कोविड 19 में बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इमरान हाशमी की ‘‘हरामी’’ एकमात्र भारतीय फिल्म

‘कोविड 19’के चलते ‘वेनिस’ से अलग इस वर्ष 21 से 30 अक्टूबर के बीच संपन्न होने वाला ‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’एक मात्र ऐसा फिल्म समारोह होगा, जो कि आनलाइन नही, बल्कि इस फिल्म समारोह के लिए चयनित, इमरान हाशमी के अभिनय से सजी एकमात्र भारतीय फिल्म‘हरामी’सहित सभी 194 फिल्मों को दर्षक सिनेमाघरों में जाकर देख सकेंगें.

‘इंडो अमरीकन प्रोडक्शन’’ की श्याम मदीराजू द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म‘‘हरामी’’को आधिकारिक तौर पर ‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020’’के मुख्य प्रतियोगिता खंड (न्यू होराइजन्स) का एक हिस्सा बनने के लिए चुना गया है. इस प्रतियोगिता में 9 देशों से चयनित ‘‘हरामी’’ एकमात्र भारतीय फिल्म है. ‘कोविड 19’के चलते ‘वेनिस’ से अलग इस वर्ष 21 से 30 अक्टूबर के बीच संपन्न होने वाला ‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’एक मात्र ऐसा फिल्म समारोह होगा, जो कि औनलाइन नही, बल्कि इस फिल्म समारोह के लिए चयनित, इमरान हाशमी के अभिनय से सजी एकमात्र भारतीय फिल्म ‘हरामी’सहित सभी 194 फिल्मों को दर्षक सिनेमाघरों में जाकर देख सकेंगें.

फिल्म ‘‘हरामी’’के फिल्मकार श्याम मदिराजू कहते हैं-‘‘फिल्म सर्जक के तौर पर जब मुझे पता चला कि हमारी फिल्म ‘हरामी’ को ‘बुसान फेस्टिवल’की मुख्य प्रतियोगिता खंड के लिए आमंत्रित किया गया है, तो मुझे खुशी के साथ गौरवान्वित होने का अहसास हुआ. कोरिया अभी फिल्म निर्माण ब्रह्मांड का केंद्र है, इसलिए यह उनके उत्सव का एक हिस्सा बनने के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. ”

ये भी पढ़ें- Ex-वाइफ सुजैन ने लिखा ‘अगर तुम छोड़ दोगे तो मैं रोऊंगी नहीं’, ऋतिक ने दिया ये जवाब

मुंबई में शूटिंग

वह आगे कहते हैं-‘‘‘‘मुंबई की गलियों और मलिन बस्तियों में बसी फिल्म ‘हरामी’ उम्मीद और छुटकारे की एक सार्वभौमिक कहानी है. इस फिल्म की पटकथा को अंतिम रूप देने में मुझे दो वर्ष का समय लगा और इस बीच मैने कई बार भारत की यात्राएं की और कई स्मारकों पर गया. सभी स्मारकीय चुनौतियों के बावजूद हमने अपनी फिल्म ‘हरामी’ को विक्टोरिया टर्मिनस, बॉम्बे सेंट्रल सहित कई रेलवे स्टेशनों पर फिल्माया. हमने भारतीय अभिनेता इमरान हाशमी के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय प्रतिभावान कलाकारों व 200 से अधिक कर्मचारियों के साथ मुंबई की धारावी की मलिन बस्ती व मोहम्मद अली रोड की भीड़ भरी सड़कों पर फिल्माया है. ‘‘

कथाः

अराजक और अथक मुंबई की जीवंत पृष्ठभूमि में यह सड़को पर पनप रहे युवा अपराध, टूटी नियति, प्रेम, प्रतिदान की बोल्ड कहानी है. .

इमरान हाशमी का चयनः

इमरान हाशमी के चयन की चर्चा करते हुए निर्देशक श्याम मदिराजू कहते हैं-‘‘इस पूरी यात्रा का सबसे प्रिय और प्रफुल्लित करने वाला हिस्सा फिल्म में सभी कलाकारों के साथ काम करना रहा. विशेश रूप से उन बच्चों के साथ षूटिंग करना, जिन्होने इससे पहले कभी अभिनय नहीं किया था. हमने कुछ बाल कलाकारों को तो धारावी की मलिन बस्ती से ही चुना. यह मेरे लिए जीवन भर का अनुभव था. हमने हमारी फिल्म में सागर भाई का किरदार निभाने के लिए इमरान हाशमी को चुना. यह चरित्र बहुत ही डिकेंसियन फेगिन है. वह पहले अंग्रेजी भाषा के शिक्षक थे, पर अब ‘भूमि माफिया’ व गिराह के मुखिया हैं. यह फिल्म का असली रहस्योद्घाटन है. भूमिका काफी जटिल और बारीक है. इस किरदार को निभाना इमरान हाशमी के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इस तरह का किरदार उन्होंने अब तक नहीं निभाया है. तो वहीं उनसे मेरे दिलो दिमाग में बैठे किरदार को निकलवाना मेरे लिए भी एक सच्ची चुनौती थी. ’’
ष्ष्याम मदिराजू ने पहली बार बौलीवुड और इमरान हाशमी के साथ काम किया है. वह कहते हैं-‘‘

‘बॉलीवुड में या इमरान के साथ मैंने पहले कभी काम नहीं किया था. इसलिए मेरे मन में कुछ चिंताएं भी थी. मगर मेरी सारी चिंताएँ उस वक्त गायब हो गईं, जब मैंने देखा कि इमरान ने अपनी भूमिका के लिए कितनी तैयारी की है. हमने कई रीडिंग सेशन और रिहर्सल के बारे में विस्तार से चर्चा की. उनके चरित्र के छोटे- छोटे तत्व, जैसे उनका बौली लैंगवेज, उनका उच्चारण, उनके बोलने का अंदाज, हिंदी के ऊपर अंग्रेजी का चुनाव और उनका अनोखा लुक जो हमने उनके लिए बनाया था. ”

इमरान हाशमी कहते हैं-‘‘सच कहूं तो लेखक व निर्देशक श्याम मदिराजू की पटकथा ने मुझे इस कदर आकर्षित किया कि मैंने बिना कुछ सोचे इस फिल्म के साथ जुड़ने के लिए हामी भर दी थी. पटकथा के विवरण के साथ उनका जुनून बहुत ही संक्रामक था. मैं तो श्याम मदिराजू और फिल्म‘हरामी’की पूरी टीम को प्रतिष्ठित ‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’के मुख्य प्रतियोगिता खंड का हिस्सा बनने के लिए बधाई देता हूं. यह उनकी सच्ची लगन का परिणाम है. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब हम इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के साथ साझा कर पाएंगे. ”

फिल्म के निर्माता प्रवेश सिंह राजपूत कहते हैं-‘‘फिल्म ‘हरामी’ एक बोल्ड और कलात्मक फिल्म है. लेकिन साथ ही इसमें फिल्म निर्माण की एक आधुनिक शैली है, जो भारत में दर्शकों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए अपील करेगी. यह भारत के युवाओं के लिए भी एक बहुत ही सामायिक फिल्म है. क्योंकि वह फिल्म उद्योग और राष्ट्र के हालात पर लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसमें अधिकांश बाल कलाकारों ने पहली बार अभिनय कर फिल्म को प्रामाणिक बनाने में योगदान दिया है. मुझे गर्व है कि इसका बुसान में प्रीमियर हो रहा है और मुझे और भी ज्यादा गर्व है कि मैंने श्याम मदिरजू के विजन को पर्दे पर लाने में मदद की. ”

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14 में नई एंट्री, ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘पुरानी गोपी बहू’ आएंगी नजर!

फिल्म के कार्यकारी निर्माता पाल फेग कहते हैं-‘‘मुझे ‘हरामी’ से प्यार है. मुझे लगता है कि यह सुंदर फिल्म निर्माण, मार्मिक कहानी और अद्भुत प्रदर्शन का सही मिश्रण है, जबकि सभी इसकी व्यावसायिक अपील पर कड़ी नजर रखते हैं. अद्भुत युवा नवागंतुक कलाकारों और बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी की गहरी प्रतिभाओं के बीच, फिल्म को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया जाता है और कुल लोगों को प्रभावित करता है. इसका अंततः उत्थान संदेश वास्तव में वही है, जो इन परेशान समयों में आवश्यक है, और श्याम मदिराजू के हृदय, भावना और तनाव के उत्कृष्ट संतुलन ने फिल्म को कुशलता से आगे बढ़ाया. मैं इस अद्भुत फिल्म का एक कार्यकारी निर्माता होने पर गौरवान्वित महूस कर रहा हूं. ’’

प्रवीश कुमार राजपूत और ब्रेंट मैडॉक निर्मित तथा ष्याम मदिराजू लिखित व निर्देषित इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता पॉल फेग और सनी खन्ना हैं. जबकि इसे अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं- इमरान हाशमी, रिजवान शेख, हर्ष राजेंद्र राणे, धनश्री पाटिल, दीक्षा निशा, आशुतोश गायकवाड़, स्टार लियू, सचिन पारिख, रोहन सूद, सुब्रत दत्ता व अन्य.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें