आउटफिट बेस्ट रहती है. ताकि बिना झिझक डांस भी कर पाएं और बार-बार मेकअप उतरने की टेंशन भी खत्म.

आलिया भट्ट लुक

हाल ही में आलिया भट्ट के कई आउटफिट्स फेमस हुए हैं. जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं इन्हें आप गरबा नाइट के लिए फॉलो कर सकती हैं. एक लुक में आलिया ने पिंक साड़ी पहनी हुई है. एक्ट्रेस का बेकलेस ब्लाउज लुक बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है. एक्ट्रेस के गोल्ड झुमके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. मेकअप पर पिंक लिप्सटिक भी काफी जच रही है. आलिया का गंगु बाई मूवी में भी एक लहंगा काफी फेमस हुआ था उसे भी गरबा के लिए ट्राई कर सकती हैं.

श्रद्धा कपूर का लहंगा लुक

दीवाली सेलिब्रेशन के दौरान आप श्रद्धा कपूर की तरह ऑरेंज लहंगा वियर कर सकती हैं. एक्ट्रेस का लहंगा अट्रैक्टिव होने के साथ-साथ लाइट वेट भी है. डांडिया नाइट में अलग और ब्यूटीफुल नजर आने के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. श्रद्धा कपूर के और भी ऐसे कई आउटफिट हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं.

कियारा आडवाणी लुक

हाल ही कियार आडवाणी की मूवी सत्य प्रेम की कथा में कियारा का गरबा लुक भी काफी फेमस हुआ है. कियारा का लहंगा लुक भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. उसको कॉपी करना भी पर्सनॉलिटी को अलग लुक देगा.

अनारकली सिंपल लुक

गरबा नाइट में सिंपल और अट्रैक्टिव नजर आने के लिए अनारकली सूट को भी ट्राई किया जा सकता है. मार्केट में इसके डिजाइन्स की भरमार है. देसी लुक देने वाला अनारकली सूट आपको 500 से 1000 रुपये या ज्यादा से ज्यादा 1500 के बीच आसानी से मिल जाएगा. क्योंकि अनारकली भी एक तरह से लहंगे का पूरा पूरा लुक देता है. इसलिए गरबे में ये भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

इंडियन टैक्सटाइल को ग्राहकों की जरूरत

फैशन और उस की दुनिया हर साल बदलती रहती है और इसे आकार देते हैं डिजाइनर्स, जिस का लाभ विलुप्त होने वाली कला और छोटेछोटे कारीगरों को भी होता है. असम, गुजरात, बंगाल, राजस्थान आदि सभी राज्यों से अलगअलग कारीगरी की अद्भुत मिसाल देखने को मिल सकती है, जिस में खादी सिल्क, रा सिल्क, सूती आदि गरमी के हिसाब से पहने जाने वाली पोशाकें होती हैं. ऐथनिक पोशाकें जिन्हें डिजाइनर मोटिफ्स, कढ़ाई फ्लेयर्स के अलावा आधुनिक गहनों से गौर्जियस लुक दे रहे हैं अब भी लोकप्रिय हैं.

अधिकतर कपड़े स्थानीय पहनावे को देखते हुए पहने जाएं तो बदन को बहुत आराम मिलता है. आम महिलाएं इन्हें पहन कर सहज रहती हैं. आज की युवतियां पारंपरिक परिधान के साथ मौडर्न लुक को अधिक प्राथमिकता देती हैं. वे वस्त्रों की ऐस्थैटिक वैल्यू को देखते हुए कंफर्ट पर भी ध्यान देती हैं. गुजरात के कच्छ की शिल्पकारी भी बहुत उम्दा होती है, जिस में वहां का पारंपरिक क्राफ्ट आरी, मुक्को, नेरण, राबारी, सूफ आदि शामिल होता है.

लाजवाब खूबसूरती

असम की मेखला चादोर असम की खूबसूरती को दिखाते हुए असम सिल्क के बारे में लोग जानते हैं पर बहुत कम लोग ही असम सिल्क को अच्छी तरह पहचानते हैं. लोग एक तरह की डिजाइन को देख कर ऊब जाते हैं इसलिए हमेशा नया खोजते हैं. नई मोटिफ्स और डिजाइन से मेखला चादोर पर बहुत ऐक्सपैरीमैंट हो रहे हैं. कुछ पोशाक साड़ी की तरह दिखती हैं और उन्हें पहनना भी बहुत आसान है.

बड़ी चुनौती तो बुनकरों की होती है, जिन्हें बहुत कम पैसा मेखला बुनने के बाद मिलता है. इसलिए उन के परिवार के लोग इस काम से निकल कर नौकरी करने लगे हैं. मेखला हैंडलूम प्रोडक्ट है और 1 को बनाने में 35 से 40 दिन लगते हैं.

आकर्षक डिजाइन

बायोडीग्रेडेबल फाइबर और हैंडलूम के कपड़ों का प्रयोग पोशाकों में करना पर्यावरण के लिए अब जरूरी है. नैचुरल फाइबर और नैचुरल फैब्रिक से ही काम है. ये सिंथैटिक का मुकाबला न कर पाएं पर वक्त की जरूरत है. इस के लिए बुनकर, डाई करने वाले, कढ़ाई करने वाले सभी को उन का सही दाम मिलना जरूरी है. ये सारे बुनकर रिमोट एरिया में होते हैं, वहां तक ट्रैवल करना मुश्किल होता है. फिर उन्हें डिजाइन के बारे में समझना और उस क गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए ट्रेनिंग देना कठिन होता है. इसीलिए ऐथनिक ड्रैसें दिखने में फीकी लगती हैं और महंगी होती हैं पर समाज को इस की जरूरत है.

अब इंडियन रूट्स को ध्यान में रखते हुए साड़ी और आधुनिक स्टाइलिश कपड़े डिजाइन हो रहे हैं पर उतारे खादी के ऊपर गोल्डन जरी की कढ़ाई के साथ जा रहे हैं. कऊ, बर्ड और फ्लौवर्स के मोटिफ्स के साथ औरगैंजा के ब्लाउज काफी आकर्षक लगते हैं.

पैडेड अंडरगारमैंट्स दिलाएं कौन्फिडैंस

वर्ष 2008 में हिंदी फिल्म ‘टशन’ में जब करीना कपूर खान अपने जीरो साइज फिगर में आई तो सब के दिलों पर छा गई. उस वक्त हर लड़की जीरो साइज फिगर चाहती थी. लेकिन यह भी सच है कि जीरो साइज फिगर वाली और स्किनी लड़कियां अपनी स्किनी बै्रस्ट और स्किनी हिप को ले कर कौन्फिडैंट फील नहीं करती हैं. उन के कौन्फिडैंस को बनाए रखने के लिए देशीविदेशी फैशन डिजाइनर और अंडरगारमैंट्स प्रोडक्शन हाउस हर रोज नए प्रोडक्ट्स मार्केट में ला रहे हैं. वे न केवल अलगअलग डिजाइनों और रंगों की पैडेड ब्रा मार्केट में ले आए हैं, बल्कि सपाट कूल्हे को 36, 38 दिखाने के लिए पैडेड पैंटी और पैंटी एन्हान्सर्स भी मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं.

  1. पैडेड ब्रा

पश्चिमी दिल्ली के वीरजी ऐंड संस नाम के अंडरगारमैंट्स हाउस की मालकिन मनमीत कौर का कहना है, ‘‘छोटी ब्रैस्ट वाली लड़कियां भी स्पैशल डिजाइन की गई पैडेड ब्रा से अपनी लो कट डै्रस में अपनी क्लीवेज उसी तरह दिखा सकती हैं जैसे कि बड़े ब्रैस्ट वाली लड़की विदेशी पैडेड ब्रा से जो ज्यादातर बिना सिलाई के बिना जोड़ के एक फोम से बनी होती है. इस से फायदा यह होता है कि टाइट टीशर्ट और पतली शर्ट के नीचे ब्रा की सिलाई की लाइनें नजर नहीं आतीं. जिन की ब्रैस्ट काफी कम है वे डबल पैडेड ब्रा का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसी ब्रा में डबल फोम लगा हुआ होता है. इस से वे ज्यादा ब्यूटीफुल और कौन्फिडैंट फील करेंगी.’’

2. जैल साटिन पुशअप ब्रा

इस में ब्रा के अंदर जैलयुक्त कप और ऐसा फैब्रिक लगा होता है, जो आप की ब्रैस्ट को ऐसा उभार देता है जैसे कि नैचुरल हैवी बै्रस्ट हो. यह स्टै्रपलैस और बैकलैस दोनों ही तरह की ड्रैसेस को बहुत सुंदर शेप देती है.

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो जैन साटिन पुशअप ब्रा बेचती हैं. अगर आप के पास मार्केट जा कर इसे खरीदने का समय नहीं है तो आप औनलाइन साइटों से भी इन्हें खरीद सकती हैं.

3. रिमूवेबल पैडिंग

सिलिकौन पैडिंग की तरह यह पैडिंग होती है लेकिन यह कपड़े से बनी होती है. इस के लिए अलग से ब्रा बनी होती है, जिस में पौकेट होती है. जब जरूरत हो तब इन जेबों में यह पैडिंग डाल लें. ये ऐसी महिलाओं के लिए बहुत अच्छी हैं, जिन का एक ब्रैस्ट छोटा हो और एक बड़ा हो या ऐसी महिलाओं के लिए जो कभीकभी किसी खास मौके पर पैडिंग वाली ब्रा पहनने की चाह रखती हों.

4. सिलिकौन पैडिंग

अब बाजार में ऐसी सिलिकौन पैडिंग आ गई हैं जिन्हें आप सीधे स्किन पर लगा सकती हैं. यह स्किन कलर की स्किन जैसी ही नरमनरम होती है. यह पैकिंग में आती है, इस की पैकिंग फेंकें नहीं. इसे प्रयोग करने के बाद सुखा कर या सूखे तौलिए से पोंछ कर वापस पैकिंग में ही रख दें. इसे 8 घंटे से ज्यादा प्रयोग में नहीं लाना चाहिए. जिन्हें स्किन एलर्जी हो, वे इस का प्रयोग न करें. यह कई बार प्रयोग में लाई जा सकती है. बहुत ज्यादा नमी के मौसम में यह खिसक सकती है, इसलिए वर्षा ऋतु में खास मौके पर ही इसे पहनें. बरसात के मौसम के लिए जल्दी सूखने वाली सिलिकौन पैडिंग भी आती हैं. वे महिलाएं जो अपने बेबी को फीड करा रही हों या जिन के निप्पल से किसी तरह का स्राव होता हो, वे इसे न पहनें.

ध्यान रखने वाली बातें

पैडेड ब्रा पहन कर आप मजाक का पात्र न लगें, इसलिए आप को सही बैंड साइज और सही कप साइज पता होना चाहिए. यदि वह ढीली हुई तो आप की ब्रैस्ट पुशअप नहीं होगी. पुशअप बीच में से होना चाहिए ताकि आप की क्लीवेज बन सके. अगर कप का साइज आप बड़ा ले लेंगी तो कसी हुई टीशर्ट पहनने पर इस के कप ऊपर से नजर आएंगे, जो देखने में अच्छे नहीं लगेंगे.

दूसरी बात यह देखें कि दोनों कप एकदूसरे से ज्यादा दूरी पर न स्थित हों. कई बार ऐसा होता है कि आप ने सही बैंड साइज और सही कप साइज भी खरीद लिया हो, लेकिन फिर भी आप की क्लीवेज नहीं बन रही है तो इस का सीधा सा मतलब यह है कि आप की ब्रा के दोनों कप ज्यादा दूरी पर हैं. इस का उपाय यह है कि ब्रा पहनें, थोड़ा सा आगे   झुकें और अपनी ब्रैस्ट्स को अपने हाथों से दबा कर देखें कि आप कहां क्लीवेज चाहती हैं. अब अपने अंगूठे और उंगली से दोनों कपों के बीच स्थित बैंड को खींच कर देखें कि कितना खींचने पर आप की ब्रैस्ट क्लीवेज बना रही है.

आप को जितना बैंड ज्यादा लग रहा है उसे मोड़ कर सिलाई लगा दें ताकि कप पास आ जाएं. इस बात का खास खयाल रखें कि पैडेड ब्रा को कभी भी वाशंगि मशीन में न धोएं.

सपाट कूल्हों के लिए पैडेड अंडरगारमैंट्स

पहले कंपनियों ने हौलीवुड, बौलीवुड की हीरोइनों के लिए कूल्हे पर पैड बांधने के प्रोडक्ट निकाले लेकिन इस से हीरोइनें सहज महसूस नहीं कर पाती थीं. लेकिन अब कंपनी निर्माताओं ने पैडेड पैंटी, हिपअप शेपर्स, बट बूस्टर्स, एन्हान्सर्स पैंटीज, पैडेड अंडरवियर, पैडेड शौर्ट्स, सिलिकौन पैडिंग और पैडेड शर्ट की तरह पैडेड लो कट जींस जैसे प्रोडक्ट कूल्हों को उभार देने के लिए बना दिए हैं.

इन पैडेड पैंटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर के आप जल्दी ही सहज और स्वाभाविक रूप से उभरे हुए बट्स पा लेती हैं. ऐसा नहीं है कि इस तरह के प्रोडक्ट मार्केट में कम हैँ. अब कई कंपनियों ने पैंडेट अंडरगारमैंट्स बनाने शुरू कर दिए हैं. इसलिए अब इन तक पहुंच आसान है. आप औनलाइन किसी भी लौंजरी स्टोर पर क्लिक कर के इन्हें खरीद सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे इस तरह के अंडरगारमैंट्स खरीदते समय उन की तसवीर और उन की डिटेल ठीक से पढ़ लें.

ऐसा न करें कि एकसाथ कई सारे स्टाइल मंगा लें. सब से पहले किसी एक स्टाइल को मंगवाएं और यह जानकारी अवश्य ले लें कि क्या इसे रिटर्न किया जा सकता है. अब इस पैडेड पैंटी को अपनी सभी जींस के साथ पहन कर देखें. इन्हें पहन कर आप के बट्स बिग लगने लगेंगे.

बिग बॉस OTT फेम जिया शंकर के ये लुक्स रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 2 की फेम जिया शंकर किसी पहचान की मौहताज नहीं है. जिया मराठी फिल्म वेद में रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं. जिया शंकर अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। जिया सिंपल आउटफिट में ग्लैमर से चार चांद लगा देती हैं.

रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बिग बॉस OTT फेम जिया शंकर के ये लुक्स रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट है.

  1. मस्टर्ड बनारसी प्रिंट लहंगा

रक्षाबंधन पर महिलाएं हॉट ट्रेडिशनल आउटफिट को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती है. रक्षाबंधन पर क्या पहने यहीं चिंता बनी रहती है, लेकिन अब कंफ्यूज नहीं होना. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर का ये लुक आप भी ट्राई करें। ‌ मस्टर्ड बनारसी लहंगे में महिलाएं काफी सुंदर लगेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

2. व्हाइट फ्लोरल लहंगा

रक्षाबंधन पर सबसे हटके दिखने के लिए आप जिया शंकर का व्हाइट ब्लॉक फ्लोरल प्रिंट लहंगा ट्राई कर सकते हैं. इस लुक में लड़कियां बेहद खूबसूरत दिखेंगी. इस लुक में आप‌ न्यूड मेकअप के साथ बोल्ड लिपस्टिक ट्राई करें जिसमें आप बेहद ग्लैमरस नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

3. Beige कलर साड़ी

ट्रेडिशनल लुक में साड़ी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है. साड़ी लुक में लड़कियां एकदम हॉट और ग्लैमरस दिखती है। इस रक्षाबंधन पर जिया का यह साड़ी वाला लुक आप जरूर ट्राई करें. ‌ बेज (Beige) कलर बहुत ही प्यार और लाइट होता है. गर्ल्स के लिए Beige कलर की साड़ी रक्षाबंधन पर सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

4. चिकनकारी सी ग्रीन लहंगा

चिकनकारी लहंगा और सूट काफी ट्रेडिंग में है. आमतौर पर महिलाओं में चिकनकारी लहंगा या सूट का इस समय काफी क्रेज है. जिया शंकर का यह है चिकनकारी सी ग्रीन लहंगा इस रक्षाबंधन पर आप भी जरूर ट्राई करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

5. ऑरेंज लहंगा

इस फेस्टिवल पर जिया शंकर का यह ऑरेंज लहंगा एकदम परफेक्ट है. राखी पर इंडियन ट्रेडिशनल लुक के लिए यह लहंगा बहुत ही प्यारा है. जिया का ये लुक रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट है. ऑरेंज लहंगा में आप बेहद ब्यूटीफुल नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

Top 10 Karvachauth Tips In Hindi: करवाचौथ पर फैशन और मेकअप से जुड़े टिप्स हिंदी में

Karvachauth Fashion And Makeup Tips In Hindi 2022: शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ किसी फेस्टिवल्स से कम नहीं है. इस फेस्टिव मौके पर महिलाएं नई दुल्हन की तरह सज संवर कर अपने पति के लिए तैयार होती है, जिसके लिए वह मेकअप से लेकर इंडियन आउटफिट की ढ़ेर सारी शौपिंग करती हैं. इसीलिए आज गृहशोभा आपके लिए लेकर आया है करवाचौथ के मौके पर टौप 10 Fashion और Makeup Tips, जिसे ट्राय करके आप खुद को Karvachauth के मौके पर नई दुल्हन की तरह सजा सकती हैं और अपने करवाचौथ लुक पर चार चांद लगा सकती हैं. तो पढ़िए Grihshobha की Karvachauth Fashion And Makeup Tips In Hindi 2022.

1. करवा चौथ 2022: Bigg Boss 16 की प्रियंका चौधरी के ये साड़ी और लहंगे के लुक्स करें ट्राय

karvachauth 2022

उड़ारियां सीरियल में तेजो का रोल अदा करने वाली प्रियंका चौधरी सीरियल को अलविदा कहने के बाद बिग बॉस 16 में धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं रियलिटी शो में उनकी एक्टर अंकित गुप्ता संग दोस्ती भी फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आज हम एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी के शो की नहीं बल्कि सूट से लेकर साड़ी में उनके लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे, जिसे शादीशुदा औरतें ट्राय कर सकती हैं. इन साड़ी से लेकर लहंगे तक, हर लुक्स आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाएंगे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. Festive Special: साड़ी के फ्यूजन लुक में दिखें स्टाइलिश

karvachauth 2022

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसका फैशन कभी पुराना नहीं होता है. सीधे पल्ले और उल्टे पल्ले की साड़ी पहनना तो आप जानती ही होंगी लेकिन कितना अच्छा हो जो आपको साड़ी पहनने के कुछ और स्टाइलिश तरीके पता हों. साड़ी को फ्यूजन लुक में पहनकर आप स्टाइलिश तो नजर आएंगी ही साथ ही औरों से अलग भी. ये हैं साड़ी पहनने के कुछ नए और स्टाइलिश तरीके.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. पहने सिल्क साड़ी और पाए रौयल लुक

karvachauth 2022

सिल्क यानी रेशम एक ऐसा रेशा है जिसके बने कपड़े को पहनने के बाद पहनने वाले की खूबसूरती दोगुना निखर जाती है.सदाबाहर फैशन में शामिल सिल्क को महिलाएं हर फंक्शन में पहनना पसंद करती हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. Ankita Lokhande के साड़ी कलेक्शन से नहीं हटेगी नजर

karvachauth 2022

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी की खबर चर्चा में थी तो वहीं अब अंकिता लोखेंडे के शादी के बाद साड़ियों के कलेक्शन देखकर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं करवाचौथ 2022 पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन की झलक..

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. बौडी शेप के अनुसार कैसी हो साड़ी

karvachauth 2022

महिलाएं साड़ी पहनना तो पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि उन के शरीर के शेप व टाइप के मुताबिक किस तरह की साड़ी उन पर परफैक्ट लगेगी. अकसर महिलाएं खुद भी महसूस करती हैं कि उन के ऊपर कुछ खास फैब्रिक या कलर की साडि़यां अधिक सूट करती हैं जबकि किसीकिसी साड़ी में वे अधिक मोटी या कम हाइट की दिखती हैं. ऐसे में साड़ी खरीदने से पहले आप को यह पता होना चाहिए कि आप के शरीर की बनावट के मुताबिक किस तरह की साड़ी आप को परफैक्ट लुक देगी.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. जानें साड़ी के 7 लेटैस्ट ट्रैंड्स

karvachauth 2022

आप चाहे कितनी भी स्मार्ट वैस्टर्न ड्रैस पहन लें, लेकिन साड़ी की बात ही कुछ और होती है. साड़ी ऐलिगैंट लुक देने के साथसाथ सैक्सी लुक देने का भी काम करती है. आप साड़ी हर ओकेजन पर पहन कर खुद की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती हैं. बस आप को यह पता होना चाहिए कि कौन सी साड़ी ट्रैंड में चल रही है और उसे किस ओकेजन पर कैसे वियर करना है. आइए, जानते हैं लेटैस्ट साड़ी ट्रैंड्स के बारे में:

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. शादी के बाद साड़ी में छाईं Mouni Roy

karvachauth 2022

सीरियल नागिन से लेकर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस मौनी रॉय ब्रह्मास्त्र फिल्म का हिस्सा हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर अपनी फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का साड़ी लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. फेस्टिवल्स पर आई मेकअप से दिखें ग्लैमरस

karvachauth 2022

त्योहारों का सीजन हो और सजना सवारना न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि त्योहार जहां मन में उमंग लाते हैं , वहीं त्योहार सजने सवरने का भी मौका देते हैं. खासकर महिलाओं को, क्योंकि मेकअप महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का काम जो करता है. ऐसे में त्योहारों पर मेकअप की बात हो और आई मेकअप न किया जाए तो सारे मेकअप पर पानी फिर जाता है. इसलिए इन त्योहारों मेकअप से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाकर करें त्योहारों को एंजोय.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. अब घर पर कर सकती हैं मेकअप

karvachauth 2022

कैसा मेकअप किया जाए, इस बात को लेकर अक्‍सर दुविधा रहती है. एक बात तो हम आपको बता ही देते हैं कि ज्‍यादा मेकअप सुंदरता हासिल करने का तरीका नहीं है. सही प्रकार से और सही अनुपात में किया जाने वाला मेकअप ही आपके रूप को नया निखारने में मदद करता है. जहां तक बात घर पर स्‍वयं मेकअप करने की है, तो इसके लिए सबसे जरूरी है सही उत्‍पादों का चयन. अच्‍छे और सही उत्‍पाद आपको मनमाफिक रूप हासिल करने में मदद करेंगे. फेस मेकअप अपने चेहरे को मेकअप के जरिये निखारने के लिए सबसे पहले क्लींजिंग से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. मेकअप से लेकर ड्रेस तक ऐसे करें तैयारी

karvachauth 2022

नई-नवेली दुल्हनों और लड़कियों के लिए करवाचौथ में पीले, हरे, लाल रंगों के साथ ही एथनिक लुक का खास महत्व होता है. ऐसे में कैसा हो आपका मेकअप आइये जानते हैं एल्प्स अकेडमी और ब्यूटी क्लिनिक की फाउंडर डायरेक्टर डौक्टर भारती तनेजा से…

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें-

Top 10 Festival Tips In Hindi: टॉप 10 फेस्टिवल टिप्स हिंदी में

Top 10 Monsoon Homecare Tips In Hindi: मौनसून में होमकेयर से जुडी खबरें हिंदी में

Top 10 Raksha Bandhan Fashion Tips In Hindi: राखी पर फैशन के टॉप 10 बेस्ट टिप्स हिंदी में

गरबा 2022: ट्राय करें परफेक्ट गरबा आउटफिट

फेमस ब्रांड में इस बार गरबा में जरी की कढ़ाई की ड्रेसेस ने वापसी की है. हालांकि जरदोजी कढ़ाई पहले से ही चलन में है.  यह देखकर खुशी होती है कि भारत में  नवीनतम फैशन ट्रेंड को सभी भारतीय ना केवल फौलो कर रहे हैं  बल्कि देश के समृद्ध विरासत का प्रतीक व भूली जा चुकी शिल्प के पुनरुद्धार पर काम कर रहे हैं.

1. क्लासिक लहंगा

त्यौहारों का मौसम चल रहा है. हर महिला ऐसे खास मौकों पर अपनी खूबसूरती का परचम लहराना चाहती है. लहंगा उन भारतीय  पहनावों में से एक है जो सबसे अधिक पसंद किया जाता है. क्योंकि यह भारी कढ़ाई और मोतियों, रूपांकनों और सेक्विन जैसे काम से सुशोभित है. जिगर ब्रांड ने हल्के रंगों के साथ भारी सेक्विन और जरी वर्क वाले लहंगे के साथ ट्रेंडिंग दिखने के लिए पेस्टल कलर्स पर हल्के गोटा पट्टी दुपट्टे का टच दिया है. दूसरी तरफ रफल्स जैसे ट्रेंडिंग फीचर्स के साथ प्लेन लहंगे की शुरुआत की हैं. जिसमें  मिरर वर्क काम  हैं. तो हो जाइए गरबा और डांडिया के लिए तैयार.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

2. मौडिश इजी शरारा

क्या आप चूड़ीदार पजामी यह सलवार से बोर हो गए हैं? तो आप एक नया प्रयोग करके देखिए! कुर्ते को फ्लेयर्ड प्लाजो और घेर वाले शरारा के साथ पहने . आप शॉर्ट कुर्ते और हाई या लो असिमिट्रिकल कुर्ता या लोंग या शौर्ट कुर्ता और शरारा भी पहन सकते हैं. इस फेस्टिव सीजन के लिए शरारा भी यूनिक लुक देते हैं .जरदोजी शॉर्ट कुर्ता, फ्लेयर्ड गोटा पत्ती के साथ मौडर्न ट्विस्ट तो देता ही है, आपको बहुत कूल और कंफर्टेबल भी रहेगा.  गरबा के दिनों में शरारा बहुत ही आरामदायक और बहुत ही खूबसूरत लुक के लिए बेहतरीन ड्रेस है.

3. एवरग्रीन अनारकली

अनारकली सूट किस को नहीं पसंद होगा? हर राजकुमारी के लिए एक बहुत ही प्यारी सी ड्रेस .अगर ढंग से पहना जाए तो हर महिला भी किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेगी . यह वह पारंपरिक परिधान है जो आकर्षक फैशनेबल लुक के साथ आरामदायक भी है. बस ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप और हेयर स्टाइल करें! प्यारे प्यारे कानों में झुमके लटकाए है और आप लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तैयार हैं.

4. एलीगेंट फ्यूजन साड़ी

भारतीय परिधानों का एक अहम हिस्सा है साड़ी .हम ने बचपन से खास मौके पर महिलाओं को साड़ी पहने हुए देखा है. पश्चात्य फैशन को अपनाने के बाद भी आज साड़ी हर किसी की मनपसंद परिधान है. हल्के और सस्ते कपड़े  जैसे सूती सिल्क आर्ट सिल्क फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है. एथेनिक फैशन जिनमें साड़ियों का चलन है उनके लिए सिल्क की साड़ी सेल्फ प्रिंट के साथ बेस्ट है. साड़ी सभी महिलाओं और युवतियों का एक बहुत ही पसंदीदा और फैशनेबल परिधान है जोकि किसी भी प्रकार के डांस में आरामदायक है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

5. बोहो चिक धोती पैंट्स

ट्रेडिशनल साड़ियों और लहंगो के फैशन को कोई नहीं हरा सकता लेकिन इन सब ट्रेंड्स में थोड़ा बहुत बदलाव के साथ पहनने से और भी ट्रेडिशनल और फैशनेबल लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है एक नया ट्रेंड धोती पेंट का चलन आया है बांधने में ऐसी पहनने में इजी जिस पर ऊपर से क्रौप टौप या उबर चेक कुर्ता पहना जाता है. यह फैशन ट्रेंड धीरे-धीरे बहुत ज्यादा पौपुलर हो रहा है उन सभी महिलाओं के लिए जो बहुत खूबसूरत और गौर्जियस दिखना चाहती हैं, धोती पैंट साथ में स्ट्रेट कुर्ता या पेप्लम टौप, क्रौप टौप या फिर जैकेट बहुत ही फबेगी .

6. पारंपरिक गाउन

गाउन  पश्चात्य फैशन को प्रस्तुत करते हैं.इस पाश्चात्य फैशन को थोड़ा भारतीयता के टच के साथ हम मार्केट में लेकर आए हैं. इसमें वेस्टर्न फ्यूजन ,इंडियन ट्रेन्ड, जरदोजी, सिकिवल्स, गोटा पत्ती का सम्मिश्रण है. भारतीय परिधानों का मौडर्नाइजेशन है यह.

7. प्लाजो सूट

शौर्ट कुर्ती और प्लाजो, शरारा और गरारा आज के सबसे आरामदायक परिधानों में से हैं .लाइट प्लाजो के साथ यदि हेवी दुपट्टा कैरी किया जाए तो यह और भी आकर्षक लगता है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ड्रेस खरीदते समय न भूले ये 8 बातें

Wedding Season: एथनिक वियर के साथ हो जाएं तैयार

देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस बार यह शादी सीजन बहुत खास होने वाला है क्योंकि पिछले डेढ़ साल में कोविड के चलते शादिया बहुत कम हुई या सिमित लोगो की उपस्तिथि में हुई. भारत की शादियों में ड्रेसिंग एक दिलचस्प माइनफील्ड की खोज जैसा दिखता है-और हर कोई हमेशा कुछ नया और अलग ढूंढ़ने की कोशिश करता हैं. हम वास्तव में ऐसे आउटफिट चाहते हैं जो जो शादी में होने वाले हर प्रोग्राम के हिसाब से थीम में बैठे और आपको सुन्दर व आकर्षक भी दिखने में मदद करे.

यदि आप सोच रहे हैं कि इस खुशी के मौसम में क्या पहनना है, तो जयपुरकुर्ती डॉट कॉम के चेयरमैन और एमडी अनुज मुंद्रा के कुछ सुझावों पर एक नज़र डालें, ताकि आप इस शादी के मौसम में भीड़ से थोड़ा अलग व एलिगेंट दिख सकें –

सिल्क और फेस्टिवल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो इस सीजन में शरारा और घरारे जरूर ट्राई करें. अगर आप इस बार सबकी तरह साड़ी और लहंगा नहीं पहनना चाहते है तो स्पार्कलिंग कपड़े सबसे अच्छा विकल्प है. आपको आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए, चारों ओर बुने हुए सेक्विन के साथ शरारा और घरारा सेट और साथ में हैवी-वर्क डिजाइनर दुपट्टा हैप्पी लुक को पूरा करने के लिए बेस्ट है.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

अगर क्या पहनना है ये समझ ही आया तो अंडरकरंट और बेसिक टोन के लिए जाएं जो हमेशा पहनने के लिए बेस्ट हैं और ला मोड एक्सप्रेशन प्रदान करता हैं. सेलिब्रेशन के समय के लिए पैंट के साथ हल्का शेड का कुर्ता सबसे बेहतरीन विकल्प है. इसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ कॉम्बिनेशन में पहना जा सकता हैं.

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि कम डिज़ाइन ज्यादा सुन्दर लगती है, तो पलाज़ो सेट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. उन लोगों के लिए जिन्हें एक बेसिक और सिंपल लुक रखना चाहते है, पलाज़ो सेट उनके लिए सही पसंद है और यह आवश्यकता को पूरा करेगा.

बॉटनिकल प्रिंट लगातार आपको फन और लाइवली लुक देते हैं. सिंपल गो-टू-लुक से लेकर फेट्सिब्वे सेलिब्रेशन तक, फ़्लुटरी बॉटनिकल सलवार सूट में आसान और एलिगेंट तालमेल होता है. फ्लावर आउटफिट को प्रो लुक देने के लिए झुमका और ट्रेडिशनल स्टड के साथ अपने करें.

शादी के इस सीजन में अनारकली जरूर पहनें. अनारकली हमेशा से पसंदीदा पहनावा है, जो इस मौसम में सुन्दर, एलिगेंट और क्लासी दिखेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

शादी के सीजन में सबसे ज़रूरी कपडे होते है और यही अधिक समय भी लेते है इस लिए मॉडर्न ट्रेंड के हिसाब से कपड़े पसंद करना आपकी चिंता को आसानी से खत्म कर देगा. शादी के मौसम में उत्सव की पोशाक सबसे बुनियादी चिंता है और हम समग्र रूप से आपकी अलमारी पर जोर देने के लिए तैयार हैं. शानदार कंटेम्परेरी ड्रेसेस से लेकर बेसिक स्टाइलिश कुर्ते तक सिर्फ इस पसंद की बेसिक शुरुवात है, एलेगेंट लुक बेस्ट एथिक वियर के कॉम्बिनेशन के साथ ही आता है. सबसे महत्वपूर्ण बात, याद रखें कि इस शादी के मौसम में एलेगन्स और ‘लेस इज़ मोर’ आपके फैशन मंत्र होने चाहिए.

बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं नीता अंबानी, देखें फोटोज

भारत के सबसे अमीर फैमिली यानी अंबानी फैमिली अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. वहीं पिछले कुछ महीनों पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के दादा दादी बनने की खबर सोशलमीडिया पर छाई थी, जिसके साथ एक फोटो भी वायरल हुई थी. फोटो में मुकेश अंबानी अपने पोते के साथ नजर आ रहे थे. लेकिन आज हम मुकेश अंबानी की नही बल्कि उनकी वाइफ नीता अंबानी के बारे में बात करेंगे.  दरअसल, नीता अंबानी 57 साल की उम्र में भी बौलीवुड एक्ट्रेसेस को फैशन के मामले में टक्कर देती हुई नजर आती हैं. कोई शादी हो या पार्टी, हर ओकेजन में नीता अंबानी का फैशन धमाकेदार होता है. इसीलिए आज हम आपके नीता अंबानी के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.

1. हैवी कढ़ाई वाला लौंग सूट करें ट्राय

अगर आप किसी वेडिंग या पार्टी में सूट ट्राय करना चाहती हैं तो नीता अंबानी की तरह रेड कलर का सूट ट्राय करें, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया हो. आप इस सूट के साथ सिंपल ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं. इस सूट के साथ आपका लुक खूबसूरत दिखेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

ये भी पढ़ें- BIRTHDAY SPECIAL: हर दुल्हन के लिए परफेक्ट है दीपिका के ये वेडिंग लुक

2. राजस्थानी लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

वेडिंग सीजन में अगर आप लहंगे की तलाश कर रही हों तो नीता अंबनी की तरह राजस्थानी एम्ब्रौयडरी वाला लहंगा ट्राय करें. ऐसी एम्ब्रौयडरी वाले लहंगे आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे.

3. हैवी कारीगरी वाला लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

अगर आप अपनी उम्र से परे अपने लुक को सजाना चाहती हैं तो नीता अंबानी की ये हैवी कारीगरी वाला लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को ट्रैंडी और खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा.

4. गुजराती कढ़ाई वाला आउटफिट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी दिखाना चाहती हैं तो गुजराती प्रिंट वाले कपड़े ट्राय करें. ये आपके लुक को ट्रैंडी दिखाएगा.

ये भी पढ़ें- BIRTHDAY SPECIAL: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है दीपिका पादुकोण के ये लुक्स

5. लाइट कलर करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITA AMBANI FP (@nitaambani9)

अगर आप ब्राइट कलर नही पहनना चाहती तो नीता अंबानी का ये लाइट कलर वाला लहंगा ट्राय करें. पेस्टल शेड वाले कलर के साथ आपका लुक स्टाइलिश और फैशनेबल दिखेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें